Apara Ekadashi 2024: अपरा एकादशी आज, भूलकर भी न करें ये गलतियां, भगवान विष्णु हो जाएंगे नाराज!
Apara Ekadashi 2024: आज अपरा एकादशी है. इस व्रत को रखने से भगवान विष्णु की कृपा और मोक्ष की प्राप्ति होती है. इस व्रत को करते समय कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए.
Apara Ekadashi 2024: आज 2 जून को अपरा एकादशी मनाई जा रही है. हिंदू धर्म में एकादशी का बहुत महत्व माना जाता है. एकादशी का व्रत करने वाले व्यक्ति के जीवन में धन और समृद्धि की कभी कमी नहीं होती है और उसे किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है. सभी एकादशियों में अपरा एकादशी बहुत फलदायी मानी जाती है.
अपरा एकादशी को अचला एकादशी (Achala Ekadashi 2024)भी कहा जाता है. यह हिंदू धर्म की प्रमुख एकादशियों में से एक है. इस व्रत में कई नियमों (Apara Ekadashi Niyam) का पालन किया जाता है. जानते हैं कि इस एकादशी में कौन सी गलती करने से बचना चाहिए.
अपरा एकादशी में भूलकर भी न करें ये गलतियां
- एकादशी के दिन देर तक नहीं सोते न रह जाएं. इस दिन प्रात:काल सुबह उठकर स्नान करके व्रत का संकल्प लेना चाहिए. इसके बाद विष्णु भगवान की पूजा-अर्चना करनी चाहिए.
- इस एकादशी में खान-पान का बहुत ध्यान रखा जाता है. जो लोग व्रत नहीं भी रख रहे हैं उन्हें भी एकादशी के दिन कुछ चीजें खाने से परहेज करना चाहिए.
- आज के दिन घर में झाड़ू लगाते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि चीटियों या छोटे-छोटे जीवों को कोई नुकसान न पहुंचे.
- आज के दिन लहसुन, प्याज, मसूर की दाल, गाजर, शलजम, गोभी, पालक जैसी चीजें नहीं खानी जाहिए. एकादशी और द्वादशी के दिन बैंगन खाना भी अशुभ होता है.
- इस दिन चावल का सेवन भी नहीं करना चाहिए. पौराणिक कथाओं के अनुसार जौ महर्षि मेधा के शरीर से उत्पन्न हुआ है. इसलिए एकादशी पर जौ का सेवन वर्जित माना जाता है. वहीं इस दिन सेम का सेवन करना भी हानिकारक माना गया है.
- एकादशी के दिन ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए. एकादशी के दिन दिन में सोना नहीं चाहिए. इस दिन मन को शांत रखते हुए किसी से भी वाद-विवाद करने से बचना चाहिए.
- एकादशी के दिन पेड़ से पत्ता नहीं तोड़ना चाहिए. इस दिन खुद से गिरा हुआ पत्ता ही इस्तेमाल में लाना चाहिए. एकादशी के दिन इस दिन बाल और नाखून काटने से बचना चाहिए.
- ब्राह्मण को भोजन कराए बिना और दक्षिणा दिए बिना एकादशी व्रत का पारण कभी नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से एकादशी व्रत का फल नहीं मिलता है.
ये भी पढ़ें
सही फैसले दिलाते हैं सफलता, जानें निर्णय लेने की क्षमता कैसे बढ़ाएं
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.