Aparajita Plant benefit: घर में यहां लगाएं 'धन की बेल', जैसे-जैसे बढ़ेगी मिलते जाएंगे ये 3 फायदे
Aparajita Plant benefit: अपराजिता सफेद और नीले रंग के फूल वाली होती है. जानते हैं इसके फायदे, किस दिन और कौन सी दिशा में इसे लगाएं
![Aparajita Plant benefit: घर में यहां लगाएं 'धन की बेल', जैसे-जैसे बढ़ेगी मिलते जाएंगे ये 3 फायदे Aparajita Plant vastu benefit and direction to keep vishnukanta plant bel at home Aparajita Plant benefit: घर में यहां लगाएं 'धन की बेल', जैसे-जैसे बढ़ेगी मिलते जाएंगे ये 3 फायदे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/30/2e8f02590409d689ae635600c312bccf_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aparajita Plant benefit: पेड़ पौधे न सिर्फ वातावरण को शुद्ध करते हैं बल्कि ये हमारे जीवन पर गहरा असर डालते हैं. शास्त्रों के अनुसार घर में कुछ पौधे लगाने से सकारात्मक ऊर्जा आती है साथ ही ये सुख-समृद्धि भी लेकर आते हैं. ऐसी ही एक पौधे की बेल है जिसे कृष्णकांता या विष्णुकांता भी कहा जाता है. अपराजिता सफेद और नीले रंग के फूल वाली होती है. नीले रंग के फूल भगवान विष्णु को बेहद प्रिय है. आइए जानते हैं इसके फायदे, किस दिन और कौन सी दिशा में इसे लगाएं
नीली अपराजिता के फायदे
- अपराजिता की बेल को 'धन की बेल' भी कहते हैं. शास्त्रों के अनुसार इसे घर में लगाने से धन का आगमन होता है. घर में इस पौधे को लगाने से मां लक्ष्मी का वास होता है. धन से यहां तात्पर्य ये है कि इसे घर में लगाने से धनवान बनने के लिए की गई मेहनत सफल होती है.
- मान्यता है कि नीली अपराजिता की बेल जैसे-जैसे बढ़ती है घर में संपन्नता आती है. पैसों से संबंधित समस्या खत्म होने लगती है साथ ही इसके बढ़ने से घर में सकारात्मक ऊर्जा भी बढ़ती है.
- शनिदेव की पूजा में नीली अपराजिता के फूल अर्पित करने से उनके अशुभ परिणामों से बचा जा सकता है. जिसकी कुंडली में साढ़े साती चल रही हो उन्हें शनिवार को इसके नीले फूल शनिदेव को चढ़ाना चाहिए. इससे कष्टों में राहत मिलेगी.
किस दिशा में लगाएं
नीली अपराजिता की बेल को घर में ईशान कोण में लगाएं यानी कि उत्तर या पूर्व दिशा में लगाने से शुभ परिणाम मिलते हैं क्योंकि इस दिशा में प्रभु का निवास होता है.
किस दिन लगाएं
विष्णुप्रिया होने के कारण कृष्णकांता यानी नीली अपराजिता की बेल को विष्णु जी को समर्पित दिन यानी गुरुवार या फिर मां लक्ष्मी का दिन यानी कि शुक्रवार को इसे लगाना बहुत लाभकारी माना गया है. ऐसा करने से ऐघर की सुख समृद्धि के लिए बहुत अच्छा हो सकता है.
July Born: जुलाई में जन्मे लोगों में होती है ये खास खूबी, पैसा खर्च करने के मामले में होते हैं ऐसे
Chanakya Niti: इन 3 चीजों से कभी संतुष्ट नहीं होता इंसान, इनका लालच कर देता है बर्बाद
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)