Hanuman Ji: सपने में हनुमान जी का दिखाई देना, इस बात का होता है संकेत, मंगलवार को करें ये काम
Hanuman Ji In Dream Meaning: 19 अक्टूब 2021 को मंगलवार का दिन है. ये दिन हनुमान जी को समर्पित है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में हनुमान जी को देखना जीवन किस बात का संकेत होता है, जानते हैं.
![Hanuman Ji: सपने में हनुमान जी का दिखाई देना, इस बात का होता है संकेत, मंगलवार को करें ये काम Appearance Of Hanuman Ji In Dream Sapne Mein Hanuman It Is Sign Do This Work On Tuesday Hanuman Ji: सपने में हनुमान जी का दिखाई देना, इस बात का होता है संकेत, मंगलवार को करें ये काम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/21/a97ce94f34bd5ea17d3521a1aac4e2d3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hanuman Ji: हनुमान जी को सपने में देखना जीवन में कुछ विशेष बातों का संकेत करते हैं. हनुमान जी को पूजा सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाली बताई हैं. इसीलिए हनुमान जी को संकट मोचक भी कहा जाता है. हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए मंगलवार का दिन उत्तम माना गया है. कल यानि 19 अक्टूबर 2021 को मंगलवार का दिन है. सपने में यदि आपको हनुमान जी दिखाई देते हैं तो मंगलवार के दिन ये कार्य अवश्य करना चाहिए.
हनुमान जी का बाल रूप
सपने में यदि हनुमान जी का बाल रूप दिखाई दे तो इसे शुभ संकेत के तौर माना जाता है. इस सपने का अर्थ ये होता है कि आने वाले दिनों में आपको आनंद की प्राप्ति होने वाली है. हनुमान जी का बालरूप इस बात का भी संकेत करता है कि आने वाले दिनों में आप किसी नई विद्या को सीख सकते हैं. लोगों का स्नेह प्राप्त होगा. सेहत भी बेहतर होगी.
सपने में हनुमान जी के पंच मुख को देखना
सपने में यदि में आपको हनुमान जी पंच मुखी रूप दिखाई दे तो ये इस बात का संकेत करता है कि आने वाले दिनों में हनुमान जी की विशेष कृपा आपको प्राप्त होने वाली है. किसी कार्य के पूर्ण होने का भी ये रूप संकेत देता है. पंचमुखी हनुमान जी का सपने में दिखाई देना अत्यंत शुभ माना गया है. इस रूप को देखने से बड़ी समस्या से या तो निजात मिलता है या फिर कोई बड़ा लाभ प्राप्त होता है. भगवान का ये रूप जीवन में उन्नति का भी इशारा करता है.
मंगलवार के उपाय
हनुमान जी यदि सपने में दिखाई दें तो मंगलवार को हनुमान की विशेष पूजा करनी चाहिए. सपने में यदि हनुमान जी दंड देते हुए दिखाई दें तो इसे गंभीरता से लेना चाहिए और क्षमा याचना करनी चाहिए. इस दिन हनुमान जी को चोला चढ़ाना चाहिए. जरूरतमंद व्यक्तियों को दान आदि देना चाहिए. इसके साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ भी करना चाहिए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)