भ्रम के कारक राहु-केतु और कर्मफलदाता शनि देव करने जा रहे हैं राशि परिवर्तन, इन राशियों को रहना होगा सावधान
April 2022 Calendar : अप्रैल के महीने में ग्रहों की चाल में बड़ा परिवर्तन होने जा रहा है, जो मेष, वृषभ, मिथुन सहित सभी 12 राशियों को प्रभावित करने जा रहा है.
Saturn Transit 2022, Rahu Ketu Transit 2022 : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राहु और केतु पाप ग्रह हैं. ये भ्रम फैलाने में माहिर हैं. वहीं शनि देव कर्मफलदाता है. ये तीनों ही ग्रह राशि परिवर्तन कर रहे हैं. इन ग्रहों का राशि परिवर्तन सभी राशियों को प्रभावित करेगा.
राहु और केतु का राशि परिवर्तन (Rahu Ketu Transit 2022)
पंचांग के अनुसार 12 अप्रैल 2022 को पाप ग्रह राहु और केतु का राशि परिवर्तन होने जा रहा है. वर्तमान समय में राहु वृषभ राशि और केतु वृश्चिक राशि में गोचर रहा है. 12 अप्रैल को राहु मेष राशि में परिवर्तन करेंगे तो केतु का गोचर तुला राशि में होने जा रहा है.
शनि राशि परिवर्तन 2022 (Saturn Transit 2022)
29 अप्रैल 2022 को शनि का राशि परिवर्तन होने जा रहा है. वर्तमान समय में शनि मकर राशि में विराजमान हैं. 29 अप्रैल को शनि मकर राशि में अपनी यात्रों को पूर्ण कर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. शनि का यह राशि परिवर्तन बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. राहु, केतु और शनि का राशि परिवर्तन इन राशियों के लिए कैसा रहेगा आइए जानते हैं राशिफल-
Astrology : पति के लिए लकी होती हैं इस अक्षर के नाम वाली लड़कियां, पति के दिल पर रखती हैं कब्जा
मेष राशि (Aries)- राहु का प्रवेश आपकी राशि में होने जा रहा है. राहु का राशि परिवर्तन आपकी समस्याओं में वृद्धि कर सकता है. इस दौरान आपको अपने क्रोध पर काबू रखना होगा. शत्रु हैं तो उनसे सावधान रहने की जरूरत है. राहु को पाप ग्रह माना गया है, राहु को छाया ग्रह भी कहा गया है. राहु का गोचर कुछ मामलों में भ्रम की स्थिति भी बना सकता है. इसलिए महत्वपूर्ण मामलों में सोच समझ कर ही निर्णय लें. झूठ बोलने से बचें.
तुला राशि (Libra)- 12 अप्रैल 2022 से पाप ग्रह केतु का गोचर आपकी राशि में होने जा रहा है. केतु का आपकी राशि में आकर बैठ जाना कुछ मामलों में चुनौतियां पैदा कर सकता है. कार्यों में बाधा का सामना करना पड़ सकता है, जीवनसाथी से संबंध प्रभावित हो सकते हैं. मानसिक तनाव की स्थिति भी बन सकती है. शोध कार्यों से जुड़े लोगों को अच्छे परिणाम प्राप्त हो सकते हैं. सेहत का ध्यान रखें. विदेश जाने का योग भी बन सकता है.
कुंभ राशि (Aquarius)- शनि का आपकी राशि में गोचर होने जा रहा है. कुंभ राशि के स्वामी शनि देव ही है. 29 अप्रैल 2022 को शनि अपनी ही राशि में आ रहे हैं. इसलिए ये गोचर आपके लिए कुछ मामलों में अच्छे परिणाम भी प्रदान कर सकते हैं. इस दौरान परिश्रम का फल प्राप्त हो सकता है. धन की बचत करें. कुछ नया करना चाहते हैं तो उसमें कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.