April 2022 : शनि की राशि कुंभ में युद्ध और रक्त के कारक मंगल का गोचर, इन राशि वालों को रखना होगा अपने क्रोध पर काबू
April 2022 , Mangal Gochar, Mars Transit 2022 : मंगल ग्रह को ज्योतिष शास्त्र में युद्ध, ऊर्जा, भूमि, साहस, रक्त का कारक माना गया है. अप्रैल में मंगल का राशि परिवर्तन हो रहा है. जानें राशिफल (Rashifal)
April 2022 , Mangal Gochar, Mars Transit 2022 : ज्योतिष शास्त्र में मंगल को एक महत्वपूर्ण ग्रह माना गया है. मंगल का जब भी राशि परिवर्तन होता है तो इसका प्रभाव मेष से लेकर मीन राशि तक के लोगों पर पड़ता है. अप्रैल 2022 में पहला राशि परिवर्तन मंगल का ही हो रहा है. विशेष बात ये है कि शनि की राशि कुंभ में मंगल का गोचर होने जा रहा है. जिस कारण ये विशेष माना जा रहा है.
मंगल राशि परिवर्तन 2022 (Mangal Gochar 2022)
पंचांग के अनुसार मंगल ग्रह 7 अप्रैल 2022 गुरुवार को दोपहर 2 बजकर 24 मिनट पर कुंभ राशि में प्रवेश करेगा. कुंभ राशि में मंगल ग्रह का गोचर 17 मई 2022 तक रहने वाला है. कुंभ राशि के बाद मंगल का मीन राशि में गोचर होगा. मंगल के इस राशि परिवर्तन का इन राशियों पर विशेष प्रभाव पड़ने जा रहा है, जानते हैं इन राशियों का राशिफल-
मेष राशि (Aries)- मंगल का राशि परिवर्तन मेष राशि वालों के लिए विशेष है. मंगल आपकी राशि के स्वामी हैं. मंगल का गोचर आपको जॉब और बिजनेस में विशेष सफलता दिलाने जा रहा है. इस दौरान जॉब में प्रमोशन की स्थिति बन सकती है. परिश्रम का फल प्राप्त होगा. लव रिलेशन में गलतफहमी की स्थिति बन सकती है. जिस कारण परेशानी उठानी पड़ सकती है. दांपत्य जीवन के लिए मंगल का गोचर अच्छा रहेगा. किसी प्रकार का मनमुटाव है तो वो दूर हो सकता है. गलत कामों से दूरी बनाकर रखें.
वृश्चिक राशि (Scorpio)- वृश्चिक राशि के स्वामी भी मंगल हैं. मंगल का राशि परिवर्तन आपके लिए भी महत्वपूर्ण है. मंगल का गोचर आपके स्वभाव में परिवर्तन करेगा. आपको अपने गुस्से पर काबू रखना होगा नहीं तो संबंध खराब हो सकते हैं और इसका परिणाम भी भुगतने पड़ सकते हैं. माता की सेहत का ध्यान रखें. ससुराल पक्ष के लोगों से विवाद और संबंध खराब न करें. जीवनसाथी की सलाह मुसीबत से निकालने में मददगार साबित हो सकती है.
कुंभ राशि (Aquarius)- कुंभ राशि में ही मंगल का गोचर होने जा रहा है. इसलिए सबसे अधिक प्रभाव इस गोचर का आपकी ही राशि पर पड़ने जा रहा है. इस दौरान आपके रूके हुए कार्य पूर्ण होंगे. ऊर्जा महसूस करेंगे. कार्यों को समय पर पूर्ण कर सकेंगे. लेकिन इस दौरान सेहत का विशेष ध्यान रखना होगा. खानपान में लापरवाही ठीक नहीं रहेगी. स्वच्छता के नियमों का पालन करना, कई रोगों से बचा सकती हैं. क्रोध के कारण मुसीबतों में पड़ सकते हैं. शत्रुओं से सावधान रहें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.