April horoscope 2022 : अप्रैल में इन राशि वालों को सेहत और धन को लेकर रहना होगा सावधान, जानें राशिफल
April horoscope 2022 : अप्रैल का महीना सभी राशियों के लिए विशेष है. नवरात्रि शुरू हो चुके हैं. ये माह धार्मिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है. जानते हैं इन राशियों का राशिफल (Rashifal).
April horoscope 2022 : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अप्रैल का महीना विशेष होने जा रहा है. इस माह में राहु-केतु और शनि का राशि परिवर्तन हो रहा है. इसके साथ ही अन्य महत्वपूर्ण ग्रह भी राशि परिवर्तन कर रहे है. अप्रैल का महीना इन राशियों के लिए कैसा रहेगा, आइए जानते हैं मासिक राशिफल.
मिथुन राशिफल (Gemini April 2022 Horoscope)- इस माह किसी विषय पर बहुत ज्यादा चिंतन आपको मानसिक तौर पर पीड़ित कर सकता है. ग्रहों की स्थितियों को समझते हुए खुद को रिफ्रेश रखें, इसके अतिरिक्त जो लोग किसी कंपटीशन की तैयारी कर रहे हैं, उनको भी प्रसन्नता के साथ रहना होगा. 10 तारीख के बाद से आपको बहुत ध्यान से काम करना है, क्योंकि एक छोटी सी चूक से बहुत बड़ा इशू बन सकता है. कारोबार में लोग प्रयास करेंगे की कैसे आपका फीडबैक खराब करें, और व्यापार को क्षति पहुंचाएं. काम के साथ- साथ अपनी सेहत पर भी ध्यान देना है, बहुत तनाव व ओवरलोड होने से आप बीमार पड़ सकते हैं. 10 तारीख के बाद से कीमती वस्तुओं पर पैनी निगाह रखें अपनी जो भी कीमती चीजें हैं उसको सजो कर रखें.
सिंह राशिफल (Leo April 2022 Horoscope)- माह के प्रारंभ के दिनों में किसी विरोधी के साथ कोई टकराव होने की आशंका है. कोई आप पर मुकदमा चल रहा है और इस माह उसकी पेस बंदी अच्छी करिएगा वकील से कांटेक्ट में रहिए क्योंकि थोड़ी सी भी लापरवाही पक्ष को कमजोर कर सकती है. भावनात्मक रूप से मजबूत रहना है. अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति के दम पर आपको बड़ी सफलता मिल सकती है. जॉब बदलना के लिए यह माह अनुकूल है. हेल्थ में महिलाओं को खास सजग रहना होगा. कैल्शियम व डी3 की कमी हो सकती है. माह मध्य में खानपान में सीजनी फल का सेवन अधिक करना चाहिए, स्प्राउट आदि खाना भी फायदेमंद साबित होगा. परिवार में धार्मिक कार्यक्रम की योजना बन सकती है. मेहमान का भी आगमन होगा, ऐसे में उनके आतिथ्य में कमी न हो इसका ध्यान रखना चाहिए. घर के बुजुर्गों के साथ समय व्यतीत करें, उनकी जरूरतों का भी ध्यान रखें.
तुला राशिफल (Libra April 2022 Horoscope)- तुला राशि वालों को तनाव से दूर रहते हुए शांति को महत्व देना होगा. कर्ज लेने से बचना होगा. अत्याधिक कर्ज या अनावश्यक कर्ज़ लेना ठीक नहीं रहेगा. नवरात्रि कन्याओं को रसीली और मीठी चीजें देनी चाहिए, नौकरी की तलाश करने वाले कमर कस लीजिए, जिनका जॉब के लिए इंटरव्यू है या पहली नौकरी ज्वाइन करने जा रहे हैं, उनको कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. व्यापार में नयापन लाने के लिए प्रचार प्रसार करना होगा. हेल्थ को लेकर लीवर के रोगियों को खानपान पर संयम रखने की आवश्यकता है. पेट को ठीक रखने के लिए संतुलित भोजन करना चाहिए. इम्यून सिस्टम कुछ कमजोर रहेगा इसलिए भीड़ भाड़ वाली जगहों पर आपको सावधानी बरतनी होगी. घर का माहौल यदि खराब हो तो शांत रहकर चीजों का ठीक करने का प्रयास करना होगा, यदि क्रोध किया तो बनती बात बिगड़ सकती है.
वृश्चिक राशिफल (Scorpio April 2022 Horoscope)- वृश्चिक राशि वालों को छोटी छोटी बातों को लेकर किसी से विवाद नहीं करना चाहिए. जो भी आपके बहुत निकट है उन पर बहुत क्रोध न करें. कॉन्फिडेंस लेवल कुछ कम रहेगा लेकिन चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. भविष्य को लेकर प्लान करना चाहिए और साथ ही धीमे-धीमे से आगे बढ़ना लाभकारी रहेगा. ऑफिस में अधिक कार्यभार आपके कंधों पर आ सकता है. व्यापार बढ़ाने लिए योजना बनानी चाहिए. बीमारियों में औषधि से ज्यादा व्यायाम काम करेगा क्योंकि जब आप व्यायाम करेंगे तो उसी से समाधान मिलेगा. पारिवारिक मामलों की बात करें तो अप्रैल माह संस्कार से भरा है पूजा पाठ अधिक रहेगी तो वहीं दूसरी ओर पूजा पाठ करने में मन भी लगेगा. किसी मित्र के साथ काफी लंबे समय से मुलाकात नहीं हुई हो तो उनसे मिलकर समय व्यतीत करना चाहिए.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Budh Ast 2022 : बुध ग्रह की बढ़ने जा रही है पॉवर, इन दो राशियों को होगा जबरदस्त लाभ
Saturn Transit 2022 : शनि 29 अप्रैल के बाद इन राशियों के लिए राहत तो इनके लिए बनने जा रहे हैं आफत