(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Leo Horoscope April 2023: अप्रैल के महीने में सिंह राशि वालों को ज्यादा प्रॉफेशनल होना पडे़गा, जानिए अपना मासिक राशिफल
Leo April Horoscope 2023: अप्रैल के महीने में सिंह राशि वालों को ज्यादा प्रॉफेशनल होना पडे़गा. नई जॉब के लिए पूरा प्रयास कर सकेंगें. जानते हैं सिंह राशि वालों के लिए मासिक राशिफल क्या कुछ लेकर आया है.
Leo Monthly Horoscope,April Monthly Horoscope 2023: अप्रेल माह में सिंह राशि वाले अपनी बिजनेस डेवलेपमेंट टीम को मजबूत करने के लिए कुछ अहम कदम उठा लेने में ही भलाई समझेंगे. इस महीने में आपको कुछ बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. मासिक राशिफल से जानते हैं कि अप्रेल का महीना आपके लिए विभिन्न क्षेत्रों में कैसा रहेगा.
व्यापार और धन-
-
इस पूरे महीने सप्तम भाव में शश योग रहेगा जिससे इस पूरे महीने सप्तम भाव में शश योग रहेगा जिससे आपका बिजनेस आइडिया आपके बिजनेस को प्रॉफिट की ओर ले जाएगा.
- बिजनेस के कारक बुध सप्तम भाव से 3-11 का सम्बध बनाऐगे जिससे अप्रेल में अपनी बिजनेस डेवलेपमेंट टीम को मजबूत करने के लिए कुछ अहम कदम उठा लेने में ही भलाई समझेंगे.
- मंगल-बुध का परिवर्तन योग बना होने से इस अप्रेल में बिजनेस पार्टनर के साथ परफेक्ट बॉन्डिंग बिजनेस को बूम दे सकती हैं.
जॉब और करियर-
-
06 अप्रैल शुक्र दशम भाव में मालव्य योग बनाऐगे जिससे ऑफिस में आपकी वर्किंग स्किल्स आपको चमत्कृत कर देने वाली खुशी दे सकती है.
-
14 अप्रैल से नवम भाव में सूर्य-राहु का ग्रहण दोष रहेगा जिससे ज्यादा प्रॉफेशनल होना आपके लिए नुकसानदायक भी साबित हो सकता है.
-
24,25,26 अप्रैल को एकादश भाव में चन्द्रमा-मंगल का लक्ष्मी योग रहेगा जिससे अनएम्प्लॉइड लोगों को अनुकूल और नई जॉब के लिए अपनी ओर से पूरा प्रयास कर सकेंगें.
पारिवारिक और प्रेम राशिफल-
-
बिजनेस के कारक बुध नवम भाव में राहु के साथ जड़त्व दोष बनाऐगे जिससे इस महीने में आपको रिलेशनशि में कुछ परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
-
06 अप्रैल से फेमिली लाइफ के कारक शुक्र दशम भाव में मालव्य योग बनाऐगे जिससे फेमिली लाइफ में परिवार के साथ खुशनुमा वक्त गुजार सकेंगे.
- इस पूरे महीने सप्तम भाव में शश योग रहेगा जिससे सिंगल्स को नया पार्टनर मिल सकता है और लाइफ में कुछ नए, अनदेखे, अनोखे एक्सपिरिएंसेज होंगे, जिनके बारे में आपने सोचा भी नहीं था.
शिक्षा राशिफल-
-
मंगल की सातवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से पर्सनैलिटी डेवलपमेंट के लिए स्टूडेंट्स हॉबी क्लासेस, पब्लिक स्पीकिंग कोर्सेज, कोचिंग या दूसरे ऑप्शंस पर ध्यान देंगे तो आगे भविष्य में जीत में रहेंगे.
-
22 अप्रैल से गुरू की नौवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से इस महीने मौका मिले तो आप अप्लाई जरूर करें, आपको स्कॉलरशिप या दूसरा बेनिफिट्स मिल सकते हैं.
-
22 अप्रैल से गुरू नवम भाव में राहु के साथ चाण्डाल दोष बनाऐगे जिससे कॉलेज स्टूडेंट्स के बेस्ट रिजल्ट के लिए रिवीजन जरूरी है नहीं तो कुछ नुकसान हो सकता है.
स्वास्थ्य राशिफल-
-
मंगल की आठवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से इस महीने घर में किसी को थकान, गिड्डीनेस, फैटी लिवर की शिकायत रह सकती है, उनके लिए तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें.
-
06 अप्रैल से शुक्र दशम भाव में मालव्य योग बनाऐगे जिससे फैमिली ट्रिप पर जाकर आप परिवार को खुशी दे सकते हैं.
उपाय-
06 अप्रैल हनुमान जयंती पर- बाल कांड का पाठ करके रोटी किसी गरीब को खिलाएं. ऐसा करने से जीवन में खुशहाली आती है. 22 अप्रैल अक्षय तृतीया परः- दो नारियल के सूखे गोले लें. उनको ऊपर से काटकर अनाज भर दें. इसके बाद गोलों को मौली से बांधकर एक गोला किसी गरीब या फिर मंदिर में रख दें. दूसरा गोले को अपने निवास स्थान के मंदिर में रख दें. साथ ही गरीब व्यक्ति को पीला फल दान में दें.
ये भी पढ़ें- Ram Navami 2023: राम नवमी पर इस विधि से करें राम लला की पूजा, जानें मुहूर्त, विधि और सामग्री
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.