Aquarius Yearly Horoscope 2023, Shani Dev: पंचांग के मुताबिक, शनि देव 17 जनवरी 2023 को मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. इससे आप पर शनि की साढ़ेसाती का मध्य यानी दूसरा चरण शुरू होगा. इस साल शनि आपने 12वें भाव से निकलकर लग्न भाव में गोचर करेंगे. शनि के लग्न भाव में गोचर करने से आपको सुखद परिणाम मिलेगा. बाकी अन्य ग्रहों का भी आप पर प्रभाव होगा. आइये जानें साल 2023 आपके लिए कैसा रहेगा?


कुंभ वार्षिक राशिफल 2023: जनवरी


शनि 17 जनवरी को आपके लग्न में गोचर करेंगे. आपके तीसरे भाव में विराजमान राहु पर शनि की दृष्टि होगी. ऐसे में कोई अति उत्साह में कोई गलत काम न करें. इस दौरान आपको यात्रा, व्यापार आदि में शनि देव लाभ प्रदान करेंगे. कार्य स्थल पर जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं. पत्नी की सेहत का ध्यान रखना होगा. वाक कुशलता से आपके कार्य हल होंगे. परिवार में कोई मांगलिक कार्य हो सकता है.


कुंभ वार्षिक राशिफल 2023: फरवरी


फरवरी में प्रेम संबंध बेहतर होंगे. आपकी लव लाइफ अच्छी रहेगी. किसी उम्रदराज महिला से सहयोग मिलेगा. निवेश के लिए समय ठीक रहेगा. वैवाहिक जीवन में उतार चढ़ाव रहेगा.


कुंभ वार्षिक राशिफल 2023: मार्च


मार्च माह आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगा. स्टूडेंट्स के लिए यह समय अच्छा परिणाम देगा. शेयर बाजार से मुनाफा मिलेगा. कारोबारी वर्ग को लाभ मिलेगा. किसी समुद्री यात्रा का योग है. किसी महिला की मदद से लाभ मिलेगा. राजनीति से जुड़े लोगों को सफलता मिलेगी.


कुंभ वार्षिक राशिफल 2023: अप्रैल


अप्रैल माह आपके लिए काफी अच्छा साबित होगा. वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा. वैवाहिक वार्ता सफल रहेगी. पारिवारिक सुख सुविधा पर धन खर्च होगा.


कुंभ वार्षिक राशिफल 2023: मई


कार्यस्थल पर काम की सराहना होगी. गुप्त शत्रु बढ़ेंगे. इनसे सावधान रहने की जरूरत है. इस दौरान वाद-विवाद से दूर ही रहे तो अच्छा है.


कुंभ वार्षिक राशिफल 2023: जून


इस माह में सेहत ख़राब हो सकता है. कार्य स्थल पर किसी महिला सहकर्मी से प्रेम हो सकता है. इसके कारण कुछ बदनामी भी हो सकती है. वाणी पर नियंत्रण रखें.


कुंभ वार्षिक राशिफल 2023: जुलाई


वैवाहिक जीवन में तनाव हो सकता है. भाग्य पर गुरु की कृपा रहेगी. साझेदारी में काम करने के लिए समय अनुचित है. व्यापार में कुछ कठिनाई आ सकती है. महिलायें धन के मामले में सावधान रहें. पुरानी संपत्ति को बेचने से लाभ होगा.


कुंभ वार्षिक राशिफल 2023: अगस्त


पिता की सेहत के प्रति चिंतित हो सकते हैं. मानसिक चिंता हो सकती है. वाहन से सावधान रहें. मीडिया, लेखन और जनसंचार से जुड़े लोगों के लिए यह समय बेहद अनुकूल है. शेयर में धन के निवेश से बचें.


कुंभ वार्षिक राशिफल 2023: सितंबर


विपरीत लिंग के प्रति आकर्षण होगा और उसे प्रपोज भी कर सकते हैं. इस दौरान किसी प्रकार की आर्थिक लेनदेन से बचें. ससुराल पक्ष से तनाव संभव है. शिक्षा, कर्मकांड और वेद पाठ से जुड़े लोगों को सम्मान प्राप्त होगा.


कुंभ वार्षिक राशिफल 2023: अक्टूबर


इस दौरान धन संचय में कठिनाई आयेगी. अनावश्यक खर्च बढ़ेंगे. नौकरी में उन्नति होगी. शत्रु खत्म होंगे. विदेश से लाभ संभव है. देवगुरु बृहस्पति शुभ फल देंगे.


कुंभ वार्षिक राशिफल 2023: नवंबर


इस दौरान लाभप्रद यात्रा के योग बनें हैं. इस दौरान कोई बड़ा प्रोजेक्ट लीड कर सकते हैं. उच्च अधिकारी आपसे खुश रहेंगे. दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा. स्वास्थ्य की समस्या हो सकती है. परायी स्त्री से बचें. पारिवारिक जीवन में कलह कर सकती है.


कुंभ वार्षिक राशिफल 2023: दिसंबर


परिवार की किसी महिला से बड़ा लाभ मिलेगा. वाहन खरीदने का सपना पूरा हो सकता है. स्टूडेंट्स को सरकारी नौकरी मिल सकती है. स्त्री जातक को व्यापार के लिए धन की प्राप्ति होगी. परिवार में मांगलिक कार्य हो सकता है.


यह भी पढ़ें 


Shukra Gochar 2022: शुक्र गोचर कल, मिथुन समेत ये 5 राशि वाले रहें अति सावधान


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.