Kumbh Horoscope Today 05 November: कुंभ राशिफल 5 नवंबर मंगलवार के दिन आपकी लाइफ में कुछ खास होने जा रहा है. कुंभ राशि के स्वामी शनि देव हैं. ज्योतिष ग्रंथों में शनि देव दास्य वृत्ति का कारक हैं.  आइए जानते हैं कि आज के दिन आपकी कुंभ राशि क्या कहती है.


कुंभ राशि जॉब राशिफल (Aquarius Job Horoscope)-

कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन ठीक-ठाक रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आज आपके दफ्तर में यदि मीटिंग होगी तो आप उसमें सावधान हो कर रहे हैं और पूछे जाए सवालों का ठीक से जवाब दे, अन्यथा, आपके बॉस आपसे नाराज हो सकते हैं और आपकी कार्यक्षमता पर शक कर सकते हैं.आप शांति के साथ बैठकर अपने भाई बहनों से बातचीत करने का प्रयास करें. यदि आपने कुछ समय पहले कोई लोन लिया हुआ था तो आज आप उसे चूकता करने में सक्षम रहेंगे, इससे आपको मानसिक रूप से बहुत अधिक हल्का लगेगा. 


कुंभ राशि हेल्थ राशिफल (Aquarius Health Horoscope)-


आपकी सेहत की बात करें तो आज आपके पैरों में दर्द और सूजन की समस्या बहुत अधिक हो सकती है, जिसके कारण परेशान हो सकते हैं.किसी प्रकार की कोई लापरवाही ना बरते, डॉक्टर को दिखा कर अपना इलाज अवश्य करवाये. 


कुंभ राशि बिजनेस राशिफल (Aquarius Business Horoscope)-


व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो सोने चांदी के व्यापारियों को आज समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है सोने चांदी के व्यापारी आज बिक्री को लेकर कुछ परेशान नजर आ सकते हैं.


कुंभ राशि यूथ राशिफल (Aquarius Youth Horoscope)-


युवा जातकों की बात करें तो युवा जातकों को आज मानसिक रूप से संतुलित होना बहुत अधिक आवश्यक है,  ऐसा न होने पर वह कोई गलत कार्य भी कर सकते हैं, जिसके परिणाम अच्छे ना हो, आज  आपके परिवार में अपने बड़े भाई बहनों के साथ किसी बात को लेकर कहा सुनी होने की आशंका है.


यह भी पढ़ें - नवंबर का महीना मेष से लेकर मीन राशि के लिए कैसा जाने वाला है, जानें नवंबर महीने का मासिक राशिफल


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.