Kumbh Rashifal Today, Aquarius Daily Horoscope 29 October 2022: कुंभ राशि वालों के लिए 29 अक्टूबर 2022, शनिवार का दिन फलदायक रहने वाला है. आइए जानते हैं राशिफल.
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है. आप अपने धन को किसी प्रॉपर्टी में निवेश करें, तो आपके लिए अच्छा रहने वाला है. भाई बहनों से चल रही अनबन को आपको लंबा खींचने से बचना होगा. आप उसे माफी मांग कर आप समाप्त करेंगे, जो लोग रोजगार की तलाश कर रहे हैं, उन्हें आज कोई अच्छा ऑफर आ सकता है, लेकिन उसमें उन्हें मन मुताबिक धन लाभ ना मिलने के कारण उनकी समस्या बनी रहेगी. बिजनेस कर रहे लोग आज अपनी योजनाओं को फिर से शुरू करके अच्छा मुनाफा कमाएंगे, लेकिन आपको किसी गलती से आपको सबक लेना होगा.
आपको आज किसी मित्र की सेहत की चिंता सता सकती है, जिनके लिए आप कुछ रुपयो का इंतजाम भी कर सकते हैं. व्यापार में भविष्य के लिए धन लगाए, तो आपके लिए बेहतर रहेगा. आप आज अपने घर किसी नए वाहन को लेकर आ सकते हैं. .परिवार में किसी पूजा पाठ व भजन, कीर्तन, आदि का आयोजन हो सकता है. पिताजी को आज कोई आंखों से संबंधित समस्या हो सकती है, जिसमें आपको लापरवाही बिल्कुल नहीं बरतनी है. प्रेम जीवन जी रहे लोगों की बात करें, तो आज का दिन आपका अच्छा रहेगा. आपको आपके प्रेमी आज कहीं रोमांटिक डिनर लेकर जा सकते हैं, जहां आप एक दूसरे को अपने दिल की बात कहते हुए नजर आने वाले हैं.
ये भी पढ़ेंं
मेष राशि से कन्या राशि तक के लोगों के लिए कैसे रहेंगे आने वाले सात दिन, जानें साप्ताहिक राशिफल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.