Aquarius Monthly Horoscope January 2023: कुंभ राशि के वालों के लिए जनवरी का महीना कैसा रहेगा? आइये जानें इस महीने में कुंभ राशि वालों के पारिवारिक, आर्थिक, करियर, शिक्षा, प्रेम तथा स्वास्थ्य से जुड़ी सारी जानकारियां पंडित सुरेश श्रीमाली से.
धन और व्यापार (Business & Wealth)
- राहु की पांचवीं व मंगल की चौथी दृष्टि सप्तम भाव पर होने से जनवरी में आप की कोई बिजनेस डील पक्की हो सकती है.
- 1,2,19,20,28,29 जनवरी को चन्द्रमा का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा. हालांकि इस माह में कोई निवेश करने से पहले खूब सोच लें.
- 13 जनवरी तक एकादश भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे इस महीने आपके द्वारा अपनाए गए कुछ नए तरीके आपके व्यापार को बाजार में चमका सकते हैं.
- 17 जनवरी से आपकी राशि में शनि शश योग बनाएंगे जिससे इस माह में व्यापर से आपके लाभ में वृद्धि होने की भरपूर संभावनाएं हैं.
करियर और नौकरी (Job & Profession)
- मंगल की सातवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से जनवरी में अपने जॉब को छोड़ने जैसे विचारों को दिमाग से दूर रखेंगे तो बढ़िया रहेगा.
- 13 जनवरी तक एकादश भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे उच्चाधिकारियों के साथ आपका अच्छा सामंजस्य देखा जा सकता है.
- 8,9,25,26,27 जनवरी को चन्द्रमा का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को अपनी कार्यशैली को विकसित और अलग बनाने की ज़रूरत महसूस होगी.
- 17 जनवरी से शनि की दशवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से नौकरी में ट्रांसफर लेना फा़यदेमंद साबित हो भी सकता है और नहीं भी हो सकता है.
पारिवारिक लाइफ, लव लाइफ और रिलेशनशिप (Family Life, love Life & relationship)
- राहु की पांचवीं व मंगल की चौथी दृष्टि सप्तम भाव पर होने से जनवरी के महीने में भाई-बहन के रिश्ते में मजबूती आएगी.
- 1,2,19,20,28,29 जनवरी को चन्द्रमा का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे पारिवारिक जीवन में सभी रिश्तों में पारदर्शिता रखना आपका परम ध्येय रहेगा.
- 22 जनवरी से शुक्र की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से इस महीने में आपकी लव लाइफ मौज-मस्ती वाली रहेगी.
स्टूडेंट्स और शिक्षक (Students & learners)
- 13 जनवरी तक सूर्य की सातवीं व केतु की नौवीं दृष्टि पंचम भाव पर होना प्रतियोगी छात्रों के लिए असरदार और सफलतादायक साबित होगा.
- शिक्षा कारक गुरू का पंचम भाव से 4-10 का सम्बध रहेगा जिससे छात्र और शिक्षक को अपने लक्ष्य को भेदने के लिए सुख सुविधा प्राप्त हो जाएगी.
- 15,16,23,24 जनवरी को चन्द्रमा का पंचम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे जॉब के लिए जो परीक्षा की तैयारी में लगे हुए हैं वे इस महीने होने वाली किसी परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे.
स्वास्थ्य और यात्रा (Health & Travel)
- गुरू की सातवीं दृष्टि अष्टम भाव पर होने से व्यापार सम्बन्धित यात्रा इस महीने सामान्य ही रहेगी .
- 17,18,25,26,27 जनवरी को चन्द्रमा का षष्ठ भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे परिवार में किसी की सेहत का खास ख्याल रखना आपका प्रथम उद्देश्य यह सकता है.
यह भी पढ़ें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.