Aquarius Monthly Career Horoscope 2023: कुंभ राशि वालों के 5वें हाउस स्वामी चन्द्रमा 1, 2, 8, 9, 22, 23 और 28, 29 तारीख को गुरू के साथ गजकेसरी योग बना रहे. आपको न्यू जॉब और वर्क प्लेस पर विशेष मौका मिलेगा. 10वें स्वामी मंगल का सूर्य के साथ पराक्रम सुयोग 9वें हाउस में आपके लक फेक्टर को मजबूत करेगा. मीडिया, जर्नलिज्म, राइटिंग, ब्रॉडकास्टिंग और ट्रांसपोर्ट और टूयरिज्म इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के फील्ड में इस महीने जॉब क्रिएट होगी और कम्युनिकेशन स्किल पर कमांड रखने वाले बेरोजगार लोगों को जॉब मिलेगी. जॉब पोर्टल पर रजिस्टेशन करवाना चाहिए. नए प्रोफेशनल और अनस्किल्ड पर्सन को होटल और टूयरिज्म सेक्टर में जॉब तलाशनी चाहिए.
मेट्रो शहरों में छोटे शहरों के आई.टी. कम्पनी में काम करने वाले वर्किंग प्रोफेशनल्स से परेशान हो सकते है. 18 अक्टूबर से आपके 9वें हाउस स्वामी शुक्र और 7वें हाउस स्वामी सूर्य में राशि परिवर्तन आपकी जॉब में प्रमोशन और ट्रांसफर करवा सकता है. सैलेरी इंक्रीमेंट और बोनस के साथ एम्प्लॉइज ऑफ द ईयर का सर्टिफिकेट मिल सकता है. ऑफिस और कम्पनी वर्क के लिए आपको ट्रैवल करना पड़ सकता है. ऑफिस पॉलिटिक्स और साथ काम करने वाले लोगों की नेगेटिव माउथ पब्लिसिटी आपको परेशान कर सकती है. स्क्रिप्ट राइटिंग और कंटेंट क्रिएटर जैस वर्क आप स्टडी के साथ पार्ट टाइम कर सकते है.
तीसरे हाउस से गुरू-राहु की 5वीं दृष्टि और पहले हाउस से शनि की सातवीं दृष्टि आपके 7वें हाउस को प्रभावित कर रही है. लॉ और मैनेजमेंट ग्रेज्युएट्स और आई.आई.टी., आई.आई.एम. और एन.आई.टी. से पास आउट प्रोफेशनल्स एम.एन.सी. में बड़ा पैकेज हासिल कर सकते है. घर से दूर ट्रांसफर आपको जॉब चैजे करने को प्रेरित करेगी न्यू स्टार्ट अप्स के ओपन करने के लिए सेलेरी सेविंग कर सकते है. इनोवेटिव आइडियाज और छोटे काम से आप वर्क एफिसिएंसी और प्रोडक्टिविटी बढ़ाकर टाइम मैनेजमेंट को इम्पू्रव कर सकते है.
तीसरे हाउस में राहु-गुरू की युति और 9वें हाउस में मंगल-सूर्य,बुध-केतु की युति आपको जॉब और प्रोफेशनल में ग्रोथ देगी लेकिन मल्टीपल टाइम आपकी जॉब और वर्क प्लेस चेंज हो सकता है. आपकी कम्पनी में बॉस के साथ मीटिंग हो सकती है. आपकी सेलेरी इंक्रीमेंट और जिम्मेदारी में बढ़ोतरी हो सकती है. जॉब में प्रमोशन और प्रोग्रेस आपको फाइनेंशियल स्टेबिलिटी दे सकती है. जिससे सोसायटी में फेम और रेपुटेशन बढ़ सकती हैं. वर्किंग प्रोफेशनल्स को कार लोन, होम लॉन की ई.एम.आई. आपको चिंतित कर सकती है.
ये भी पढ़ें: Garuda Purana: प्रेत योनि में कब होता है आत्मा का प्रवेश, गरुड़ पुराण में जानें प्रेत योनि का रहस्य
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.