Aquarius Monthly Horoscope 01 to 30 April : कुंभ राशि वालों का अद्भुत कॉन्फिडेंस बढ़ा सकता है आर्थिक ग्राफ
Aquarius Monthly Horoscope : कुंभ राशि वालों के लिए यह माह 1 अप्रैल 2022 कैसा रहेगा, आइए जानते हैं कुंभ राशि का मासिक राशिफल
![Aquarius Monthly Horoscope 01 to 30 April : कुंभ राशि वालों का अद्भुत कॉन्फिडेंस बढ़ा सकता है आर्थिक ग्राफ Aquarius Monthly Horoscope Amazing confidence can increase the economic graph Aquarius Monthly Horoscope 01 to 30 April : कुंभ राशि वालों का अद्भुत कॉन्फिडेंस बढ़ा सकता है आर्थिक ग्राफ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/01/6e5f7099fb0ae56cc6ac591d14861c7f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aquarius Monthly Horoscope : कुंभ राशि वालों को इस माह मानसिक रूप से पॉजिटिव रहना है, यदि कोई चीज नेगेटिव हुई है तो उसकी गहराइयों में नहीं जाना चाहिए जिससे की आप उदास हो जाए डिप्रैस में आ जाए. माह मध्य में कोई शुभ सूचना मिल सकती है. ग्रहों की बात करें तो बेवजह की बातों में दिमाग खराब होगा. अपनी वाणी को कंट्रोल करके रखें क्योंकि न चाहते हुए भी आप के मुख से अग्नि वर्षा हो सकती है. 20 अप्रैल के बाद से ग्रहों का सकारात्मक प्रभाव आपके भीतर एक अद्भुत कॉन्फिडेंस को पैदा कर सकता है जो की आर्थिक लाभ के लिए बेहतर साबित होगा. पिछले कई महीनों से जो तनाव था उससे मुक्ति मिलने वाली है. यदि आपको ऐसा लगता है कि कुछ अध्ययन करना चाहिए तो अवश्य इस ओर बढ़े, और इस नवरात्रि में श्रीगणेश कर दें.
आर्थिक एवं करियर- इस माह रूटीन वर्क अधिक रहेगा ऐसे में बहुत न कुछ ज्यादा पॉजिटिव होगा और न बहुत नेगेटिव. कार्यस्थल में विवाद होने पर अनावश्यक रूप से किसी को कुछ नहीं कहना चाहिए, तो वहीं दूसरी ओर अधीनस्थों की गलती पर पर्सनल अटैक न करें. व्यवहारिक रूप से सिस्टम में रह कर बातचीत करनी है. कार्य में जल्दबाजी आपको बेवजह परेशान कर सकती है. विदेश में नौकरी करने वालों के लिए समय गोल्डन चल रहा है, प्रमोशन के साथ मनचाहा स्थानांतरण प्राप्त करेंगे. व्यापारिक वर्ग के लिए थोड़ी सी अपमानजन जैसी स्थिति बन रही है, इसलिए यह माह विशेष ध्यान रखें की किसी का आपके द्वारा अपमान न हो, अन्यथा आपको पलट कर वह भी जवाब दे सकता है. जमीन से संबंधित कारोबारी सौदे के समय चौकन्ना रहें, और पैसे का लेन-देन पुख्ता रखें.
स्वास्थ्य- इस बार स्वास्थ्य को लेकर मन बहुत अच्छा रहेगा, छोटी-छोटी बातों में गिल्टी रोगों को जन्म देने वाला होगा क्योंकि मन की अफसोस गिल्टी यानी गांठ को जन्म दे सकती है. टीवी के रोगियों को दवा प्रॉपर लेनी है, साथ ही आहार भी अच्छा लेना है. जिनको बहुत लंबे समय से खांसी आ रही है या फिर सांस लेने में दिक्कतें है उनको डॉक्टर से अवश्य संपर्क करना चाहिए. कोई भी काम करते समय आपको अपने हाथ का ध्यान रखना है, क्योंकि 8 अप्रैल तक हाथ में कुछ चोट लगने की आशंका है, जिसमें की विशेष कर बाएं हाथ का ख्याल रखना होगा. कब्ज से संबंधित दिक्कतों को इस बार नजरअंदाज न करें.
परिवार एवं समाज- इस माह गुरुओं का सम्मान करने से घर में शांति बनी रहेगी. नवरात्रि के अवसर पर कन्याओं को भोजन कराएं और किसी सिद्ध पीठ की यात्रा करें. पुराने मित्रों के साथ मुलाकात हो सकती है. पिता के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा लेकिन पिता के करियर में भी उनको उन्नति प्राप्त होगी. यदि संपत्ति को लेकर किसी पारिवारिक सदस्य के साथ कोई मुकदमा या विवाद चल रहा है तो उसको यथासंभव सुलह करते हुए निपटाना चाहिए. घर परिवार में स्थिति सामान्य रहेगी लेकिन छोटे-भाई बहनों से संबंधित कुछ चिंताएं हो सकती हैं. घर की सजावट पर इस माह अधिक खर्च होता नजर आ रहा है.
सिंह राशि वालों के लिए कैसा रहेगा नया साल, यहां जानें वार्षिक राशिफल
कर्क राशि वालों के लिए कैसा रहेगा नया साल, यहां जानें वार्षिक राशिफल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)