एक्सप्लोरर
Advertisement
Aquarius Monthly Horoscope December 2022: कुंभ राशि वालों को मिल सकता है आगे बढ़ने का बड़ा मौका, जानें मासिक राशिफल
Kumbh Masik Rashifal in Hindi: कुंभ राशि वालों के लिए दिसंबर 2022 का महीना कैसे रहने वाला है? आइए जानते हैं इस महीने का मासिक राशिफल (Aquarius Monthly Horoscope December 2022).
Aquarius Monthly Horoscope,December Monthly Horoscope 2022: कुंभ राशि वालों के लिए दिसंबर का महीना बेहद खास होने जा रहा है. दिसंबर का महीना धन, जॉब, लव लाइफ, बिजनेस, सेहत आदि के लिए कैसा रहेगा? इस महीने ग्रहों की चाल आपकी राशि पर क्या प्रभाव डालने जा रही हैं आइए जानते हैं दिसंबर महीने का राशिफल (December 2022 Rashifal).
आर्थिक राशिफल
- 4,5,6,23,24,31 दिसम्बर को चन्द्रमा सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे बिजनेस को अब सफलता हाथ लगने लगेगी.
- 2,3,29,30 दिसम्बर को द्वितीय भाव में चन्द्रमा-गुरू का गजकेसरी योग रहेगा जिससे आय के सोर्स बढे़गे जिस कारण आपका आत्मविश्वास बढेगा व बिजनेस माइंडसेट में ग्रोथ होगी.
- राहु की पाचवीं व मंगल की चैथी दृष्टि सप्तम भाव पर होने से किसी भी नए बिजनेस में बिना सोचे समझे पैसा निवेश ना करे क्योंकि नुकसान होने की संभावना प्रबल है.
- 02 से 27 दिसम्बर तक बिजनस के कारक बुध का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे पार्टनरship में किया गया बिजनेस आपको सफलता देगा व आपकी बिजनेस unit में इजाफा होगा.
जॉब और करियर
- 2,3,11,12,13,29,30 दिसम्बर को चन्द्रमा का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे इस माह आपकी प्रोफेशनल ग्रोथ संभव है, आप अपने बॉस से अच्छे संबंध बना कर रखे.
- 16 से 27 दिसम्बर तक एकादश भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे आपकी अभिनव सोच, आपको वर्क स्पेस पर मान व सम्मान दिलाएंगी.
- मंगल की सातवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से कंपनी आपको ट्रैनिंग व सेमीनर के लिए भेज सकती है आप इसके लिए तैयार रहे क्योंकि ये आपके करियर ग्रोथ के लिए भी अच्छा है.
- गुरू की नौवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से प्रोफेशनल लाइफ में आपको नेम व फेम मिलेगा, जो आपके लिए पॉजिटिव न्यूज लेकर आएगा.
लव लाइफ
- 4,5,6,23,24,31 दिसम्बर को चन्द्रमा सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे फैमली लाइफ व लव लाइफ के हिसाब से ये महीना आपके लिए बहुत ही यादगार होने वाला है.
- 5 से 27 दिसम्बर तक एकादश भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे परिवार में खुशी का माहौल बनेगा, घर का माहौल भी बहुत शानदार होगा.
- 2,3,25,26,29,30 दिसम्बर को चन्द्रमा का सप्तम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे आपके पिता के साथ आपके मनमुटाव हो सकते है इसलिए आप अपने शब्दों पर कंट्रोल रखे.
शिक्षा राशिफल
- 1,19,20,27,28 दिसम्बर को चन्द्रमा का पंचम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे विद्यार्थियों अपनी पढ़ाई पर फोकस कर पाएंगे.
- शिक्षा कारक गुरू का पंचम भाव से 4-10 का सम्बध रहेगा जिससे विद्यार्थियों की सीखने की प्रवृत्ति बढ़ेगी जिससे उनके परिणाम में भी सुधार आएगा.
- 21,22,25,26 दिसम्बर को चन्द्रमा का पंचम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे आप ऑन लाइन गेम्स व बेव सीरिज से दूर रहे, क्योंकि इससे आपका काम अधूरा रह सकता है.
हेल्थ राशिफल
- 1,23,24,27,28 दिसम्बर को चन्द्रमा का षष्ठ भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे दिसम्बर महीना आपके स्वास्थ्य के हिसाब से ठीक नही है, लेकिन चिंता नही चिंतन करे.
- 1,4,5,6,27,28,31 दिसम्बर को चन्द्रमा का अष्टम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे ट्रैवल करते समय अनजान व्यक्ति के साथ कम्यूनिकेशन से आपको नई बिजनेस डील मिल सकती है.
उपाय
- 03 दिसम्बर मोक्षदा एकादशी परः- धन की प्राप्ति के लिए भगवान दामोदर को कमल गट्टे चढ़ाएं और साथ ही भगवान विष्णु के त्रिविकरम और मधुसूदन स्वरूप का भी स्मरण करें.
- 16 दिसम्बर मलमास पर- अगर आपके परिवार का कोई भी सदस्य कर्ज से परेशान है, तो अगले 30 दिनों के दौरान पड़ने वाले शनिवार को सुबह स्नान के बाद पीपल के पेड़ में जल डालें और साथ ही तेल का दीपक जलायें.
- 19 दिसम्बर सफला एकादशी पर- पीले रंग की धातु के लोटे में गंगाजल डालकर, उसमें थोड़ी सी पिसी हुई हल्दी मिलाएं और उसमें एक सिक्का डाल कर अपने ऊपर से सात बार उतार कर बहते पानी में फेंक दें. इससे वैवाहिक जीवन सुखी रहेगा.
- 23 दिसम्बर देवपितृकार्य अमावस्या परः- कालसर्प दोष निवारण हेतु सुबह स्नान के बाद चांदी से निर्मित नाग-नागिन की पूजा करें. सफेद पुष्प के साथ इसे बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें.
Shani Dev: चाहते हैं शनि देव न करें अनिष्ट तो भूलकर भी न करें ये काम, कर देते हैं सर्वनाश
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऐस्ट्रो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion