Aquarius Monthly Horoscope: कुंभ राशि के लोगों को बिजनेस में उठाना पड़ सकता है नुकसान, जानें मासिक राशिफल
Aquarius Monthly Horoscope: कुंभ राशि के लोगों के लिए फ़रवरी का महीना चुनौतीपूर्ण रह सकता है. घर और बाहर दोनों जगह कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. आइए जानते है मासिक राशिफल.
Aquarius Monthly Horoscope: कुंभ राशि के लोग बुद्धिमान, आत्मविश्वासी होते हैं. ये किसी भी काम को पूरी मेहनत और लगन से करने में विश्वास रखते हैं. इस महीने नौकरी और बिज़नेस में जोखिम भरे फ़ैसले लेने से कुंभ राशि वालों को बचना चाहिए. आइए जानते है कुंभ राशि के जातकों के लिए फरवरी का महीना कैसा रहेगा.
बिजनेस एंड वेल्थ
- शनि की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से इस महीने आपके बिजनेस से जुड़े कामकाज में स्थितियां उत्साहजनक बनीं रहेंगी.
- गुरू का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे आपके बढ़िया कॉन्टेक्ट्स और बिजनेस की रेपुटेशन इस माह आपके प्लस पॉइंट रहेंगे.
- 01 से 19 फरवरी तक बुध का सप्तम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे किसी नए स्टार्ट अप की योजना कुछ धुमिल रहे तो भी आप निराश ना रहें, आप नए और दूसरे व्यापार को शुरू करने की सोच रहे हैं, जबकि लोगों का पहला और एकमात्र काम भी रुक रूक कर चल रहा है.
- 20 फरवरी से बुध की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से इस महीने में मीडिया, मैन्युफैक्चरिंग, एक्सपॉर्ट इम्पोर्ट बिजनेस वालों का काम करने का उत्साह चरम पर रहेगा.
जॉब एंड प्रॉफेशन
- 12 फरवरी तक सूर्य की सातवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से इस महीने में आप शार्प सोच और नपे-तुले नजरिए से काम की क्वालिटी को बेस्ट बनाने में लगे रहेंगे.
- 05 फरवरी से मंगल का दशम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे इस माह आपका जॉब में अपने सभी कामों को करने का जुनून आपको सफलता दिलवाएगा.
- शनि की दशवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से जॉब और प्रॉफेशन में मिलने वाले बेनिफिट्स और प्रॉफिट के चांसेज का आप पूरा लाभ ले सकेंगे.
- 13 फरवरी से सूर्य का दशम भाव से 4-10 का सम्बध रहेगा जिससे इस महीने में आपकी इंक्रीमेंट, प्रमोशन या हायरार्की में ऊंचे पायदान को पाने की उम्मीदें पूरी हो सकती है.
फेमिली लाइफ,लव लाइफ एंड रिलेशनशिप
- 10 फरवरी तक शुक्र का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे इस महीने में फैमिली पर आपका पूरा प्रभाव रहेगा और आप सबको साथ लेकर चल पाने में सक्सेसफुल रहेंगे.
- गुरू की पाचवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से पॉजिटिव वाइब्स के चलते आपकी मैरीड लाइफ और ज्यादा मजबूत होगी.
- 11 फरवरी से गुरू-शुक्र का 4-10 का सम्बध रहेगा जिससे संगल्स को इस महीने में नया पार्टनर मिल सकता है और लाइफ में कुछ नए एक्सपीरियंस होंगे.
स्टूडेंट्स एंड लर्नर्स
- गुरू का पंचम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे सेल्फ स्टडी, कॉचिंग, ट्यूशन में स्टूडेंट्स अपने पूरे एफर्ट्स के साथ पढ़ते देखे जाएंगे.
- 04 फरवरी तक मंगल की सातवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से हरेक स्ट्रीम की स्टडीज के लिहाज से ये महीना ठीक ही लग रहा है.
- 20 फरवरी से बुध का पंचम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे एकेडमिक लेवल स्टूडेंट्स को लापरवाही छोड़, अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए.
हेल्थ एंड ट्रेवल
- राहु की सातवीं दृष्टि अष्टम भाव पर होने से छोटी फैमिली ट्रिप पर जाकर आप परिवार को खुशी देना चाहेंगे, पर हो सकता है ये संभव नहीं हो.
- 05 फरवरी से मंगल की सातवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से हाई स्पीड में व्हीकल से चलाने पर दुर्घटना की संभावना है, बहुत ही सावधानी से ड्राइव या राइड करें.
उपाय- 09 फरवरी मौनी अमावस्या परः- स्नान के जल में गंगाजल और गुलाब जल डालकर स्नान करना चाहिए और भगवान शिव के मंत्रों का जाप करना चाहिए. ऐसा करने से नौकरी में चल रही सभी प्रकार की परेशानियों से मुक्ति मिलती है.
10 फरवरी गुप्त नवरात्रा परः- महागौरी स्वरूप की उपासना करते हुए ऊँ श्री क्लीं हृं वरदात्र्यै नमः मंत्र का जाप करने से विशेष फल प्राप्त होते हैं. साथ ही अविवाहित कन्याओं को उत्तम वर की प्राप्ति होती है.
14 फरवरी सरस्वती जंयती और बसंत पंचमी परः- 22 इमली के पत्ते लें उनमें से 11 पत्ते सरस्वती के यंत्र या चित्र पर चढ़ाएं और बाकी 11 पत्ते अपने पास सफेद कपड़े में बांधकर रखें. आपको अपने कार्यों में सफलता प्राप्त होगी.