Aquarius Monthly Horoscope April 2023: कुंभ राशि वालों के लिए अप्रैल 2023 का महीना अच्छा रहेगा. अप्रेल में डिजिटल मार्केटिंग, मीडिया, मेडिकल, मैन्युफैक्चरिंग, रियल एस्टेट, ऑनलाइन कोचिंग, रिसेलिंग रिलेटेड बिजनेस वाले फायदे में रह सकते हैं. जानते हैं कुंभ राशि वालों के लिए शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा अप्रैल का महीना. (Aquarius April 2023 Rashifal).
कुंभ व्यापार-धन (Aquarius April Rashifal 2023 Business & Wealth)
शनि की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से आप अपनी कमजोर कड़ियों का पता लगाकर उसे मजबूत करने के जुगाड़ में लगे रहेंगे जिससे बिजनेस बढें.
बिजनेस के कारक बुध का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे बिजनेस एम्प्लॉइज के स्किल डेवलपमेंट पर ध्यान देकर आप काफी फायदा पा सकते हैं.
14 अप्रैल से तृतीय भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे अप्रेल में डिजिटल मार्केटिंग, मीडिया, मेडिकल, मैन्युफैक्चरिंग, रियल एस्टेट, ऑनलाइन कोचिंग, रिसेलिंग रिलेटेड बिजनेस वाले फायदे में रह सकते हैं.
कुंभ राशि नौकरी और पेशा (Aquarius April Rashifal 2023 Job & Profession)
13 अप्रैल तक सूर्य का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे वर्कप्लेस पर आप दूसरों से अपेक्षा करने कि बजाय अपने काम को खुद करना और बेहतर करना ही सही समझेंगे.
14 अप्रैल से तृतीय भाव में सूर्य-राहु का ग्रहण दोष रहेगा जिससे जॉब चेंज करने से पहले एक कई दफा सोच लें और किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मशविरा भी कर लें, कहीं ना इधर के ना उधर के वाली बात सच ना हो जाए.
- शनि की दशवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से अप्रेल में आप अपने बढ़िया पर्फोर्मेंस के कारण सफलता और सम्मान पाएंगे.
कुंभ राशि पारिवार, प्यार और रिश्ता (Aquarius April Rashifal 2023 Family, love & Relationship)
13 अप्रैल तक सूर्य का सप्तम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर आपके शादीशुदा जीवन में आग का काम कर सकता है, एक आदर्श हमसफर बनने की कोशिश किजीएगा.
- 06 अप्रैल से शुक्र चतुर्थ भाव में मालव्य योग बनाऐगे जिससे फेमिली लाइफ व लव लाइफ के लिहाज से शुभ महीना रहेगा.
शनि की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से जीवन को सही दिशा में ही आगे बढ़ाने के लिए आशीर्वाद हेतु आप अपने माता-पिता को सारे सुख देने की पुरजोर कोशिश करेंगे.
कुंभ राशि छात्र और शिक्षार्थी (Aquarius April Rashifal 2023 Students & Learner)
05 अप्रैल तक तृतीय भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे नौकरी पाने के लिए कम्पिटीशन की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स ज्यादा से ज्यादा मेहनत करेंगे तो अपने सपने को पूरा कर सकेंगे, टाइम पॉजिटिव है.
21 अप्रैल तक गुरू का पंचम भाव से 4-10 का सम्बध रहेगा जिससे एकेडमिक लेवल स्टूडेंट्स को अपनी क्लास की पढ़ाई सीरीयसली शुरू कर देनी चाहिए.
- 24,25,26 अप्रैल को पंचम भाव में चन्द्रमा-मंगल का लक्ष्मी योग रहेगा जिससे हॉबीज, वोकेशनल स्टडीज और को-करिकुलर एक्टीवीटीज को अप्रेल में थोड़ा विराम दें और पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करें.
कुंभ राशि स्वास्थ्य और यात्रा (Aquarius April Rashifal 2023 Health & Travel)
- अष्टम भाव के बुध तृतीय भाव में राहु के साथ जड़त्व दोष बनाऐगे जिससे ट्रैवल करते समय कोई भी लापरवाही ना बरतें नुकसान हो सकता है, ये आप घर के अन्य सदस्यों को भी बताएंगे.
14 अप्रैल से तृतीय भाव में सूर्य-राहु का ग्रहण दोष रहेगा जिससे आपकी सेहत अप्रेल में कुछ डगमगा सकती है, रेगुलर चेक अप्स बढ़िया रहेंगे.
कुंभ राशि वालों के लिए उपाय
06 अप्रैल हनुमान जयंती पर- उत्तर कांड का पाठ कर मीठी रोटी हनुमान जी को चढ़ाएं और फिर चीटियों को खिलाएं. 22 अप्रैल अक्षय तृतीया परः- आप विष्णु-लक्ष्मी की संयुक्त रूप से प्रार्थना-पूजन करें और शनि के बीज मंत्र का जप करें. साथ ही घर में गरीब या जरूरतमंद को भोजन कराएं. ऐसा करने से घर में कभी धन-धान्य की कमी नहीं होगी.
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: इस दिशा में लगी घड़ी घर में लाती है कंगाली, जानें दीवार पर घड़ी लगाने के वास्तु नियम
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.