Aquarius Monthly Horoscope February 2023: कुंभ राशि वालों के लिए फरवरी 2023 का महीना अच्छा रहेगा. नौकरी और बिजनेस दोनों में लाभ होगा. आपको इस माह कोई उच्च पद सौंपा जा सकता है. घर-परिवार में भी सकारात्मक माहौल बना रहेगा. जानते हैं कुंभ राशि वालों के लिए शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा फरवरी का महीना. (Aquarius February 2023 Rashifal).
कुंभ व्यापार-धन (Aquarius February Rashifal 2023 Business & Wealth)
- आपकी राशि में शश योग रहेगा, जिससे फरवरी में आपके फौमिली बिजनेस में नया परिवर्तन अच्छी ग्रोथ दिला सकता है.
- 06 फरवरी तक बिजनेस के कारक बुध का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे बिजनेस करने वाले लोग यदि अपने कर्मचारियों को टीम मानकर दिल से उनको साथ जोड़े रखेंगे और उनकी सलाह लेते चलें तो बढ़िया रहेगा.
- 07 से 12 फरवरी तक द्वादश भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा, जिससे मीडिया, मेडिकल, मैन्युफैक्चरिंग, मार्केटिंग, मैनेजमेंट से जुड़े बिजनस करने वालों की इस महीने चांदी हो सकती है.
कुंभ राशि नौकरी और पेशा (Aquarius February Rashifal 2023 Job & Profession)
- 07 से 12 फरवरी तक द्वादश भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा, जिससे इस फरवरी में आप अपने ऑफिस को प्रोफेशनल वर्कप्लेस में चेंज करेंगे तो काम के लिए असरदार माहौल बन सकता है.
- मंगल की सातवीं व शनि की दशवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से इस महीने कोई ऊंचा पद मिल सकता है. समय अनुकूल है आप कुछ दमदार काम करके दिखाएं.
- मंगल-राहु का 2-12 का सम्बध रहेगा, जिससे जॉब में बदलाव करने का फैसला बहुत सोच समझकर लें.
कुंभ राशि पारिवार, प्यार और रिश्ता (Aquarius February Rashifal 2023 Family, love & Relationship)
- आपकी राशि में शश योग रहेगा जिससे, फरवरी में घर या कुटुंब में बच्चे के जन्म से माहौल खुशनुमा रहेगा.
- 15 फरवरी से द्वितीय भाव में गुरू-शुक्र का शंख योग रहेगा, जिससे घर के मुख्य मुद्दों में माता-पिता को शामिल रखें. परिवार में सकारात्मक माहौल तो बना रहेगा ही साथ ही बड़ों का आशीर्वाद भी पाएंगे.
- मंगल की चौथी, राहु की पाचवीं व शनि की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से जीवनसाथी को हर सुख-दुरूख में सपोर्ट करना आपके शादीशुदा जीवन के लिए हितकारी होगा.
कुंभ राशि छात्र और शिक्षार्थी (Aquarius February Rashifal 2023 Students & Learner)
- 07 से 12 फरवरी तक द्वादश भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा, जिससे विदेश में जो स्टूडेंट्स पढ़ रहे हैं वे यदि घर या अपने देश में ही प्लेसमेंट चाहते हैं तो फरवरी उनके लिए ही है.
- गुरु-राहु का 2-12 का सम्बध रहेगा जिससे, कम्पिटीशन की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स का अतिविश्वासी होना उनके काम को बिगाड़ सकता है.
कुंभ राशि स्वास्थ्य और यात्रा (Aquarius February Rashifal 2023 Health & Travel)
- गुरु की पाचवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से पुरानी बीमारी से निजात सुखद रहेगी. लेकिन मंगल-राहु व गुरु का 2-12 का सम्बध होने से इम्यूनिटी बढ़ाने के नुस्खे आजमा लें. क्योंकि आप जल्द ही फिर से बीमार हो सकते हैं.
- गुरु की सातवीं दृष्टि अष्टम भाव पर होने से एक्सीडेंट से बचाव के लिए फरवरी में आपको पब्लिक ट्रांसपोर्ट ही अधिक इस्तेमाल करना चाहिए.
कुंभ राशि वालों के लिए उपाय
18 फरवरी महाशिवरात्रि पर शिव मंदिर में जाकर नारियल के पानी या सरसों के तेल भगवान शिव जी का अभिषेक करेंना. इसके बाग शिव जी का षडाक्षर मंत्र ऊँ नमः शिवाय” का जाप करें.
ये भी पढ़ें: Capricorn February Horoscope 2023: फरवरी में मकर राशि वालों के पर्सनल लाइफ में रहेगा उतार-चढ़ाव, जानें मासिक राशिफल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.