Aquarius Monthly Horoscope March 2023: कुंभ राशि वालों के लिए मार्च 2023 का महीना अच्छा रहेगा. इस महीने बेरोजगार लोगों को कुछ अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं. सेहत के मामले में आपको एसिडिटी और हार्टबर्न जैसी समस्याएं परेशान कर सकती हैं. मैरिड लाइफ में भी कुछ चुनौतियां देखने को मिलेंगी. जानते हैं कुंभ राशि वालों के लिए शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा मार्च का महीना. (Aquarius March 2023 Rashifal).


कुंभ व्यापार-धन (Aquarius March Rashifal 2023 Business & Wealth)



  • 11 मार्च तक मंगल की चैथी दृष्टि सप्तम भाव पर होने से इस माह ऐसी जगह निवेश करने से बचें जहां से आपको कुछ खास हाथ नहीं लगने वाला है और इसके लिए रिलेटेड फील्ड की स्टडी करनी होगी.

  • 14 मार्च तक आपकी राशि में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा, जिससे बिजनेस में ज्यादा फायदे के लिए आप अपने मैक्सिमम टाइम को मार्केट वॉच एंड रिसर्च में लगाएंगे.

  • 15 मार्च तक बुध की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से अपने पूरे ऑफिस का रेनोवेशन करने के साथ ही आमूलचूल परिवर्तन करवाने की आपकी कोशिश रहेगी.

  • 11 मार्च तक द्वितीय भाव में गुरु-शुक्र का शंख योग रहेगा, जिससे साझेदार यदि ढूंढे तो किसी की एडवाइस लेकर ही पार्टनरशिप फाइनल करें तभी फायदे में रहेंगे.



कुंभ राशि नौकरी और पेशा (Aquarius March Rashifal 2023 Job & Profession)



  • 12 मार्च तक मंगल की सातवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से जॉब में अगर आपने प्रमोशन की उम्मीद लगा रखी हैं, तो इस माह यह सच हो सकता है. 

  • 14 मार्च तक आपकी राशि में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा, जिससे आपका अनुभव और मेहनत दोनों मिलकर आपके लिए सफलता के नए रास्ते खोलेंगे. 

  • गुरु की नौवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से बेरोजगार लोगों को परमानेंट सर्विस के इस महीने कुछ अच्छे अवसर मिल सकते हैं.

  • 15 मार्च से सूर्य का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे सेल्फ एंप्लॉयड और जॉब क्लास के लिए समय अच्छा रहने की उम्मीद की जा सकती है.


कुंभ राशि पारिवारप्यार और रिश्ता (Aquarius March Rashifal 2023 Family, love & Relationship)



  • 11 मार्च तक द्वितीय भाव में गुरु-शुक्र का शंख योग रहेगा, जिससे मार्च में घर-परिवार में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. 

  • 14 मार्च तक सूर्य की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से इस महीने में आपको वैवाहिक जीवन में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.

  • 12 मार्च से शुक्र का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे लव बर्ड्स में बॉन्डिंग और हैप्पीनेस बढ़ाने के लिहाज से ये महीना अच्छा रहेगा.


कुंभ राशि छात्र और शिक्षार्थी (Aquarius March Rashifal 2023 Students & Learner)



  • गुरु का पंचम भाव से 4-10 का सम्बध रहेगा, जिससे इस महीने में आपको प्रतियोगी परीक्षा के लिए कोचिंग स्टार्ट करनी हो, तो जरूर करें.

  • 14 मार्च तक आपकी राशि में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा, जिससे स्टूडेंट्स, लर्नर्स और स्पोर्ट्स पर्सन अपने कोच, गाइड, गुरु, मेंटर के बताए रास्ते पर चलेंगे तो ठीक रहेगा.

  • केतु की नौवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से ऑफलाइन क्लासेस में आपकी पढाई पर कुछ बुरा असर पड़ सकता है, धैर्य रखें.


कुंभ राशि  स्वास्थ्य और यात्रा (Aquarius March  Rashifal 2023 Health & Travel)



  • गुरु की सातवीं दृष्टि अष्टम भाव पर होने से घर के बुजुर्गों के साथ तीर्थ यात्रा करना पॉजिटिव वाइब्स को बढ़ाने के लिहाज से बेहतर रह सकता है.

  • शनि का षष्ठ भाव से षडाष्टक दोष रहेगा, जिससे एसिडिटी, हार्टबर्न जैसी समस्याएं हावी हो सकती हैं.


कुंभ राशि वालों के लिए उपाय


06 मार्च होली पर- पान के पत्ते पर उतने काली उड़द के दाने रखें जितनी आपकी उम्र है. मन की इच्छा बोलें और होली की अग्नि में डाल दें. इससे जमीन जायदाद के झगड़े खत्म होंगे. 22 मार्च चैत्र नवरात्रि पर- आप प्रातः काल स्नानादि से निवृत होकर मां कालिका की आराधना करें. साथ ही ‘काली महाकाली कालिके परमेश्वरी सर्वानन्दकरी देवी नारायणि नमोऽस्तुते।।‘ मंत्र की एक माला जाप करें.


 


ये भी पढ़ें: Tarot Card Reading 1 March 2023: सिंह, कुंभ राशि वाले न करें ये गलती, टैरो कार्ड से जानें सभी राशियों का भविष्यफल



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.