Aquarius Monthly Horoscope :  इस माह सकारात्मक सोच के साथ कुछ कर गुजरने की ठान लेंगे, निस्संदेह ग्रहों का सपोर्ट भी आपको मिलेगा. जाने-अनजाने में हुई गलतियों की क्षमा मांग लेनी चाहिए.यदि आप कलाक्षेत्र में रूचि रखते हैं तो हो सकता है आपको अपनी प्रतिभा दिखाने का पूरा अवसर प्राप्त हो. अंतरिक्ष की स्थितियों को देखकर आपको सलाह दी जाती है कि जितना ज्यादा नेटवर्क बढ़ने में फोकस करेंगे उतना ही आपको लाभ होगा. दिमाग शांत रखें, क्षण-क्षण में क्रोध करना आपके लिए ठीक नहीं, वहीं दूसरी और पिछले माह की तरह आपको अपने आराध्य की उपासना करनी चाहिए.


आर्थिक एवं करियर-  इस माह नौकरी कर रहे लोगों पर कुछ बाधाएं आती नजर आ रही है, ऐसे में यदि आप नौकरी छोड़कर व्यवसाय चलाना चाहते हैं तो ऐसा बिल्कुल न करें. अधीनस्थों पर बेवजह क्रोध करना, किसी को मानसिक तौर पर पीड़ा दे सकता है. कार्य न बनने पर सहकर्मियों से कहा सुनी की भी आशंका है. यदि आप टीम को डील करते हैं तो अधीनस्थों के कार्य पर पैनी निगाह बनाकर रखनी चाहिए. डेयरी का व्यापार करने वालों को अच्छा मुनाफा होगा, वहीं दूसरी ओर मार्केट में डेरी के सामान की डिमांड बढ़ेगी. दूसरा धन प्रदायक समय रहेगा ऐसे में व्यावसायिक भागीदारी की योजना बन सकती है. व्यवसाय के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ेगी. मेडिकल से संबंधित बिजनेस में लाभ मिलता नजर आ रहा है. माह मध्य में कपड़ों के व्यापारियों को मंदी का सामना करना पड़ सकता है. 


स्वास्थ्य- इस सप्ताह बासी भोजन के सेवन से बचना चाहिए, क्योंकि नकारात्मक ग्रह फूड प्वाइजनिंग  कराने के फिराक में है, ऐसे में खाने-पीने का बहुत ध्यान रखने की जरूरत है. गलत आहार आपको परेशान कर सकता है. सर्जरी करने वालों को साफ-सफाई का ध्यान रखना चाहिए. चिकनाई युक्त भोजन से परहेज करें, अन्यथा फैटी लीवर की समस्या हो सकती है. हेल्दी और शरीर को पोषक तत्व देने का खाद्य पदार्थों का सेवन अधिक से अधिक करना चाहिए. वर्तमान में व्यायाम सेहत के लिए अति आवश्यक है ऐसे में योग या व्यायाम अपनी दिनचर्या में शामिल करें. स्वास्थ्य लाभ पाने के लिए सूर्यनारायण व गुरुओं की उपासना और सेवा करनी चाहिए.  


परिवार एवं समाज-  ननिहाल पक्ष से शुभ समाचार प्राप्त होंगे, साथ ही मामा के आय में इस समय वृद्धि की संभावना है.  बड़े भाई से मार्गदर्शन प्राप्त हो सकता है, ऐसे में इस राशि के बच्चों को भाई से पढ़ाई संबंधित मामलों में सहायता लेनी चाहिए. माह के दूसरे सप्ताह में बहन की जरूरतों का ध्यान रखना चाहिए, इस समय उनकी बातों को नजरअंदाज न करें. पारिवारिक स्थिति व्यस्तता पूर्ण रहेगी. होली के शुभ अवसर पर घर से दूर रहने वाले घर वापसी का प्लान बनाए. यदि पिता का मूड व  स्वास्थ्य खराब चल रहा हो तो उसे ठीक करने की जिम्मेदारी आपको लेनी चाहिए, इसलिए उनके साथ समय व्यतीत करें और उनका ख्याल रखें.


मंगल की मकर राशि में शनि देव के साथ बनेगी युति, विवाद, लड़ाई और तनाव की बन सकती है स्थिति, इन राशियों को रहना होगा सावधान


इस बार बन रहा है 'अग्नि पंचक' का योग, जानें ये कब से कब तक रहेगा, न करें ये काम