Aquarius Weekly Horoscope 2025: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर यह सप्ताह यानी 2 से 8 मार्च 2025 तक का समय कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे कुंभ राशि वालों के लिए यह नया सप्ताह कैसा रहेगा.


बात करें कुंभ (Kumbh Rashi) की तो, यह राशिचक्र की ग्यारहवीं राशि है, जिसके स्वामी शनि हैं. ज्योतिष के अनुसार 2-8 मार्च तक के समय में कुंभ राशि वालों के लिए मिलाजुला मिलेगा. आइए जानते हैं कुंभ राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).


कुंभ राशि साप्ताहिक राशिफल (Kumbh Saptahik Rashifal 2025)



  • कुंभ राशि वालों को सप्ताह की शुरुआत में आलस्य और अभिमान से बचने की जरूरत रहेगी. ऐसे में काम को कल पर टालने की प्रवृत्ति से बचें, अन्यथा आपको बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है. यदि एक कदम पीछे करने पर दो कदम आगे जाने की संभावना दिखई दे तो ऐसा करने में बिल्कुल संकोच न करें.

  • प्रॉपर्टी से जुड़े मामले को यदि कोर्ट-कचहरी ले जाने की बजाय आपसी बातचीत से सुलझा सकें तो बेहतर रहेगा. व्यापार (Business) की दृष्टि से सप्ताह का मध्य समय आपके लिए अनुकूल नहीं कहा जा सकता है. आपको धन के लेन-देन में खूब सावधानी बरतने की आवश्यकता रहेगी. किसी भी प्लानिंग या बिजनेस में धन बहुत सोच-समझकर लगाना चाहिए, अन्यथा बाद में नुकसान उठाना पड़ सकता है.

  • सप्ताह के मध्य में अचानक से लंबी या छोटी दूरी की यात्रा के योग बनेंगे. यात्रा में अपने सामान और सेहत का खूब ख्याल रखें. प्रेम संबंध में सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाएं. वैवाहिक जीवन को सुखी बनाए रखने के लिए जीवनसाथी (Life Partner) की जरूरतों की अनदेखी न करें.


ये भी पढ़ें: Capricorn Weekly Horoscope 2025: मकर राशि वाले बहसबाजी से बचें, पढ़ें अपना साप्ताहिक राशिफल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.