Kumbh Education Horoscope 2025: नया साल 2025 कुंभ राशि के पढ़ाई-लिखाई के लिए कैसा रहेगा, जानें वार्षिक शिक्षा राशिफल
Aquarius Yearly Education Horoscope 2025: कुंभ राशि वालों के लिए शिक्षा के लिहाज से नया साल कैसा रहेगा. ज्योतिषाचार्य (Astrologer) से जानिए अपनी स्टडी से जुड़ी पूरे साल की अपडेट (Kumbh Rashi 2025).
Aquarius Horoscope 2025 Education: नववर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ शिक्षा राशिफल में जानेंगे कि इस वर्ष 2025 में कुंभ राशि वाले छात्रों या परीक्षार्थियों को मेहनत का फल मिलेगा या किसी कारण पढ़ाई से मन भटक सकता है. ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति आपको सफलता दिलाएगी या चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा.
यह राशिफल मुख्य रूप से उनके लिए है जो स्कूली पढ़ाई-लिखाई से जुड़े हैं या किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. शिक्षा राशिफल में हम जानेंगे कि इस साल शिक्षा क्षेत्र में कुंभ राशि के लिए क्या खास रहने वाला है और शुभ परिणाम के लिए आपको क्या करना चाहिए. कुंभ राशि वाले वर्ष 2025 के अपने शैक्षिक जीवन के संदर्भ में जानने के लिए यहां पढ़ें वार्षिक शिक्षा राशिफल (Shiksha Rashifal 2025)
कुंभ राशि शिक्षा राशिफल 2025 (Kumbh Rashi 2025 Education)
- साल की शुरुआत से 28 मार्च तक शनि आपकी राशि में रहते पंचम भाव से नवम-पंचम राजयोग बनाएंगे, जिससे इस साल में आपकी मेंटल एनर्जी काफी हाई लेवल पर रहेगी जो आपको डिबेट कम्पिटीशन में ना सिर्फ पार्टिसिपेट करवा सकती है बल्कि विनर भी बना सकती है.
- 14 मई से 18 अक्टूबर तक गुरु पंचम भाव में विराजित रहेंगे, जिससे अपने गुरु और गाइड के सुझाए रास्ते पर पूरे डेडीकेशन और जील से स्पोर्ट्स पर्सन्स चल पाएंगे जो कि फ्यूचर में आपके स्पोर्ट्स करियर को बहुत आगे ले जाएगा. 06 जून से 22 जून तक बुध स्वगृही होकर पंचम भाव में रहेंगे, जिससे खासकर स्टूडेंट्स और लर्नर्स के लिए ये साल पिछले साल के मुकाबले एक अच्छा वर्ष साबित हो सकता है. इस साल आपकी मेंटल और फिजीकल काफी हाई लेवल पर रहेगी जो आपको स्पॉर्ट्स मीट, को-करिकुलर एक्टीविटीज सभी में बहुत ही आगे रख सकती है.
- 15 सितंबर से 02 अक्टूबर तक पंचम भाव के देव बुध अष्टम भाव में स्वगृही होकर विराजित रहेगे जिससे फोर्स, इंजीनियरिंग, मेडिकल, मीडिया, मेडिकल के लिए ये साल सपने सच करने वाला हो सकता है, बशर्ते आपके एफर्ट्स माकूल हों.
- किसी नए कोर्स में एडमिशन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं या फिर कॉम्पिटेटिव एग्जाम्स के लिए कोचिंग स्टार्ट करनी हों तो आप अपना फॉर्म 14 जनवरी से 11 फरवरी तक, 02 अप्रैल से 06 जून, 30 अगस्त से 15 सितंबर तक, 18 अक्टूबर से 05 दिसंबर तक फिल करके सबमिट करें और स्टडी भी शुरू करें, बहुत शुभ रहेगा.
ये भी पढ़ें: Aquarius Yearly Health Horoscope 2025: कुंभ राशिफल 2025, नया साल हेल्थ को लेकर कैसा रहेगा, पूरे वर्ष का जानें राशिफल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.