Aquarius Horoscope 2025 Health: कुंभ राशि वालों की सेहत नए साल में कैसी रहेगी? सेहत की चिंता सभी को रहती है. क्योंकि अच्छी सेहत व्यक्ति की सबसे बड़ी पूंजी है. स्वास्थ्य अच्छा हो तो आप धन-जीवन हर चीज का आनंद ले सकते हैं. इसलिए सेहत धन या फिर भौतिक स्वामित्व से कहीं अधिक अमूल्य संपत्ति है.


नए साल में आप फिट रहेंगे या आपको सेहत के प्रति ध्यान देने की जरूरत है. वार्षिक राशिफल 2025 में जानेंगे कुंभ राशि वालों के सेहत के बारे में. आइये जानते हैं पूरा साल आपकी सेहत के लिए कैसा रहेगा और कब-कब आपको सावधानी बरतने की जरूरत है.


कुंभ राशि स्वास्थ्य राशिफल 2025 (Kumbh Rashifal 2025 Health)



  • 27 जनवरी से 31 मई तक शुक्र द्वितीय भाव में रहते हुए षष्ठ भाव से नवम-पंचम राजयोग बनाएंगे, जिससे नया साल हेल्थ के लिहाज से आपको मिलेजुले परिणाम देने वाला साल लग रहा है.

  • 13 जुलाई से 28 नवम्बर तक शनि द्वितीय भाव में वक्री रहेंगे, जिससे साल के सेकंड सिक्स महीने में थोड़ा उतार-चढ़ाव रह सकता है. स्वास्थ्य की दृष्टि से ये साल फिफ्टी फिफ्टी यानी सामान्य रहने वाला है. हेल्थ से जुड़ी छोटी-मोटी समस्या बनी रहेगी. कुछ शारीरिक समस्याएं भी आ सकती हैं.

  • 18 मई से राहु आपकी राशि में रहते षष्ठ भाव से षडाष्टक दोष बनाएंगे जिससे कोई पुरानी बीमारी फिर से उभर सकती है. फीवर, हेडेक, ब्लडप्रेशर इश्यूज हावी हो सकते हैं. यदि एसीडिटी या हार्टबर्न की परेशानी है तो आपको खासतौर से सचेत रहने की जरूरत है.


कुंभ राशि के लिए उपायः हर शनिवार को शनि देव की उपसना करें. दशरथकृत शनि स्तोत्र का पाठ करें. आटे का दीपक बनाकर सरसों के तेल में रूई की बत्ती डालकर संध्या के समय पीपल के वृक्ष के पास प्रज्जवलित करें. साथ ही प्रत्येक सोमवार शिव मंदिर में शिवलिंग पर कच्चा दूध चढ़ाएं.


ये भी पढ़ें: Aquarius Yearly Love Horoscope 2025: प्रेम के मामले में खुशनुमा रहेगा नया साल, पढ़ें कुंभ वार्षिक लव राशिफल



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.