Aquarius Love Relationship Horoscope 2025: नए साल के आगमन के लिए सभी उत्साहित हैं. नया साल अपने साथ नई उमंगे और खुशियां लेकर आता है. इसलिए सभी को साल 2025 का भी बेसब्री से इंतजार है. खासकर प्रेमी जीवन जी रहे लोगों को आने वाले साल का बेसब्री से इंतजार रहता है, क्योंकि उनकी ख्वाहिश होती है कि नए साल में उनका रिश्ता पहले से अधिक मजबूत हो और लव लाइफ रिलेशनशिप में तब्दील हो जाए.


बात करें कुंभ राशि के व्यक्तिव की तो ये बुद्धि से तेज, समझदार और आत्मविश्वासी स्वभाव के होते हैं. ये प्रेम के मामले में ये अत्यन्त कामुक, प्रेम के मामले में उतावले तथा गहरे प्रेमी होते हैं. आइए ज्योतिषाचार्य (Astrologer) से जानते हैं कि नए साल 2025 में कुंभ राशि वालों की लव लाइफ कैसी रहेगी. पढ़ें कुंभ राशि वालों का वार्षिक लव रिलेशन राशिफल 2025 (Aquarius Love Horoscope 2025) –


लव लाइफ एंड रिलेशनशिप (Kumbh Love and Relationship Rashifal 2025)



  • साल की शुरुआत से 13 मई तक गुरु पंचम भाव में रहते सप्तम भाव से 3-11 का सम्बध बनाएंगे जिससे परिवार के बिना आप और आपके बिना परिवार अधूरा है इस भावनात्मक प्रगाढ़ता के साथ ये साल आपके पूरे परिवार में प्रेम और सौहार्द्र की रोशनी फैलाए रख सकता है.

  • 27 जनवरी से 31 मई तक शुक्र द्वितीय भाव में उच्च के होकर विराजित रहेंगे, जिससे आप बहुत ही बढ़िया और माकूल तरीके से प्रेमी और फ्रैंड्स को ट्रीट और मैनेज करेंगे. लाइफ में इस साल जिन्दगी एक नया सवेरा लाएगी और तमाम पुरानी परेशानी धीरे धीरे खत्म होने लगेगी.

  • 28 मार्च शनि आपकी राशि में स्वगृही होकर शश योग बनाएंगे व सातवीं दृष्टि से सप्तम भाव को देखेगे जिससे पूरे परिवार का आपकी वजह से मान-सम्मान बढ़ सकता है. भाई-बहनों, कुटुंबजनों के साथ निकटता रहेगी. एक दूसरे के काम आएंगे. 

  • 29 जून से 26 जुलाई तक शुक्र चतुर्थ भाव में स्वगृही होकर मालव्य योग बनाऐगे, जिससे प्रेम संबंधों के लिए साल का पूर्वार्ध कुछ चैलेंजिंग रह सकता है. आपकी मैच्योरिटी और पॉजिटिव सोच ही आपके काम आएगी. ये नया साल परिवार, प्यार और रिश्तेदारी के लिहाज से खुशनुमा साबित होगा.

  • सभी के साथ कोई खास पल बिताने हो जिनसे प्रेम और प्रगाढ़ता बढ़े तो साल की 12 फरवरी से 14 मार्च तक, 02 अप्रैल से 06 जून तक, 15 सितंबर से 02 अक्टूबर तक व 18 अक्टूबर से 05 दिसंबर तक यह तारीखें अति शुभ फलदायक लग रही है.


 ये भी पढ़ें: Shukra Gochar 2024: कुंभ राशि में बड़ी हलचल, शनि की राशि में आ रहा शुक्र इन राशियों को देना होगा ध्यान
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.