Aries Monthly Horoscope: मेष राशि वालों के लिए शुभ रहेगा फरवरी का महीना, जानें मासिक राशिफल
Aries February 2024 Horoscope: फरवरी का महीना शुरु होने वाला है, आइए जानते है करियर, बिजनेस, हेल्थ, शिक्षा के मुताबिक मेष राशि वालों के लिए कैसा रहेगा फरवरी का महीना.
Aries Monthly Horoscope: अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार, साल का दूसरा महीना फरवरी है. जनवरी का महीना खत्म होने वाला है. ऐसे में सभी यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि आने वाला महीना उनके लिए क्या खास लेकर आया है. आइए जानते है मेष राशि के जातकों के लिए फरवरी का महीना कैसा रहेगा.
बिजनेस एंड वेल्थ
- 01 से 19 फरवरी तक बुध का सप्तम भाव से 4-10 का सम्बध रहेगा जिससे इस महीने में डिजिटल मार्केटिंग, प्रॉपर्टी, रियल एस्टेट, मैन्युफैक्चरिंग, ऑनलाइन कोचिंग, रीसेलिंग रिलेटेड बिजनस में वालों को मेहनत के अनुरूप प्रॉफिट, सम्भावना है कि, ना मिले.
- गुरू की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से स्किल्स डेवलपमेंट पर ध्यान देकर आप अपने बिजनस में काफी फायदे में रह सकते हैं.
- 11 व 19 फरवरी दशम भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे ऑनलाइन मार्केटिंग को बढ़ावा देकर करंट ट्रैंड्स और टेक्निक्स के अकॉर्डिंग और अपने प्रॉडक्ट को आगे लाना एक जांचा परखा सक्सेस फुल ऑप्शन है.
- 20 फरवरी से बुध का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे बिजनस में अपने वीकर सेक्शन को स्ट्रॉन्ग करने के लिए जिम्मेदार और अनुभवी बन्दे को अपॉइंट करने का आइडिया कारगर साबित हो सकता है.
जॉब एंड प्रॉफेशन
- 05 से 12 फरवरी तक दशम भाव में सूर्य-मंगल का पराक्रम योग रहेगा जिससे इस महीने में अपनी टास्क को टाइम से पहले पूरा करने से आपकी काम के प्रति जील और खुशी और बढ़ेंगे.
- 05 फरवरी से मंगल का षष्ठ भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे आलस्य और निराशा त्यागकर ही आप अपने जॉब और प्रॉफेशन में जीत सकते हैं.
- साल के शुरूआत से 12 फरवरी तक सूर्य का षष्ठ भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे आपको कम्पनीज, इंडस्ट्रीज, कॉरपोरेट सेक्टर से जॉब ऑफर आ सकता है.
- 05 फरवरी से मंगल दशम भाव में उच्च के होकर रूचक योग बनाऐगे जिससे अपने ऑफिस में आप दूसरों की अपेक्षा पर खरे उतरेंगे और आपकी तारीफ हो सकती है.
फैमिली लाइफ,लव लाइफ एंड रिलेशनशिप
- 10 फरवरी तक शुक्र का सप्तम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे आपकी लव लाइफ के लिहाज से ये एक सामान्य महीना रह सकता है.
- 11 व 19 फरवरी दशम भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे इस महीने में कई दफा आपको ऐसा महसूस होगा कि सभी परिवारजन आपको हरसंभव खुशी देना चाहते हैं.
- 11 फरवरी से गुरू-शुक्र का 4-10 का सम्बध रहेगा जिससे लव लाइफ तब ही स्मूद चलेगी, जब प्यार पारदर्शिता की कसौटी पर खरा रहेगा.
स्टूडेंट्स एंड लर्नर्स
- गुरू की पाचवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से स्टूडेंट्स और लर्नर्स रेगुलर स्टडीज और रिवीजन सामान्य रूप से कर सकेंगे.
- 10 फरवरी तक शुक्र का पंचम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे स्टूडेंट्स के लिए नेट एंड कम्प्यूटर सेवी होने की मैरिट्स और डी-मैरिट्स दोनों है, पैरेंट्स, अवेयरनेस बनाए रखेंगे तो ठीक रहेगा.
- 13 फरवरी से सूर्य की सातवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से अपनी हॉबीज, वोकेशनल स्टडीज और को-करिकुलर एक्टीविटीज को अभी से वेटेज देना शुरू करना आपके हित में रहेगा.
हेल्थ एंड ट्रेवल
- 05 फरवरी से मंगल दशम भाव में उच्च के होकर रूचक योग बनाऐगे जिससे ट्रैवल में आपको सारी सुख सुविधाएं उपलब्ध रहेगी और मुश्किल है कि किसी समस्या का सामना करना पड़े.
- 20 फरवरी से बुध का षष्ठ भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे फैमिली में किसी को ब्लड प्रेशर रिलेटेड शिकायत हो सकती है, दवाइयों पर पैसा खर्च होने के कुयोग बन रहे हैं.
उपाय-
09 फरवरी देवपितृकार्ये मौनी अमावस्या पर- नहाने के पानी में गंगाजल के साथ दो चुटकी हल्दी मिलाकर स्नान करें साथ ही देवगुरु बृहस्पति के मंत्रों का जाप करें. ऐसा करने से धन लाभ के योग बनेंगे. 10 फरवरी गुप्त नवरात्रा पर- मां चंद्रघंटा की उपासना करते हुए हल्दी की माला से यथासंभव बगलामुखी मंत्र का जप करें. घंटा उस ब्रह्मनाद का प्रतीक है, जो साधक के भय एवं विघ्नों को अपनी ध्वनि से समूल नष्ट कर देता है. 14 फरवरी सरस्वती जंयती और बसंत पंचमी पर- मां सरस्वती की विधिवत पूजा करें और सरस्वती कवच का पाठ कर उन्हें सफेद मिठाई का भोग लगायें इससे स्मरण शक्ति तेज होगी.