Mesh Rashifal March 2025: मेष राशि वालों के लिए मार्च 2025 का महीना अच्छा रहेगा. व्यापारियों और विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा रहेगा. ग्रह-योगों की शुभता से सकारात्मक परिणाम मिलेंगे. आइए विख्यात ज्योतिषी (Famous Astrologer) से जानते हैं मेष राशि वालों के नौकरी, बिजेनस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा मार्च (March 2025) का महीना.

मेष राशि मार्च 2025 मासिक राशिफल (Aries March 2025 Horoscope)

व्यापार और धन (Business and Wealth Horoscope):-

  • आपकी राशि से सप्तम भाव के स्वामी शुक्र 03 मार्च से द्वादश भाव में वक्री रहेंगे, जिससे आयरन, केमिकल, पेट्रोल, ऑयल, बिल्डिंग मैटेरियल, कंस्ट्रक्शन ट्रांसपोर्टेशन, बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन आदि से जुड़े व्यापार को आगे बढ़ने का काम करेगा. ऐसे में भले ही धीमा सही लेकिन आपका बिजनेस आगे बढ़ेगा, उन्नति करेगा .
  • 28 मार्च तक शनि एकादश भाव में रहते सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग बनाएंगे, जिससे काफी अच्छे और सकारात्मक परिणाम दिलाना चाहेगा. आप अपने बिजनेस में काफी अच्छा कर सकेंगे.
  • द्वादश भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा, जिससे आपके गिफ्ट शॉप, ऑनलाइन ट्यूटर, मोबाइल फूड ट्रक, मोबाइल, मार्केट रिसर्च सर्विसेज बिजनेस को नई ऊंचाइयां देना चाहेगा अर्थात् बिजनेस के लिए काफी अच्छे परिणाम दे सकता है.
  • 14 मार्च से सूर्य द्वादश भाव में रहते सूर्य से पीछे एकादश भाव में 28 मार्च शनि रहने से वाशि योग रहेगा, जिससे व्यापारियों की आमदनी में कोई बड़ी समस्या नहीं आएगी.
  • गुरु-शुक्र का परिवर्तन योग रहेगा जिससे, बिजनेसमैन को न केवल अच्छी आमदनी कराएगा बल्कि आमदनी का एक बड़ा हिस्सा बचाने में भी कामयाब रहेंगे. 

नौकरी-पेशा (Job and Career Horoscope):-

  • षष्ठ भाव के स्वामी बुध द्वादश भाव में शुक्र के साथ लक्ष्मीनारायण योग बनाएंगे व सातवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से नौकरी पेशा वालों के लिए मिले-जुले परिणाम दे सकता है.
  • दशम भाव के स्वामी शनि 28 मार्च तक एकादश भाव में स्वगृही होकर विराजित रहेंगे, जिससे नौकरी में किसी तरह की कोई बड़ी समस्या नहीं आएगी.
  • 15 मार्च से षष्ठ भाव के स्वामी बुध द्वादश भाव में वक्री रहेंगे, जिससे नौकरी से मिलने वाली उपलब्धियां को लेकर मन में कुछ असंतोष रह सकता है.
  • तृतीय भाव में विराजित मंगल की चौथी व आठवीं दृष्टि षष्ठ भाव व दशम भाव पर होने नौकरी पेशा वालों के लिए काफी अच्छा होने वाला है, स्वाभाविक है कि यह आर्थिक रूप से आपको काफी अच्छी मजबूती दे सकता है.
  • 14 मार्च से द्वादश भाव में सूर्य-राहु का ग्रहण दोष रहेगा, जिससे नौकरी पेशा वालों को बचत किए हुए पैसों को लेकर कोई परेशानी नहीं होगी. लेकिन नए सिरे से कमाई करने में थोड़ी सी कठिनाई रह सकती है. 

पारिवारिक और प्रेम जीवन (Family and Love Life Horoscope):-

  • सप्तम भाव के स्वामी शुक्र 03 मार्च से द्वादश भाव में वक्री रहेंगे, जिससे बात करें पारिवारिक जीवन की तो आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है, किसी बड़ी समस्या के योग नहीं हैं, सामान्य तौर पर अच्छा रहेगा लेकिन पिछले माह से तुलना करें तो तुलनात्मक रूप से ज्यादा अच्छा रह सकता है.
  • द्वितीय भाव में विराजित गुरु का सप्तम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे पारिवारिक मामलों में सावधानी पूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता रहेगी.
  • गुरु-शुक्र का परिवर्तन योग रहेगा जिससे गृहस्थ जीवन में आप अपनी जरूरत और मेहनत के अनुरूप घर का डेकोरेशन या रिनोवेशन का काम करेंगे. किसी बड़ी विसंगति की योग नहीं हैं बल्कि आपकी लगन, निष्ठा और परिवार वालों के संयुक्त प्रयास के अनुसार आपका गृहस्थ जीवन अच्छा बना रहेगा.
  • 29 मार्च से द्वादश भाव में शुक्र-शनि की युति रहेगी जिससे विवाह संबंधित बातें आगे बढ़ सकती है. 

स्टूडेंट्स और शिक्षार्थी (Students and Learners Horoscope):-

  • महीने की शुरुआत से 13 मार्च तक सूर्य एकादश भाव में रहते सातवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से बहुत कमजोर रहेगा. लेकिन अधिकांश समय अच्छे परिणाम देना चाहेगा, यही कारण है कि आप शिक्षा के मामले में काफी अच्छा कर सकते हैं.
  • द्वितीय भाव में विराजित गुरु का पंचम भाव से 4-10 का सम्बध रहेगा जिससे मन को उद्विग्न होने से रोकने की जरूरत रहेगी यानी शांत होकर पढ़ाई पर फोकस करेंगे तो आप काफी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे.
  • 14 मार्च से द्वादश भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे विदेश में पढ़ाई करने की तैयारी में जुटे हुए विद्यार्थियों को बेहतर परिणाम प्राप्त हो सकते है. साथ ही साथ विदेश में रहकर पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी भी बेहतर परिणाम (Result) प्राप्त कर सकेंगे.
     

स्वास्थ्य और यात्रा (Health & Travel Horoscope):-

  • षष्ठ भाव के स्वामी बुध द्वादश भाव में राहु के साथ जड़त्व दोष बनाएंगे, जो दिल (Heart Related) से जुड़ी कुछ परेशानियां दे सकता है.
  • द्वादश भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग व 14 मार्च से सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे भविष्य (Past) का कोई यात्रा का प्लान इस महीने में आपको घूमने फिरने में मदद कर सकता है.
  • 29 मार्च से शनि द्वादश भाव में रहेंगे. सातवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से पुराने और क्लिस्ट रोगों को दूर करने में मददगार बनेगा.


मेष राशि वालों के लिए उपाय (Aries Rashi 2025 Upay)

13 मार्च होली पर होलिका दहन के समय 7 काली मिर्च ऊसारकर होलिका में अर्पण करें. अगले दिन जहां होली जली थी वहां की 7 चुटकी राख, 7 तांबे के छेद वाले सिक्के, लाल कपड़े में बांधकर, अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान के मुख्य द्वार पर टांग दें या इस सामग्री को अपनी तिजोरी में रख दें, धन लाभ की प्राप्ति होगी.
30 मार्च चैत्र नवरात्रा पर आपको स्कंदमाता की विशेष उपासना करते हुए ऊँ दुं दुर्गाय नमः मंत्र की 11 माला जाप करें. दुर्गा सप्तशती या दुर्गा चालीसा का पाठ करें.

ये भी पढ़ें: Taurus Monthly Horoscope March 2025: वृषभ राशि वाले लेंगे लव लाइफ का आनंद, पढ़ें मार्च मासिक राशिफल