Mesh Rashifal October 2024: मेष राशि वालों के लिए अक्टूबर 2024 का महीना अच्छा रहेगा. ग्रह-नक्षत्रों की चाल में बदलाव और इससे बनने वाले योग आपको प्रगति की ओर ले जाएंगे. हालांकि इस माह धन खर्च में अधिकता राहेगी.


आइए विख्यात ज्योतिषी (Famous Astrologer) से जानते हैं मेष राशि (Aries Zodiac) वालों के नौकरी, बिजेनस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा अक्टूबर का महीना.


मेष राशि अक्टूबर 2024 मासिक राशिफल (Aries October 2024 Horoscope)


व्यापार और धन (Business and Wealth Horoscope):



  • द्वितीय भाव के स्वामी शुक्र 12 अक्टूबर तक सप्तम भाव में स्वगृही होकर मालव्य योग बनाएंगे, जिससे आपके बैंक बैलेंस (Bank Balance) में बढ़ोतरी होगी और आपके द्वारा किए गए प्रयास सफल होंगे. आपने जितनी कोशिश की थी उन सभी का फल आपको इस समय में मिलेगा और इससे अच्छे धन लाभ के योग बनेंगे.

  • शनि का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे प्रयुक्त औद्योगिक उपकरण (Used Industrial Equipment) बिजनेस, अस्थायी रोजगार व्यवसाय (Temporary Employment Agency Business), मनी ब्रोकर बिजनेस और कोर्पोरेट इन्योरेंस ब्रोकर बिजनेसमैन सही माध्यमों से और सही तरीके से सही फैसला लेकर अच्छा धन कमा पाने में सक्षम होंगे.

  • 10 से 28 अक्टूबर तक बुध सप्तम भाव में विराजित रहेंगे जिससे कॉटन बड्स मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस, फोल्डर, फाइल और लिफाफा बनाने का बिजनेस, साबुन और डिटर्जेंट मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस, स्र्पोट्स बिजनेसमैन (Businessman) का धन किसी नए वाहन को खरीदने पर खर्च हो सकता है लेकिन यह खर्च आपके बिजनेस की ग्रोथ में बढ़ोतरी करेगा.

  • 09 अक्टूबर से गुरु द्वितीय भाव में वक्री होंगे जिससे साझेदारी में बिजनेस कर रहे व्यापारियों की आर्थिक स्थिति को देखा जाए तो यह महीना चुनौतीपूर्ण रहने की संभावना है. आपको आमदनी बढ़ाने के लिए कठोर प्रयास करने होंगे.

  • 16 अक्टूबर तक षष्ठ भाव में सूर्य-केतु का ग्रहण दोष रहेगा जिससे आपका कोई ना कोई खर्चा लगातार बना रहेगा, लेकिन साथ ही ई-बुक पब्लिसिंग का बिजनेस, डोमेन नेम ट्रेडिंग बिजनेस कंटेंट मार्केटिंग बिजनेस, फेब्रिक्स मेटेरियल मेन्यूफेक्चरिंग बिजनेस, और इरिगेशन सर्विस बिजनेसमैन को विदेश स्रोत से धन की प्राप्ति हो सकती है और धन संचय करने में भी सफलता मिल सकती है.


नौकरी-पेशा (Job and Career Horoscope):



  • 16 अक्टूबर तक षष्ठ भाव में सूर्य-केतु का ग्रहण दोष रहेगा जिससे नौकरीपेशा वाले सीधे बॉस के टच में रहेंगे जिससे उनकी वेदन में बढ़ोतरी होगी, जो ऑफिस के अन्य कर्मचारियों को फूटी आंख नहीं सुहाएगा.

  • केतु की पाचवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से जो स्पष्ट रूप से यह संकेत देते हैं कि आप कठिन मेहनत करके अपने प्रयासों को बढ़ाते हुए नौकरी (Job) में अपनी स्थिति को प्रबल बनाएंगे कॉस्मेटिक, पेट फूड स्टोर, फुटवियर कर्मचारियों को अपने काम पर ज्यादा ध्यान (Focus) देने की आवश्यकता पड़ेगी. इधर-उधर की बातों में समय व्यर्थ ना गवाएं हो सकता है इससे आपको ऑफिस (Office) में समस्या का सामना करना पड़े.

  • 09 अक्टूबर तक षष्ठ भाव में व 17 से 28 अक्टूबर तक सप्तम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा, जिससे ऑफिस में सहकर्मियों के लिए पूरी तरह से सहयोगात्मक रवैया अपनाएंगे जिससे आपको अपनी नौकरी में अच्छे प्रतिफल की प्राप्ति होगी. आप जो काम करना चाहेंगे उसमें उनकी मदद आपके लिए कारगर साबित होगी और आपको समय पर अपना काम पूरा करके देने में आसानी होगी.

  • 17 अक्टूबर से सूर्य सप्तम भाव में नीच के होकर विराजित रहेंगे, जिससे करियर (Career) के दृष्टिकोण से महीना मिश्रित परिणाम लेकर आने वाला है.


पारिवारिक और प्रेम जीवन (Family and Love Life Horoscope):



  • 12 अक्टूबर तक गुरु-शुक्र का षडाष्टक दोष रहेगा जिससे पारिवारिक और कुटुंब के लोगों के बीच अच्छा सामंजस्य दिखाता है. हालांकि आप थोड़े से अभिमानी हो सकते हैं और कुछ ऐसे शब्द और कुछ ऐसी बातें कर सकते हैं जो आपके परिवार वालों को बुरी लग सकती है.

  • 09 अक्टूबर से गुरु द्वितीय भाव में वक्री रहेंगे जिससे आपकी वाणी में थोड़ी कर्कस्ता बढ़ जाएगी इसलिए आपको थोड़ी सी सावधानी रखनी चाहिए और खासकर त्योहार को ध्यान में रखते हुए किसी को भी उल्टा सीधा बोलने से बचना चाहिए.

  • पारिवारिक तौर पर अनुकूल रहने की संभावना दिखाई दे रही है, जिसका मुख्य कारण 12 अक्टूबर तक सप्तम भाव में शुक्र स्वगृही होकर मालव्य योग बनाकर विराजमान रहना है.


स्टूडेंट्स और शिक्षार्थी (Students and Learners Horoscope):



  • पंचम भाव के स्वामी सूर्य 16 अक्टूबर तक षष्ठ भाव में केतु के साथ ग्रहण दोष बनाकर विराजित रहेंगे जिससे एचआर ट्रेनिंग (HR Training), कंप्यूटर कोर्स (Computer Courses), विदेशी भाषाओं के कोर्स, B.Pharma, (जैव प्रौद्योगिकी) Biotechnology विद्यार्थियों को अपने शैक्षणिक जीवन में कुछ उतार-चढ़ाव (Ups-Down) का सामना करना पड़ेगा. 

  • शनि की सातवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से एयर होस्टेस (Air Hostess, Air Crew, Event Management) विद्यार्थी अपनी पढ़ाई के प्रति संकल्पित होकर लगे रहेंगे और संभव है कि अपनी एकाग्रता को बनाए रखने का हर संभव प्रयास करें जिसमें आप काफी हद तक सफल भी रहेंगे.

  • गुरु का पंचम भाव से 4-10 का सम्बध रहेगा जिससे SSC CHSL, CGL, JE, MTS, CPO प्रतियोगी परीक्षा (Competitive Exam) दे चुके परीक्षार्थियों (Competitors) के लिए अक्टूबर के बीच का समय बेहतर परिणाम प्रदान करेगा और आप अपने क्षेत्र (Field) की ओर स्वयं ही उन्मुख हो जाएंगे.


स्वास्थ्य और यात्रा (Health & Travel Horoscope):



  • 09 अक्टूबर तक षष्ठ भाव में बुध-केतु का जड़त्व दोष रहेगा जिससे स्वास्थ्य को पीड़ित कर सकते हैं. आपको नेत्र रोग, पैरों में दर्द, या चोट लगने की संभावना बन सकती है.

  • 09 अक्टूबर से गुरु द्वितीय भाव में वक्री रहेंगे जिससे दांतो से संबंधित कोई समस्या हो सकती है. इन समस्याओं के प्रति सावधानी रखेंगे तो बहुत हद तक आप तंदुरुस्त बने रह सकते हैं.

  • 13 अक्टूबर से शुक्र अष्टम भाव में विराजित रहेंगे जिससे यात्रा (Traveling) की योजना बन सकती है.


मेष राशि वालों के लिए उपाय (Mesh Rashi 2024 Upay)
03 अक्टूबर शरद नवरात्रा आरंभ - लाल वस्त्र धारण कर मां शैलपुत्री को लाल पुष्प और नैवेद्य में गुड़, लाल रंग की मिठाई अर्पित कर उनकी पूजा करें. और ऊँ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे मंत्र का जाप करने से आपको साहस, शक्ति और समर्पण की प्राप्ति होगी.
12 अक्टूबर विजय दशमी पर- हनुमान जी को सिंदूर, लाल पुष्प की माला अर्पित कर श्री रामचरितमानस के सुंदरकांड पाठ करने से साहस, शक्ति और आत्मविश्वास में वृद्धि होगी.


ये भी पढ़ें: Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में पैसे न हों तो श्रद्धाभाव से ऐसे करें श्राद्ध, पितृ होंगे प्रसन्न