Aries Weekly Horoscope: यह सप्ताह आपके मनोबल को बढ़ाने वाला है. पिछले काफी समय से जो काम रुके हुए थे, उनको पूरा करने का समय आ गया है. मानसिक रूप से आपको अलर्ट रहना होगा और अब किस्मत का साथ भी आपको पूरा मिलेगा. इस सप्ताह मुश्किलों को मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए, विवादित मामलों में शांत रहना अच्छा होगा. अनावश्यक रूप से छोटी-छोटी बातों को आत्म सम्मान से जोड़ना ठीक नहीं रहेगा. अपने स्वभाव में समर्पण की भावना रखनी होगी मित्र हो या साथ काम करने वाले सभी के साथ मधुर संबंध बनाकर रखने होंगे. किसी भी प्रकार की चैरिटी करने का मौका मिले तो उसे हाथ से न जाने दें, ऐसा माने कि यह अवसर देव गुरु बृहस्पति ने आपको पुण्य कर्म करने के लिए दिया है. 


करियर - करियर में पिछले समय से चली आ रही दिक्कतों का समाधान होता दिखाई देगा. अपने नेटवर्क को बढ़ा कर रखना होगा किसी भी प्रकार का लाभ आपके नेटवर्क के माध्यम से आपको और आपके संस्थान को हो सकता है. 24 तारीख के बाद से अच्छे अवसर हाथ लगते दिख रहे हैं. सहकर्मी व अधीनस्थों के बदले स्वभाव आपके अन्दर झुंझलाहट पैदा कर सकती है. लेकिन आप बहुत समझदारी के साथ स्थिति को नियंत्रित करना होगा. आप इधर- उधर की बातों के बजाए कार्य पर ध्यान दें. व्यापारी वर्ग को नये प्रोजेक्ट की शुरुआत के लिए पैसे की तंगी लगेगी. किसी भी प्रकार से अपने व्यापार को लेकर आलस्य नहीं रखना है. किसी के ऊपर बहुत भरोसा करना है यह समय एक्टिव रहते हुए अपने बिजनेस को बढ़ाने का है और उन लोगों की लिस्ट अवश्य बनानी चाहिए जो लोग आपके कारोबार के प्रमोटर है. 


स्वास्थ्य - स्वास्थ्य की स्थिति ग्रहों के हिसाब से एसिडिटी जैसी दिक्कतों का सामना करा सकती है। खान-पान में ध्यान रखना चाहिए कि बहुत अधिक मिर्च मसाले वाला भोजन करने से बचें. जिन लोगों को लीवर व आंतों से संबंधित कोई दिक्कत पहले से चल रही है. उनको विशेष ध्यान रखना चाहिए इसके अतिरिक्त जिन लोगों की सर्जरी हुई है उनको इंफेक्शन को लेकर सजग रहने की आवश्यकता है. मौसम बदल रहा है ठंड बढ़ रही है और ग्रहों की स्थिति भी आपको ठंड लगाने की ताक में है इसलिए कपड़े पहनने में कोई भी लापरवाही न करें. जिन लोगों को कान से संबंधित दिक्कत है या कान बहता है उनको सजग रहना चाहिए और डॉक्टर से संपर्क करने में आलस्य कतई नहीं करना चाहिए.  


परिवार व समाज


जमीन को लेकर कोई मुकदमा चल रहा है तो अब सफलता प्राप्त होते दिखाई दे सकती है. न्यायालय में आपका पक्ष मजबूत होता हुआ दिखाई देगा जिससे आपके मन में प्रसन्नता का भाव आएगा. परिवार में भाइयों के प्रति प्रेम बढ़ेगा और यदि भाई के साथ कहीं यात्रा करने का प्रोग्राम बन रहा है तो उसे भी अवश्य पूरा करना चाहिए. घर से निकलते समय माता-पिता के चरण स्पर्श करके निकलना चाहिए. यदि माता-पिता साथ नहीं रहते हो तो उनको मानसिक रूप से प्रणाम करके घर से निकले आपके लिए बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद कवच की भांति होगा.


यह भी पढ़ें:
Chanakya Niti : धन के मामले में 'चाणक्य' की इन बातों का जो रखता है ध्यान, वो कभी नहीं होता परेशान