July Monthly Horoscope 2022, Month Horoscope July, Monthly Rashifal July 2022: जुलाई का महीना मेष राशि वालों के लिए क्या कुछ लेकर आ रहा है, इससे जानना बहुत जरूरी है. मेष राशि को राशि चक्र की पहली राशि माना गया है. ज्योतिष शास्त्र में मेष राशि को एक विशेष राशि के तौर पर देखा जाता है, जुलाई का महीना मेष राशि वालों के कैसा रहेगा? आइए जानते हैं मासिक राशिफल-


मेष राशि वालों के भाग्य में क्या लिखा है?
जुलाई के महीने में मेष राशि वालों का भाग्य चमक सकता है. इस महीने आप ऊर्जा से भरे रहेंगे. हर कार्य को समय पर पूरा करने का आत्मविश्वास बना रहेगा. धन से जुड़ी जिम्मेदारियों पर खरा उतरेंगे. संपर्क बढ़ेगा. आय में वृद्धि का योग बना हुआ है. योजना बनाकर कार्य करने से अधूरे कार्य जल्द पूरे हो सकते हैं. यदि सोच समझ कर धन का व्यय नहीं करेंगे तो हानि हो सकती है. जरूरी चीजों पर ही धन खर्च करें.


इस महीने मेष राशि में क्या है?
पंचांग के अनुसार मेष राशि में राहु और मंगल की युति बनी हुई है. मंगल जहां आपकी राशि का स्वामी है, वहीं राहु एक पाप ग्रह है. राहु और मंगल की युति से अंगारक योग बनता है. इसलिए इस महीने अपने स्वभाव पर विशेष ध्यान दें, नहीं तो मुसीबतों में पड़ सकते हैं. विवाद और क्रोध की स्थिति को टालने का प्रयास करें. जीवनसाथी को निराश न करें, महत्वपूर्ण मामलों में राय काफी काम आ सकती है.


मेष राशि का लकी दिन कौन सा है?
मेष राशि के स्वामी मंगल हैं. ज्योतिष शास्त्र में मंगल को ग्रहों का सेनापति माना गया है. ये साहस का कारक है. यही कारण है कि जिन लोगों की मेष राशि होती है वे साहसी होते हैं, ये किसी भी परिस्थितियों से घबराते नहीं हैं. ये अच्छे टीम लीडर होते हैं. आपका लकी दिन मंगलवार है. इसके साथ ही बृहस्पतिवार और रविवार का दिन भी आपके लिए लकी है.


Rahu 2022: राहु का भरणी नक्षत्र में प्रवेश, मेष, तुला और धनु राशि वाले इन बातों का रखें ध्यान


Pushya Nakshatra 2022: घर, मकान, जमीन और वाहन खरीदने का बना रहे हैं मन तो दो दिन बाद बन रहा है अत्यंत शुभ योग


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.