(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Aries Monthly Horoscope : मेष राशि वालों को मिलेगा सच्चे मित्रों का सहयोग. जानें अपना मासिक राशिफल
Aries Monthly Horoscope : मेष राशि वालों के लिए यह माह जनवरी 2022 कैसा रहेगा, आइए जानते हैं मेष राशि का मासिक राशिफल.
Aries Monthly Horoscope : इस माह के प्रारंभ में कुछ निजी समस्याएं रहेंगी और समस्याओं का समाधान नहीं सूझेगा. कई तरह के अवरोध सामने आयेंगे, लोगों से विरोध होगा परंतु आपका मित्रों के प्रति समर्पण और सच्चे मित्रों का सहयोग के द्वारा महीना बीतते-बीतते समस्याओं का समाधान निकलने लगेगा. माह मध्य में सभी गतिविधियां तीव्र करने की इच्छा होगी परंतु किसी न किसी कारण से आप कार्य शुरू करने में आपको प्रतीक्षा करनी पड़ सकती है. जनवरी का दूसरा सप्ताह दूसरों के साथ तुलना करने में निकलेगा. आपको अत्यंत सावधानी से काम करना है, क्योंकि मन में उच्चाटन का भाव पैदा हो सकता है. 25 के बाद से मन में नवीन ऊर्जा का संचार होगा.
आर्थिक एवं करियर- ऑफिशियल कार्यों को धैर्य-पूर्वक करने पर ही इस माह सफलता प्राप्त होगी, तो वहीं दूसरी ओर बॉस को प्रसन्न करने के लिए भी जी-तोड़ मेहनत करनी चाहिए जिससे आने वाले दिनों में पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. नौकरी में उन्नति या लाभ होगा. आजीविका क्षेत्रों में परिवर्तन होंगे और आप अत्यधिक श्रम करके लाभ पाने की स्थिति में आ जायेंगे. व्यापारी वर्ग इस माह कानूनी समस्याओं का समाधान सोच लें क्योंकि इस तरह की समस्याएं आ सकती है. व्यापार में नए-नए लोग मिलेंगे और ऐसी परिस्थितियां बन जाएंगी कि जिससे आपको इन्वेस्टमेंट के लिए अच्छी राशि मिलेगी. 17 तारीख के बाद अचानक कई कार्य सुधारने लगेंगे. अनाज से संबंधित व्यापार करने वालों को मुनाफा हाथ लगेगा.
स्वास्थ्य- इस माह सेहत को लेकर अपनी फिटनेस पर बहुत ध्यान देना है. जिसमें आपको शरीर के पृष्ठ भाग यानी बैक पर विशेष ध्यान देना चाहिए. इसके लिए नियमित रूप से योग व व्यायाम करना आपके लिए बहुत आवश्यक है. जिन लोगों को मधुमेह रोग की समस्या है, उन्हें माह के मध्य में सचेत रहने की सलाह है. बिगड़े खान-पान व मीठे का सेवन संतुलित मात्रा में करना होगा. हृदय रोगियों को भी स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना चाहिए. जो लोग स्विमिंग करते हैं उनको कान में इन्फेक्शन होने का डर है, माह के आखिरी दिनों में इस बात का विशेष ध्यान रखें.
परिवार एवं समाज- परिवार में व्यर्थ के वाद-विवादों में समय व्यतीत न करते हुए सपरिवार नववर्ष का स्वागत प्रसन्नता के साथ करें. अपनों के साथ क्वालिटी टाइम बिताना चाहिए. मनपसंद भोजन का भी आनंद सबके साथ ले सकते हैं. माह के मध्य में हो सके तो किसी जरूरतमंद को आवश्यकतानुसार कुछ दान-पुण्य करना चाहिए. विवाह संबंधों की बात आगे बढ़ेगी, तो वहीं यदि विवाह संबंधित बात पहले से चल रही है तो रिश्ता पक्का होने की पूरी संभावनाएं बन रही है. संतान के लिए भी माह अत्यंत लाभप्रद है, यदि संतान की कामना है तो संतान प्राप्ति की संभावना बन रही है.
आर्थिक मामलों में मिथुन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा नया साल, यहां जानें वार्षिक आर्थिक राशिफल
मंत्र की गहराई को जानकर करें मंत्र सिद्धि, सच्चे मन से करें जाप