Aries Monthly Horoscope: मेष राशि वालों के लिए यह माह बहुत कर्मठ बनाने वाला होगा. ऐसे में मेहनत से पीछे न हटते हुए खूब डटकर कार्य करना चाहिए. आलस बिल्कुल नहीं आना चाहिए. माह के मध्य में कुछ वर्क लोड ज्यादा आ सकता है, लेकिन उसको लेके बिल्कुल विचलित न हो जल्द ही आपको इसका अच्छा परिणाम भी प्राप्त होगा. माह मध्य में थोड़ा मन खराब हो सकता है. तनाव होने का मुख्य कारण यह भी हो सकता है कि वर्क लोड अधिक हो. नवरात्रि के शुभ अवसर पर कुछ नया करने की योजना बनानी होगी, जो आपको ज्ञान की ओर ले जाए. नए अवसर हाथ लगेंगे, और सामाजिक रूप से आपको मान सम्मान भी प्राप्त होगा. अपनों के साथ इस बार बहुत तालमेल बैठाकर चलाने की सलाह है.

आर्थिक एवं करियर- इस माह ग्रहों की स्थितियों की बात करें तो जो लोग जॉब कर रहे हैं. उनको बड़े पारंगत लोगों के साथ काम करने का मौका मिल सकता है. बॉस यदि मल्टी टैलेंट हैं तो उनके साथ अधिक समय व्यतीत करिए और उनसे कुछ सीखने का प्रयास करिए.  वर्तमान में अपने वरिष्ठ सहयोगी से सीखने का प्रयास करना आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा. व्यापारिक वर्ग के लिए माह उत्तम रहने वाला है. अपने बिजनेस को कैसे आगे बढ़ाना है, इसको लेके प्लान करिए. खूब मेहनत करिए. आपके यहां जो काम करने वाले लोग हैं, यानी अधीनस्थ व कर्मचारी वह अवकाश पे चले जाएं, ऐसे में आपको अपने लेवल से नीचे उतर के काम करना भी पड़ सकता है, लेकिन चिंता और डिस पॉइंट होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि यही आपको और प्रखर बनाएंगे.
 
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य को लेकर इस अप्रैल माह में अपने बैक का यानी अपनी पीठ का ध्यान रखना होगा, पीठ में कुछ अकड़न हो सकती है, या फिर नसों में खिंचाव भी होने की आशंका है. अधिक ठंड में भी लेट गए तो सुबह उठने पर आपको कुछ पीठ में दर्द महसूस होगा. एक्सरसाइज करिए और अपने सेहत का ध्यान रखिए. खानपान में ठंडी चीजों का सेवन सोच-समझकर करने की सलाह है. सादा जीवन उच्च विचार ही आपको रोगों से दूर रखेंगे.
 
परिवार एवं समाज- इस माह ग्रहों का कांबिनेशन इस राशि की गृहणियों के लिए अच्छा रहेगा. परिवारिक रूप में सबको साथ लेके चलने का समय है, इसको लेके कुछ आपको परिश्रम भी ज्यादा करना पड़ेगा.  आपकी जिम्मेदारी है की परिवार में सभी लोगों का आपसी तालमेल बना रहे. संतान के लिए समय बहुत अच्छा रहेगा. माह अंत तक हो सकता है पारिवारिक सदस्यों के बीच में तालमेल खराब हो और आपसी मनमुटाव भी देखने को मिल जाए, ऐसे में आप को मध्यस्थता करनी पड़ेगी  ताकि चीजें सब अच्छी हो सके. नवरात्रि में बच्चों को गिफ्ट अवश्य दें.


भोग विलास के कारक 'शुक्र' कल करने जा रहे हैं राशि परिवर्तन, इन राशि वालों का प्रभावित होगा दांपत्य जीवन


हिंदू नववर्ष के पहले महीने में शनि, राहु-केतु के साथ ये बड़े ग्रह करने जा रहे हैं राशि परिवर्तन, सभी राशियों होंगी प्रभावित