एक्सप्लोरर
Aries Monthly Horoscope December 2022: मेष राशि वालों को इस महीने रहना होगा सावधान, जानें मासिक राशिफल
Mesh Masik Rashifal in Hindi: मेष राशि वालों के लिए दिसंबर 2022 का महीना कैसे रहने वाला है? आइए जानते हैं इस महीने का मासिक राशिफल (Aries Monthly Horoscope December 2022).
![Aries Monthly Horoscope December 2022: मेष राशि वालों को इस महीने रहना होगा सावधान, जानें मासिक राशिफल Aries monthly horoscope December 2022 masik rashifal prediction for Mesh Monthly Rashifal Aries Monthly Horoscope December 2022: मेष राशि वालों को इस महीने रहना होगा सावधान, जानें मासिक राशिफल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/26/c4b8ca4f73de60ac0fa42bb2a6d9ab171669457072673257_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मेष राशिफल- दिसंबर 2022
Aries Monthly Horoscope,December Monthly Horoscope 2022: मेष राशि वालों के लिए दिसंबर का महीना बेहद खास होने जा रहा है. दिसंबर का महीना धन, जॉब, लव लाइफ, बिजनेस, सेहत आदि के लिए कैसा रहेगा? इस महीने ग्रहों की चाल आपकी राशि पर क्या प्रभाव डालने जा रही हैं आइए जानते हैं दिसंबर महीने का राशिफल (December 2022 Rashifal) .
- आर्थिक राशिफल
1,9,10,27,28 दिसम्बर को चन्द्रमा का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा. जिससे Business Persons के लिए समय अनुकूल है अपने पुराने सभी अटके काम अब पूरे होने लगेगा. - 2,3,7,8,29,30 दिसम्बर को चन्द्रमा का सप्तम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे जमीन से जुड़े कारोबार से जुड़े लोग कानूनी पैच में फंस सकते है इसलिए हर चीज की एक बार कानूनी पड़ताल अवश्य कर लें.
- 05 से 27 दिसम्बर तक नवम भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे धन वृद्धि के लिए उठाए गए कदम धीरे-धीरे ही सहीं लेकिन वापस लाभ देगे.
- राहु की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से स्टार्टअप से जुड़े लोगों की ब्रांड व्यल वैल्यू में इजाफा होगा.
जॉब और करियर
- 9,10,14,15 दिसम्बर को चन्द्रमा का दशम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे जॉब करने वालों के लिए दिसम्बर माह थोड़ा उतार चढाव भरा रहेगा.
- 7,8,16,17,18 दिसम्बर को चन्द्रमा का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा. ऑफिस में लाभ होगा. बॉस का सहयोग प्राप्त होगा. ऑफिस में आपके कद में वृद्धि हो सकती है. नई जिम्मेदारी मिलने के भी संकेत मिल सकते हैं.
- 16 से 27 दिसम्बर तक नवम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे ऑफिस में आई अचानक प्रॉब्लम को सहीं करने की जिम्मेदारी आपके कन्धों पर दी जा सकती है.
- इस पुरे महीने दशम भाव में शश योग रहेगा जिससे जॉब के साथ आपके लिए आय अतिरिक्त मार्ग सामने आएंगे.
लव लाइफ
- 1,9,10,27,28 दिसम्बर को चन्द्रमा का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे Family life के लिहाज से दिसम्बर माह एक नया सवेरा होगा.
- 05 से 27 दिसम्बर तक नवम भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे पुराने गृह क्लेश खत्म होंगे व पुराने पारिवारिक लड़ाई का अब अंत होगा.
- 19 व 20 दिसम्बर को सप्तम भाव में चन्द्रमा-केतु का ग्रहण दोष रहेगा जिससे लव लाइफ और रिलेशनशिप में कुछ दिक्कत आ सकती है. लव पार्टनर से झगड़ा भी हो सकता है.
शिक्षा राशिफल
- 4,5,6,23,24,31 दिसम्बर को चन्द्रमा का पंचम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा. इसका लाभ विद्यार्थियों को मिलेगा. नए कोर्स करने की तरफ रूझान हो सकता है. लक्ष्य पर फोकस करेंगे.
- मंगल की चैथी दृष्टि पंचम भाव पर होने से सीखने के लिए समय अनुकूल है कुछ अच्छा सीखें, जिससे आगे चलकर आपको लाभ हो.
- शिक्षा कारक गुरू का पंचम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे पीएचडी और उच्च शिक्षा से जुडे विद्यार्थी प्यार के चक्कर में पढ़ाई का नुकसान करवा सकते है.
हेल्थ राशिफल
- 1,4,5,6,27,28,31 दिसम्बर को चन्द्रमा का षष्ठ भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे मस्ती मजाक में कुछ दुर्घटना, चोट लगना जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है.
- मंगल की सातवीं दृष्टि अष्टम भाव पर होने से ट्रैवल करते समय संपर्क बनेगें, लेकिन हर किसी पर भरोसा भी ना करें.
उपाय
- 03 दिसम्बर मोक्षदा एकादशी परः- अपने अन्दर पॉजिटिविटी बढ़ाने के लिये भगवान दामोदर को 11 पीले फूल चढ़ाएं और भगवान विष्णु के गोविंद और माधव स्वरूप का स्मरण करें.
- 16 दिसम्बर मलमास पर- अगर आप अपने करियर को एक ऊंचे मुकाम तक पहुंचाना चाहते हैं, तो मलमास के दौरान प्रतिदिन इस मंत्र का जाप करें. मंत्र है- ईशानः प्राणदः प्राणो ज्येष्ठः श्रेष्ठः प्रजापतिः. हिरण्यगर्भो भूगर्भो माधवो मधुसूदनः..
- 19 दिसम्बर सफला एकादशी पर- आज भगवान नारायण को केसर मिले दूध का भोग लगाएं और शाम के समय घी का दीपक जरूर जलाएं.
- 23 दिसम्बर देवपितृकार्य अमावस्या परः- एक कटोरी आटा लें. उसमें गुड़ मिलाकर रोटी बनाएं. दक्षिण दिशा की ओर मुख कर पितरों को रोटी का भोग लगाने को कहें. फिर ये रोटी गाय को अपने हाथ से खिलाएं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऐस्ट्रो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)