Aries Monthly Horoscope : मेष राशि वाले न छोड़े अपने मूल स्वभाव को, जानिए मार्च माह में आपके लिए क्या है शुभ
Aries Monthly Horoscope : मेष राशि वालों के लिए यह माह (01 मार्च 2022 कैसा रहेगा, आइए जानते हैं ) मेष राशि का मासिक राशिफल.
Aries Monthly Horoscope : इस माह ग्रहों की स्थिति कुछ अजीब सी होती नजर आ सकती है, तो वहीं दूसरी ओर कर्मक्षेत्र में बैठे शनिदेव आपकी सर्वाधिक मदद करने वाले हैं. शत्रुओं से सावधान रहें वह अपना कार्य करेंगे और आपको क्रोध दिलाने का प्रयास करेंगे. परेशान न हों आप कहीं भी परास्त नहीं होंगे. थोड़ा नियमबद्ध रहना होगा और दूसरों को भी पालन करने की सलाह दें. सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए, ऐसा करना आपके नेटवर्क को मजबूत करने वाला होगा. आपको आलस्य नहीं करना हैं. मेष वाले मूल स्वभाव को ध्यान में रखते हुए सभी के साथ संपर्क बनाए रखें. साथ ही कि किसी को तीखी वाणी का शिकार न बनाएं, अन्यथा सामने वाले व्यक्ति से आपके संबंध खराब हो सकते हैं. इस माह हनुमान जी की पूजा आराधना करना आपके लिए अति आवश्यक है. माह के मध्य में देवी की उपासना भी जोड़नी होगी.
आर्थिक एवं करियर- इस माह ऑफिस में टीम को लीड करना पड़ सकता है, तो वहीं उनकी छोटी-छोटी गलतियों को ठीक करते चले. महत्वपूर्ण फाइल को संभाल कर रखें आपसे खोने की आशंका है. ग्रहों की स्थितियाँ नौकरी संबंधित मामलों में आपका सहयोग करेंगी. पिछले पेंडिंग कार्यों को भी खत्म करने में फोकस करना चाहिए. शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए माग शुभ रहने वाला है. पार्टनरशिप में कार्य करने वाले व्यापारी नये प्रोजेक्ट पर कार्य करने से पहले पार्टनर के सुझावों को अनदेखा न करें. व्यापारियों को नया स्टॉक लेना चाहिए, इससे भविष्य में लाभ होने की संभावनाएं हैं. खानपान का व्यापार करने वाले व्यापारियों को बड़े मुनाफे हाथ लगते नजर आ रहे हैं. व्यापारी वर्ग ग्राहकों से पैसे को लेकर वाद-विवाद करने से बचे.
स्वास्थ्य- मार्च यानी इस माह बढ़ते वजन पर पैनी निगाह रखनी होगी. उन लोगों को सचेत रहना है, जिनका गंभीर बीमारियों के चलते इलाज चल रहा है. किडनी से संबंधित समस्याओं के प्रति भी अलर्ट रहें यदि आप स्वास्थ्य लाभ के लिए योग और ध्यान करते हैं, तो बहुत अच्छे परिणाम मिलेगें. स्टोन की शिकायत सुनने को मिल सकती है. रक्त चाप के रोगियों को सावधान रहना होगा. पुराने रोगों के प्रति अलर्ट रहने के साथ-साथ क्षणिक क्रोध भी आपके स्वास्थ्य में गिरावट कर सकता है. स्वास्थ्य संबंधित मामलों में लापरवाही करने से बचना मुख्य फोकस होना चाहिए.
परिवार एवं समाज- इस माह विवाह संबंधों की चर्चा में सावधानी बरतें, क्योंकि रिश्तेदार कुछ ही ज़्यादा आपकी गुप्त बातें जानने का प्रयास करेंगे. इस माह जीवनसाथी पर भरोसा रखें. माता-पिता के अनुशासन को बंधन समझना गलत होगा. पार्टनर व मित्रों के साथ बनाकर रखना है, यदि उन्होंने कॉफिडेन्शल बातें शेयर की है तो उसे अपने तक ही रखें, अन्यथा रिश्तों में दरार आ सकती है. बड़े भाई का सम्मान करें यदि उनका जन्मदिन है तो उपहार भी दें. ननिहाल पक्ष की ओर से आपको लाभ मिलने की संभावना दिखाई दे रही है. होली के मध्य अचानक खर्चों की लिस्ट लंबी होने की आशंका है. समय मिलने पर घर के छोटे-मोटे कार्यों का निपटारा करना होगा.
इस बार बन रहा है 'अग्नि पंचक' का योग, जानें ये कब से कब तक रहेगा, न करें ये काम