Aries Monthly Horoscope April 2023: मेष राशि वाले लोगों के लिए अप्रैल 2023 का महीना अच्छा रहने वाला है. इस महीने ये स्वाभाविक है कि आपके कुछ मार्केट कंपीटीटर्स आपकी सक्सेस से ईर्ष्या के चलते आपको परेशान कर सकते हैं, जरा सावधान रहिएगा. जानते हैं मेष राशि वालों के लिए शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा मार्च का महीना (Aries April 2023 Rashifal).
मेष व्यापार-धन (Aries April Rashifal 2023 Business & Wealth)
इस पूरे महीने मंगल-बुध का परिवर्तन योग रहेगा जिससे अप्रेल में आपके बिजनेस का टर्नओवर बढ़ेगा व जिससे पूरी टीम बूस्ट अप होगी.
05 अप्रैल तक आपकी राषि में लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे अप्रेल में आपके द्वारा किए गए इन्वेस्टमेंट में फ्यूचर अच्छा रिटर्न मिलेगा.
- 21 अप्रैल से बिजनेस के कारक बुध आपकी राशि में वक्री रहेंगे जिससे इस महीने ये स्वाभाविक है कि आपके कुछ मार्केट कंपीटीटर्स आपकी सक्सेस से ईर्ष्या के चलते आपको परेशान कर सकते हैं, जरा सावधान रहिएगा.
मेष राशि नौकरी और पेशा (Aries April Rashifal 2023 Job & Profession)
मंगल की आठवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से गवर्नमेंट हो या प्राइवेट सेक्टर, इस महीने कुछ अच्छे अवसर मिल सकते हैं.
- 14 अप्रैल से आपकी राषि में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे इस महीने प्रमोशन की संभावना थोड़ी कम है लेकिन आप जॉब में अपने वर्ग में सबसे आगे जरूर रह सकते हैं.
22 अप्रैल से गुरू का दशम भाव से 4-10 का सम्बध रहेगा जिससे आपके बॉस द्वारा आपको कोई निकट भविष्य में बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है.
मेष राशि परिवार, प्यार और रिश्ता (Aries April Rashifal 2023 Family, love & Relationship)
05 अप्रैल तक शुक्र की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से अप्रैल में फैमिली के साथ पुरानी यादें ताजा करने क माहौल बन सकता है.
22 अप्रैल से आपकी राषि में गुरू-राहु का चाण्डाल दोष रहेगा जिससे अप्रैल में शादी-शुदा जिंदगी और लव लाइफ में थोड़े उतार चढ़ाव आ सकते है संभलकर रहें.
मेष राशि छात्र और शिक्षार्थी (Aries April Rashifal 2023 Students & Learner)
- 14 अप्रैल से आपकी राषि में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे कोचिंग, स्कूल कैंप्स, म्यूजिक, एक्टिंग, गेम्स, कैलीग्राफी, पेंटिंग वगैरह में व्यस्त रहना चाहेंगे.
शनि की सातवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से इस महीने हो सकता है किसी को देखकर आप ये समझेंगे कि एक्स्ट्रा लर्निंग से एक्स्ट्रा कमाई भी आगे जीवन में संभव है.
मेष राशि स्वास्थ्य और यात्रा (Aries April Rashifal 2023 Health & Travel)
मंगल की चैथी दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से इस महीने सभी परिवार के सदस्यों के मेडिकल या किसी वृद्ध सदस्य के छोटे-मोटे ट्रीटमेंट में आपका खर्च कुछ बढ़ सकता है.
बुध का अष्टम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे आपका हेल्थ के प्रति सतर्क होना आपको बेवजह के ट्रैवल से बचा लेगा.
मेष राशि वालों के लिए उपाय
06 अप्रैल हनुमान जयंती पर- हनुमान कवच का पाठ कर बूंदी के लड्डू चढ़ाएं. ऐसा करने से मनवांछित फल प्राप्त होगा. 22 अप्रैल अक्षय तृतीया परः- व्यक्ति सोना और चांदी खरीदें. साथ ही किसी भी बर्तन में तिल का तेल भरकर लाल कपड़े में लपेट दें और इसको घर के पूर्व भाग में रख दें. ऐसा करने से जीवन में उन्नति के मार्ग खुलेंगे.
ये भी पढ़ें: Shiv Puja Niyam: हल्दी सहित इन 4 चीजों का शिवलिंग पर चढ़ाना माना जाता है अशुभ, जान लें शिव पूजा के नियम
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.