Aries February Horoscope 2023: मेष राशि वालों के लिए पुरानी नौकरी में टिके रहना ही होगा बेहतर, जानें मासिक राशिफल
Aries Monthly Horoscope 2023: मेष राशि वाले लोगों के लिए फरवरी 2023 का महीना शिक्षा, करियर, बिजनेस, प्रेम, वैवाहिक जीवन, परिवार और सेहत को लेकर कैसा रहने वाला है, आइये जानते हैं मेष का मासिक राशिफल.
Aries Monthly Horoscope February 2023: मेष राशि वाले लोगों के लिए फरवरी 2023 का महीना अच्छा रहने वाला है. लेकिन काम के प्रति आपको मेहनती बनना पड़ेगा. साथ ही काम को लेकर इस समय स्थान परिवर्तन पर विचार न करना ही बेहतर होगा. फरवरी माह में सेहत को लेकर उतार-चढ़ाव हो सकता है. इसलिए अपने खान-पान का ध्यान रखें. जानते हैं मेष राशि वालों के लिए शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा फरवरी का महीना. (Aries February 2023 Rashifal).
मेष व्यापार-धन (Aries February Rashifal 2023 Business & Wealth)
- 1,2,3,20,21 फरवरी को चन्द्रमा का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे बिजनेस में फायदे के लिए अपनी रिसर्च और डेवलपमेंट टीम को मजबूत बनाने की कोशिश रहेगी.
- 07-26 फरवरी तक बिजनेस के कारक बुध का सप्तम भाव से 4-10 का सम्बध रहेगा, जिससे इस महीने आपके निकटवर्ती बिजनेस प्रतियोगी आपके बिजनेस को बदनाम करने की साजिश रच सकते हैं, इसलिए सतर्क रहिएगा.
- राहु की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से बिजनेस वुमेन अपने बिजनेस की मार्केट रेपुटेशन का ख्याल रख कर आगे बढती रहेंगी.
मेष राशि नौकरी और पेशा (Aries February Rashifal 2023 Job & Profession)
- 12 फरवरी तक सूर्य दशम भाव में रहेंगे, जिससे यदि आप तरक्की पसंद हैं, तो उसके लिए आप ऑफिस या वर्कप्लेस पर परफॉर्मेंस को और अधिक मजबूत बनाएंगे.
- मंगल का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे सावधानी से अपने वर्किंग प्रोफाइल में बिजी रहिएगा. चाहे आपका काम और आपकी परफॉर्मेंस वर्कप्लेस पर किसी सहकर्मी के दिल को जलाती रहे.
- 9,10,26,27,28 फरवरी को चन्द्रमा का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे जॉब में ट्रांसफर होने का माहौल है. लेकिन आपके लिए फिलहाल स्थान परिवर्तन उचित नहीं है, हो सके तो टालें.
मेष राशि पारिवार, प्यार और रिश्ता (Aries February Rashifal 2023 Family, love & Relationship)
- 1,2,3,20,21 फरवरी को चन्द्रमा का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे यदि आप किसी को पंसद करते हैं और अपने दिल की बात बताना चाहते हैं तो बात बन सकती है.
- राहु की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से परिवार में हंसी खुशी का माहौल एकदम से किसी कारण से परेशान हो सकता है.
मेष राशि छात्र और शिक्षार्थी (Aries February Rashifal 2023 Students & Learner)
- शनि की सातवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से प्रतियोगी परीक्षा का रिजल्ट आपके पक्ष में आ सकता है.
- शिक्षा के कारक गुरू 15 फरवरी से द्वादश भाव में शुक्र के साथ शंख योग बनाएंगे, जिससे आप किसी पर भी निर्भर ना होकर सेल्फ स्टडी पर ध्यान देंगे तो संतुष्टी और सफलता दोनों पाएंगे.
मेष राशि स्वास्थ्य और यात्रा (Aries February Rashifal 2023 Health & Travel)
- गुरू की नौवीं दृष्टि अष्टम भव पर होने से आप दोस्तों और परिजनों के साथ अपने शहर के आस-पास ही कहीं पिकनिक स्पॉट पर जा सकते हैं.
- इस पूरे महीने शनि का षष्ठ भाव से षडाष्टक दोष रहेगा, जिससे इस महीने यदि आप बीमार हो गए तो लंबी बीमारी से ग्रसित हो सकते हैं, इसलिए सेहत का ध्यान रखें.
मेष राशि वालों के लिए उपाय
18 फरवरी महाशिवरात्रि पर शिव मंदिर में जाकर जल में थोडा सा गंगाजल, गुड़ और चुटकीभर कुमकुम मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें. अभिषेक करते समय शिव भगवान का पंचाक्षर मंत्र “ऊँ नमः शिवाय” का जाप करें. उसके बाद मदार के फूल अर्पित करें.
ये भी पढ़ें: Safalta Ki Kunji: ये है सफलता के 4 मूलमंत्र, इसे जान लिया तो दूर नहीं कामयाबी
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.