Aries Monthly Horoscope January 2023: नए साल 2023 में जनवरी का महीना मेष राशि वाले लोगों के लिए थोड़ा मुश्किलों भरा रहने वाला है. ज्योतिष के अनुसार, मेहनत के बूते पर ही आपको नौकरी-व्यवसाय में लाभ होगा और आय में बढ़ोतरी होगी.


वैवाहिक लोगों के लिए समय अनुकूल रहेगा लेकिन प्रेमी जीवन जी रहे लोगों को परेशानी हो सकती है. जानते हैं शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में 2023 में जनवरी का महीना मीन राशि वाले लोगों के लिए कैसा रहने वाला है.(Mesh January 2023 Rashifal).


मेष राशि व्यापार-धन (Mesh January Rashifal 2023 Business & Wealth)



  • 5, 6, 7, 23, 24 जनवरी को चन्द्रमा का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग होगा, जिससे बिजनेस को ऑनलाइन मार्केटिंग से और निखारने की आपकी कड़ी मेहनत और कवायद कुछ रंग ला सकती है.

  • 13 जनवरी तक नवम भाव में बुध-सूर्य का बुधादित्य योग रहेगा, जिससे जनवरी में अपने बिजनेस में किसी भी तरह के निवेश करने से पहले जानकारों की सलाह लेना जरूरी समझिएगा.

  • 16 जनवरी तक शनि की दशवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से आप अभिनव व्यापार तकनीक को अपना कर अपनी इनकम को बढ़ा सकते हैं. 

  • इस पूरे महीने मंगल का सप्तम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा, जिससे बिजनेस में महीवे के शुरुआत में  कुछ हद तक लाभ तो कुछ में हानि संभव है, लेकिन महीने के दूसरे सप्ताह के बाद आप स्थिति को संभाल लेंगे. 


मेष राशि नौकरी और पेशा (Mesh January Rashifal 2023 Job & Profession)



  • जनवरी तक दशम भाव में शश योग रहेगा, जिससे ऑफिस में काम का बोझ बढ़े तो आप काम को पूरे आनंद से करना आरंभ कर दिजीएगा.

  • 3, 4, 13, 14, 30, 31 जनवरी को चन्द्रमा का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे जनवरी में आपको किसी से सलाह मिल सकती है कि आप पर्सनल व निजी जीवन को अलग अलग रखें.

  • 14 जनवरी से सूर्य दशम भाव में रहेंगे, जिससे नौकी मिलने से बेरोजगार लोगों का आत्मविश्वास बढेगा.

  • 12 जनवरी से मंगल मार्गी हो जाएंगे, जिससे नौकरी में संतुष्टि रहेगी और आपके अधीनस्थ और आपके प्राधिकारी दोनों ही आपको सहयोग करेंगे.


मेष राशि पारिवार, प्यार और रिश्ता (Mesh January Rashifal 2023 Family, love & Relationship)



  • 5, 6, 7, 23, 24 जनवरी को चन्द्रमा का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग, जिससे जीवनसाथी के साथ आप यादगार पल बिताएंगे. 

  • 3, 4, 25, 26, 27, 30, 31 जनवरी को चन्द्रमा का सप्तम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा, जिससे प्रेमी युगल को ब्रेकअप का सामना करना पड़ सकता है. केवल धैर्य से ही आप एक साथ रह सकते हैं.

  • 22 जनवरी से शुक्र का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे पारिवारिक जीवन इस महीने ठीक ही रहेगी और आप इससे काफी संतुष्ट भी रहेंगे. 


मेष राशि छात्र और शिक्षार्थी (Mesh January Rashifal 2023 Students & Learner)



  • 16 जनवरी तक शनि की तीसरी दृष्टि द्वादश भाव पर होने से जो जो छात्र विदेश में पढ़ना चाहते हैं, तो आपके इंतजार की घड़ियां इस महीने खत्म नहीं होती दिख रही है.

  • मंगल की चैथी दृष्टि पंचम भाव पर होने से शिक्षार्थी अपने कौशल की बदौलत राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे.

  • 1, 2, 19, 20, 28, 29 जनवरी को चन्द्रमा का पंचम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे पेंटिग, संगीत, फोटोग्राफी जैसी रुचि पर ध्यान देना आपके लिए रोजगार का रस्ता भी खोल सकता है.


मेष राशि  स्वास्थ्य और यात्रा (Mesh January Rashifal 2023  Health & Travel) 



  • मंगल की सातवीं दृष्टि अष्टम भाव पर होने से जनवरी में आपको ऑफिस टूर में आपको दूसरे शहर की यात्रा करनी पड़ सकती है. 

  • 1, 2, 23, 24, 28, 29 जनवरी को चन्द्रमा का षष्ठ भाव से षडाष्टक दोष रहेगा, जिससे वृद्ध सदस्यों को जोड़ो में दर्द, डिमेंशिया या आंखों से संबंधित समस्या हो सकती है.


ये भी पढ़ें: Safalta Ki Kunji: इन कामों के लिए आज ही ले सबक, सफलता चूमेगी कदम






Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.