Aries Monthly Horoscope March 2023: मेष राशि वाले लोगों के लिए मार्च 2023 का महीना अच्छा रहने वाला है. लेकिन अगर आप अपने बिजनेस को विस्तार देना चाहते हैं तो थोड़ा इंतजार करने की जरूरी है. काम और पढ़ाई के प्रति आपको अपनी मेहनत जारी रखने की जरूरत है, तभी सफलता मिलेगी. यदि इस महीने यात्रा करनी पड़े तो पूरी सावधानी और सतर्कता के साथ ही यात्रा करें. जानते हैं मेष राशि वालों के लिए शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा मार्च का महीना. (Aries March 2023 Rashifal).
मेष व्यापार-धन (Aries March Rashifal 2023 Business & Wealth)
- राहु की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से यदि आप बिजनेस में विस्तार के बारे में सोच रहे हैं तो आपको थोड़ा इंतजार करने की जरूरत है. फिलहाल आप सही सिद्ध नहीं हो सकते हैं.
- 15 मार्च तक बिजनेस के कारक बुध का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे बिजनेस से जुड़े काम काज में स्थितियां उत्साहजनक बनी रहेंगी लेकिन काम अच्छी मेहनत मांगेगा.
- 14 मार्च तक एकादश भाव में, 16 मार्च से द्वादश भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा, जिससे मार्च महीने में कंप्यूटर, सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर एक्सपोर्ट, इंपोर्ट, मीडिया और मैनेजमेंट स्ट्रीम्स वालों का उत्साह बढ़िया रहेगा.
- 11 मार्च तक द्वितीय भाव के शुक्र द्वादश भाव में गुरू के साथ शंख योग बनाएंगे, जिससे वायदा बाजार, म्यूच्यूअल फंड्स, शेयर मार्केट वगैरह में इन्वेस्टमेंट से कुछ बढ़िया प्रॉफिट मिलने के संकेत हैं.
मेष राशि नौकरी और पेशा (Aries March Rashifal 2023 Job & Profession)
- 14 मार्च तक एकादश भाव में, 16 मार्च से द्वादश भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे इस माह आपको अनुकूल परिणाम मिल सकते हैं. प्रमोशन, इंक्रीमेंट सभी के लिए उम्मीद रख सकते हैं.
- 15 मार्च से सूर्य का दशम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा, जिससे बाधाएं आपकी प्रोफाइल में काम की जील को कम नहीं कर सकेंगे.
- 13 मार्च से मंगल की आठवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से मार्च आपका महीना होने वाला है. वर्कप्लेस, ऑफिस, मार्केट और पूरी फील्ड में सभी को इम्प्रेस कर सकेंगे.
- 28,29,30 मार्च को तृतीय भाव में चन्द्रमा-मंगल का लक्ष्मी योग रहेगा, जिससे अपने काम में मेहनत से बॉस का दिल जीतकर, मिलने वाले बेनिफिट्स और प्रॉफिट के चांसेज को आप भुना लेंगे.
मेष राशि पारिवार, प्यार और रिश्ता (Aries March Rashifal 2023 Family, love & Relationship)
- 11 मार्च तक सप्तम भाव के शुक्र द्वादश भाव में गुरु के साथ शंख योग बनाएंगे जिससे वैवाहिक जीवन में आपसी सूझबूझ से इसे आप अपने फेवर में कर सकते हैं.
- 13 मार्च से मंगल का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे पूरे मार्च, पूरे कुटुंब पर आपका प्रभाव रहेगा और आप सबको साथ लेकर चल पाने में समर्थ रहेंगे.
- 12 मार्च से शुक्र की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से इस माह पॉजिटिव वाइब्स के चलते आपकी लव लाइफ और ज्यादा मजबूत होगी.
मेष राशि छात्र और शिक्षार्थी (Aries March Rashifal 2023 Students & Learner)
- 12 मार्च तक मंगल की चैथी दृष्टि पंचम भाव पर होने से आपने यदि किसी प्रतियोगी परीक्षा के लिए अप्लाई कर रखा है और परीक्षा यदि इस महीने में है, तो सक्सेस मिलने के प्रबल योग हैं, मेहनत करते रहें.
- शिक्षा कारक गुरु द्वादश भाव में 11 मार्च तक शुक्र के साथ शंख योग बनाएंगे, जिससे स्टूडेंट्स अपनी ट्यूशन क्लास, कॉचिंग क्लास वगैरह में अपने पूरे प्रयास के साथ पढ़ते देखे जाएंगे.
- राहु की पाचवीं व शनि की सातवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से इस महीने एकेडमिक लेवल स्टूडेंट्स कुछ लापरवाह हो कर अपने फ्री टाइम को बर्बाद कर सकते हैं.
मेष राशि स्वास्थ्य और यात्रा (Aries March Rashifal 2023 Health & Travel)
- गुरु की सातवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से परिवार में सभी की स्वास्थ्य का ध्यान रख पाएंगे.
- गुरु-राहु का 2-12 का सम्बध रहेगा, जिससे बहुत जरूरी होने पर पूरी सावधानी और सतर्कता के साथ ही इस माह लंबा ट्रैवल करें.
मेष राशि वालों के लिए उपाय
06 मार्च को होली से पहले जटा वाला एक नारियल लें, उसे घर के मन्दिर में स्थापित करें. कुमकुम, साबुत चावल और बताशे रखकर पूजा करें. उस पर लाल कलावा अपनी समस्या बोलते हुए बांध दें. होलिका दहन के समय उस नारियल को होली की अग्नि में डाल दें. आपके स्वास्थ्य की सारी समस्याएं खत्म होंगी.
22 मार्च चैत्र नवरात्रि पर आपको स्कंदमाता की विशेष उपासना करते हुए ‘ऊँ दुं दुर्गाय नमः’ मंत्र की 11 माला जाप करें. दुर्गा सप्तशती या दुर्गा चालीसा का पाठ करें.
ये भी पढ़ें: Gemini March Horoscope 2023: मिथुन राशि वालों का मार्च महीने में बढ़ेगा अनुभव और आत्मविश्वास, जानें मासिक राशिफल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.