Aries Weekly Horoscope: इस सप्ताह अपनों का सपोर्ट भी भरपूर मिलने वाला है. दिमाग लाभ के प्रति सजग रहने वाला है या यूं कहें कि ग्रहों की स्थितियां आपको लाभ दिलाने की ओर इशारा कर रही है. धार्मिक मानसिकता बनानी होगी, क्योंकि धर्म और कर्म का कांबिनेशन आपको लाभ दिलाने वाला है. सप्ताह मध्य में आपको कठोर मेहनत करने पर ध्यान देना चाहिए. जो भी हृदय में भार है उसको दरकिनार करें. केवल कार्य पर ही फोकस करने की सलाह है क्योंकि समय पर कार्य पूरा न होने से  क्रोध और झुलझुल हट की स्थिति आपको परेशान कर सकती है. 


आर्थिक एवं करियर- करियर के लिए यह सप्ताह लगभग सामान्य ही रहने वाला है, जहां एक ओर कार्य की अधिकता रहेगी तो वहीं बॉस से भी समय-समय पर मार्गदर्शन प्राप्त होता रहेगा. कार्य को लेकर मन में ऊर्जा तो रहेगी लेकिन  हो सकता है सप्ताह के पहले का दो दिन मन में विचारों की अधिकता से फोकस न बना पाएं. जो लोग सेल्स में हैं उनको लाभ मिलने की पूर्ण संभावना बन रही है. जो लोग पिता के सहयोग से नया व्यापार शुरू करना चाहते हैं तो उन्हें इस सप्ताह जरूर स्टार्ट कर देना चाहिए. बिजनेस वालों को इस सप्ताह कार्य को बेहतर बनाने के लिए प्लानिंग करना लाभकारी रहेगा. यदि पार्टनरशिप में कार्य करते हैं तो आपकी और पार्टनर की जुगलबंदी अच्छे परिणाम लेकर आएगी. मंगल की अच्छी स्थिति लाभ दिला सकती है, खाने से संबंधित बिजनेस करने वालों को मुनाफा हाथ लगेगा और ग्राहकों की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी. 


स्वास्थ्य - स्वास्थ्य की दृष्टि से यह सप्ताह आपको नशे से बचना चाहिए. जो लोग पहले से बीमार चल रहे हैं वह सप्ताह मध्य तक अलर्ट रहें, स्वास्थ्य में गिरावट की आशंका है. अधिक देर तक बैठ कर कार्य करते हैं तो योग या जिम करना न भूलें. पेट संंबंधित परेशानियों के प्रति सचेत रहना होगा, ऐसे में जंक फूड और चिकनाई युक्त चीजों से दूरी बनाकर रखें. महिलाओं को अपने सौंदर्य की ओर भी ध्यान देना चाहिए इसके लिए पार्लर आदि जा सकती है. यह सप्ताह लीवर से संबंधित परेशानियों को लेकर सचेत रहने की सलाह है. स्किन का ख्याल रखना चाहिए, जो लोग कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट लेने की प्लानिंग कर रहे थे उनके लिए समय उपयुक्त रहने वाला है. 


परिवार एवं समाज- इस सप्ताह परिवार को भी समय देना होगा, जो लोग नौकरी के सिलसिले में बाहर रहते हैं वह भी अवकाश लेकर कुछ दिनों के लिए परिवार के साथ समय व्यतीत करें. माता-पिता और जीवनसाथी का सहयोग प्रसन्नता को दोगुना करेगा. जीवनसाथी व मित्रों को प्रसन्न रखें, यदि उनका जन्मदिन हैं उनको गिफ्ट अवश्य दें. सप्ताह मध्य में छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर ध्यान दें. पिता और बड़े भाई के साथ तालमेल बना कर चलना चाहिए. संयुक्त परिवार में रहने वालों को आपस में गर्मागर्मी नहीं दिखानी है, अन्यथा आपकी कमजोरी का फायदा बाहरी व्यक्ति उठा सकता है. पौधे लगाएं और गार्डनिंग करें.


साधु चरित सुभ चरित कपासू के समान, संत समाज की त्रिवेणी में डुबकी लगाने से मिलते है इसी लोक में सब फल


मिथुन राशि वाले करें खुद के टैलेंट को उभारने का प्रयास, कर्क राशि वालों को रखना होगा अपने स्वास्थ्य का ध्यान