Aries Weekly Horoscope (16-22 June 2024): मेष वालों के करियर, बिजनेस और निजी जीवन में रहेंगी परेशानी, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल
Aries Weekly Horoscope 16 To 22 june 2024: आज 16 जून से इस माह के नए हफ्ते की शुरुआत हो चुकी है. आइए ज्योतिषाचार्य (Astrologer) से जानें मेष राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल (Mesh Saptahik Rashifal).
![Aries Weekly Horoscope (16-22 June 2024): मेष वालों के करियर, बिजनेस और निजी जीवन में रहेंगी परेशानी, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल Aries Weekly Horoscope 16 to 22 june 2024 mesh saptahik rashifal Career Business and Personal Life Aries Weekly Horoscope (16-22 June 2024): मेष वालों के करियर, बिजनेस और निजी जीवन में रहेंगी परेशानी, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/16/6d173c80ed4dbe685d849283ac72230d1718512009201466_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aries Weekly Horoscope 16 To 22 june 2024: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर जून का तीसरा सप्ताह यानी 16-22 जून 2024 तक का समय कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे मेष राशि वालों के लिए यह नया सप्ताह कैसा रहेगा.
बात करें मेष (Mesh Rashi) की तो, यह राशिचक्र की पहली राशि है, जिसके स्वामी मंगल हैं. ज्योतिष के अनुसार 16 से 22 जून 2024 तक का समय मेष राशि वालों के लिए बहुत ज्यादा अच्छा नहीं कहा जा सकता है.
सप्ताह के शुरुआत में कुछ करियर, बिजनेस और निजी जीवन में कुछ परेशानियां रहेंगी. लव लाइफ के लिए भी समय थोड़ा धैर्य रखने वाला है. किसी बड़े निवेश के लिए भी सप्ताह शुभ नहीं है. आइये जानते हैं मेष राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).
मेष राशि साप्ताहिक राशिफल (Mesh Saptahik Rashifal 2024)
- सप्ताह की शुरुआत (Week Starting) करियर, बिजनेस और निजी जीवन (Career- Business and Personal Life) में कुछेक समस्याएं घेरे रहेंगी. वहीं विद्यार्थियों (Students) का मन पढ़ाई (Study) से उचट सकता है. उनकी उच्च शिक्षा की राह में अड़चनें आ सकती हैं.
- यदि आप विदेश (Foreign) में अपना करियर बनाना चाहते हैं या व्यापार करना चाहते हैं (Career and Business) तो आपको इस दिशा में मनचाही सफलता पाने के लिए आपको थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. व्यापारियों (Businessman) को धन का लेन-देन और कागजी काम करते समय खूब सावधानी बरतनी चाहिए, अन्यथा उन्हें नुकसान उठाना पड़ सकता है. इस समय जोखिम भरे निवेश से बचें.
- सप्ताह के मध्य (Mid Week) में घर के किसी बुजुर्ग की खराब सेहत को लेकर मन चिंतित रहेगा. यदि आप लोगों को मिलाजुला कर काम करते हैं तो आपके लिए वह समय थोड़ा बेहतर रह सकता है. आपको सोचे हुए काम को पूरा करने के लिए समय और ऊर्जा का प्रबंधन करके चलना होगा.
- अपने प्रेम संबंध में सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाने की जरूरत रहेगी, अन्यथा आपको बेवजह की परेशानी झेलनी पड़ सकती है. आपकी लव लाइफ (Love Life) में कोई तीसरा व्यक्ति (3rd Person) खलल डालने की कोशिश कर सकता है. ऐसे में अपने प्रेमी (Love Partner) का भूलकर भी न तो विश्वास न खोएं और न ही नाराज करें.
ये भी पढ़ें: Father’s Day 2024: रामायण में भी लिखा है, पिता की सेवा और आज्ञा पालन से बढ़कर कोई धर्म नहीं है
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)