Aries Weekly Horoscope 7 to 13 October 2024: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर यह नया सप्ताह यानी 7 से 13 अक्टूबर 2024 तक का समय कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे मेष राशि वालों के लिए यह नया सप्ताह कैसा रहेगा.
बात करें मेष (Mesh Rashi) की तो, यह राशिचक्र की पहली राशि है, जिसके स्वामी मंगल हैं. ज्योतिष के अनुसार 07-13 अक्टूबर 2024 तक का समय मेष राशि वालों के लिए अच्छा रहेगा.
फेस्टिवल सीजन रहने के कारण अक्टूबर का दूसरा हफ्ता खासकर बिजनेसमैन के लिए शुभ रहेगा. इस समय आपके लाइफस्टाइल में कई सकारात्मक बदलवा आएंगे और सभी के सहयोग से कार्य पूरे होंगे. जानते हैं मेष राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).
मेष राशि साप्ताहिक राशिफल (Mesh Saptahik Rashifal 2024)
- सप्ताह की शुरुआत (Week Starting) में ही आप अपने जीवनशैली (Life Style) को नया रूप देने के लिए कुछ प्लानिंग (Planning) बनाएंगे और उन पर कार्य करना आपके व्यक्तित्व को और अधिक प्रभावी बनाएगा. प्रतियोगी परीक्षा के विद्यार्थियों (Competitive Students) को आशातीत सफलता मिल सकती है.
- महिलाएं (Woman) अपने सम्मान को लेकर विशेष रूप से सजग रहें. नकारात्मक व्यवहार (Negative Nature) वाले लोगों (Person) से दूरी बनाकर रखें. चार पहिया वाहन (Four Wheeler) की खरीददारी की योजना (Planning) बना रहे हैं, तो समय बेहतर है. बिजनेसमैन (Businessman) किसी कारणवश बिजनेस (Business) पर अधिक ध्यान नहीं दे पाएंगे. हालांकि कर्मचारियों के सहयोग से गतिविधियां ठीक से चलती रहेंगी.
- बिजनेस से जुड़ी फाइल और जरूरी दस्तावेजों को किसी अनजान व्यक्ति के हाथ में ना दें वरना आपकी जरूरी चीजें लीक हो सकती है. घर परिवार में शांतिपूर्ण वातावरण रहेगा. पति-पत्नी एक दूसरे की भावनाओं तथा विचारों का सम्मान करेंगे.
- प्रेम संबंध भी प्रगाढ़ होंगे. योगा, मेडिटेशन के लिए भी कुछ समय जरूर निकालें. (अम्लता) Acidity और जलन की समस्या बढ़ने से परेशानी रहेगी. अत्यधिक मसालेदार खानपान से परहेज रखे.
ये भी पढ़ें: Marriage Astrology: विवाह के लिए ढूंढ रहे हैं कन्या तो इन बातों का रखें ध्यान, स्वर्ग बन जाएगा जीवन
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.