Weekly Horoscope: मेष राशि वाले क्रिएटिव कार्यों को दें प्राथमिकता, नवरात्र में मां का भजन कीर्तन परिवार में लाएगा खुशियां
मेष राशि वालों के लिए ये सप्ताह 28 मार्च से 3 अप्रैल 2022 तक कैसा रहेगा, आइए जानते हैं मेष राशि का साप्ताहिक राशिफल.
Aries Weekly Horoscope: इस सप्ताह सभी परिस्थितियों में प्रसन्नता का साथ न छोड़े. सप्ताह मध्य तक किन्ही बातों को लेकर मन उदास रहेगा और छोटी-छोटी बात पर क्रोध आएगा. नकारात्मकता भविष्य की चिंता से वर्तमान नहीं खराब करना चाहिए. नवरात्रि के शुभ अवसर पर क्रोध का शमन करते हुए, आपको क्रिएटिव कार्यों पर फोकस करना उत्तम रहेगा. जो भी कार्य करें उसमें सुन्दरता का ध्यान अवश्य रखें कहने का तात्पर्य है की चीजों को अट्रैक्टिव बनाए. वरिष्ठों का सम्मान करें. जरूरतमंदों की सेवा करना चाहिए, यदि आप उन्हें कुछ वस्तु दे सके तो बहुत ही अच्छा होगा. दुर्गा मां और हनुमान जी की उपासना करनी चाहिए, जिससे आपको मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी. मनोबल को भी कम न होने दें. पल पल को क्रिएटिव और सुन्दर बनाना होगा.
आर्थिक एवं करियर- इस सप्ताह संतुलित व्यवहार कार्यक्षेत्र में उन्नति के द्वार तक ले जा सकता है. ग्रहों की स्थिति सहयोगी से मदद कराने वाली चल रही है. मेडिकल क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए समय काफी अच्छा रहेगा. जो कार्य सौंपे जाएं उसको पूरा करना की जिम्मेदारी को प्राथमिकता देनी होगी. इधर की बात उधर करने वाले सहकर्मियों से दूरी बनाए रखें. व्यापारियों को धन प्राप्ति के नये मार्ग विकसित होंगे, साथ ही धन लाभ के कई अवसर आपके हाथ में आते-आते फिसल भी सकते हैं. विवादास्पद स्थिति से बचना होगा, तो वहीं दूसरों के बहकावे में न आएं. खेल से जुड़े लोगों को प्रदर्शन पर विशेष ध्यान देने की सलाह है, चल रहे प्रयासों में सफलता प्राप्त हो सकती है. व्यावसायिक मामलों में जीत मिल सकती है या अटका हुआ धन भी प्राप्त होगा.
स्वास्थ्य- सेहत को देखते हुए इस सप्ताह योग को अपनी दिनचर्या में अवश्य शामिल करना चाहिए, कुछ देर ओम का उच्चारण मानसिक व शारीरिक स्तर से स्वस्थ रखेगा. इस राशि के बुजुर्ग व्यक्ति चिकनाई युक्त भोजन के सेवन से परहेज करें, सर्द-गर्म की स्थिति आपको दिक्कत दे सकती है. सप्ताह मध्य में बाय रोड यात्रा करने वाले दुर्घटना के प्रति अलर्ट रहें और नियमों का पालन करते हुए गति पर नियंत्रण रखें. इस बार उन लोगों को अधिक ध्यान रखना होगा जो अधिकतर रात का खाना देर से करते हैं, ऐसा करना आपके सेहत को खराब करने वाला हो सकता है, इसलिए रात का भोजन समय रहते कर लेना चाहिए.
परिवार एवं समाज- इस सप्ताह स-परिवार भगवत् भजन के साथ मां की आरती अवश्य करें. ऐसा करने से घर से कलह दूर होगा और आर्थिक लाभ मिलेगा. पैतृक संपत्ति से लाभ मिलने की संभावना है. तनाव होने पर जीवनसाथी के साथ मन की बात शेयर करें. संतान की गलती को नजरअंदाज करने से आप उनको बढ़ावा देंगे. सप्ताह मध्य में बहन के स्वास्थ्य को लेकर अधिक चिंता रहेगी और दवाइयों का खर्च भी थोड़ा बढ़ सकता है, घर में पानी से संबंधित चीजें खराब हो तो उसे ठीक करवा ले. वाहन खरीदने का विचार मन में चल रहा है तो उसको लेने की प्रक्रिया शुरु कर सकते हैं, नवरात्रि के शुभ अवसर पर खरीदना अति उत्तम रहेगा.
साढ़ेसाती और ढैय्या से हैं परेशान तो कल करें शनि देव को प्रसन्न, इस चमत्कारी मंत्र का जरूर करें जाप