Weekly Horoscope : इस सप्ताह ग्रहों की नकारात्मक स्थिति वाणी को दूषित करने का मौका तलाश रही है, ऐसे में आपको सलाह है की दूसरों की बुराई करने से बचें. समझदारी का परिचय देते हुए, किसी के साथ अहम का टकराव न करें, अन्यथा रिश्तों के साथ-साथ अपनी छवि को भी धूमिल कर देंगे. सप्ताह मध्य में आप इमोशनल हो सकते है, ऐसे में बिना सोचे-समझे महत्वपूर्ण फैसले लेने से बचना होगा. आपकी उदारता का कोई व्यक्ति गलत प्रयोग न करें इसका भी ध्यान रखें, तो वहीं दूसरी ओर विरोधियों को लेकर भी सतर्क रहना होगा. कलात्मक कार्यों में रुचि लेंगे, भीतर के गुणों को महत्व दें.


आर्थिक एवं करियर- ऑफिस में अपने विचारों को सहकर्मियों पर थोपने से बचें, नहीं तो सहकर्मियों से मतभेद होने की आशंका है. कठिन कार्यों के बजाय जो कार्य सामने हैं, उन्हें प्राथमिकता दें. व्यवसाय में परिवर्तन कर सकते हैं, आर्थिक लाभ की दृष्टि से शुभ रहेगा. ऑफिशियल कार्यों के लिए ऊर्जावान रहने वाला है, वहीं दूसरी ओर यदि आप किसी मिशन पर हैं तो उसे कर पाने में सफल होंगे. कारोबार में धन संबंधित कार्य करने वाला व्यक्ति विश्वसनीय होना चाहिए, अन्यथा नुकसान हो सकता है. प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने वाले महत्वपूर्ण डेटा बहुत संभाल कर रखें ग्रहों की स्थिति डेटा लॉस करा सकती है. जो लोग नया कारोबार शुरू करना चाहते हैं, उनको बहुत सोच-समझकर प्लानिंग करनी होगी. 


यह भी पढ़ें: Astrology : इस राशि की लड़कियां होती हैं चंचल और होशियार, गलत बात पर नहीं करती हैं समझौता


स्वास्थ्य- हेल्थ को देखते हुए इस सप्ताह पैक्ड फूड व बासी भोजन के सेवन से बचें, फूड प्वाइजनिंग होने की आशंका बनी हुई  है. पैरों के पंजों में दिक्कत हो सकती है, इसलिए उसकी केयर करें. 18 तारीख के बाद वाहन चलाते समय सावधानी बरते दुर्घटना होने की आशंका है. अगर वाहन दो पहिया है तो हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें. स्किन से संबंधित परेशानी हो सकती हैं- जैसे खुजली व एलर्जी खासकर छोटे बच्चों में यह समस्या होने की आशंका है. तनाव शारीरिक और मानसिक तौर पर क्षति पहुंचेगी. इस राशि की बुजुर्ग महिला का स्वास्थ्य खराब हो सकता है, ऐसे में उनका ख्याल रखें.


यह भी पढ़ें: Chanakya Niti : माता-पिता की इन आदतों का संतान पर पड़ता है बुरा प्रभाव


परिवार एवं समाज- इस सप्ताह परिवार में मांगलिक कार्यक्रम की रूपरेखा बन सकती है व किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर भी प्राप्त हो सकता है ऐसे में अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही जाना चाहिए. विवाह योग्य लोगों के रिश्ते की बात जोर पकड़ सकती है. तो वहीं जिन लोगों के विवाह में अड़चनें आ रही थी वह भी अब खत्म होती दिखाई दे रही है. संतान की पढ़ाई पर ध्यान दें, साथ ही संतान के चरित्र निर्माण में भी ध्यान देना होगा. घरेलू कार्यों में जो रूकावटे आ रहीं थी वह कार्य अब होता दिखाई दे रहा है.