Aries Weekly Horoscope: मेष राशि वालों के लिए यह सप्ताह आत्मविश्वास और साहस में बढ़ोतरी करने वाला होगा. इनके बल पर किसी भी परिस्थिति से निपटने में आप खुद को सक्षम महसूस करेंगे. लोगों के बीच अपने स्वभाव की क्वालिटी को बनाकर रखना चाहिए अन्यथा फीडबैक खराब होने की आशंका है. समाज में लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनेंगे. आपका स्वभाव और वाणी में मिठास लोगों में प्रिय बनाने में मददगार साबित होगी. यह समय ज्ञान को अपडेट करें. इसके लिए प्रयासों में किसी भी प्रकार की कमी नहीं करनी चाहिए. मन को सकारात्मक रखते हुए काम करिए. सारे काम अच्छे से निपट जाएंगे. अपने भीतर किसी भी प्रकार की हड़बड़ाहट न आने दें तो ही अच्छा होगा. हर मुश्किल का रास्ता धैर्य और संयम से निकलें. दूसरों के द्वारा कहें जा रहें भावों को समझें, न की शब्दों को तोल मोल करें. क्रोध पर 
 
आर्थिक एवं करियर- मेष राशि वाले जिसका लम्बे समय से इंतजार कर रहे थे, उन्हें कार्यक्षेत्र से संबंधित अच्छी खबर मिल सकती है. नौकरी में परिवर्तन होने की आशंका है, लेकिन कड़ी चुनौतियों के लिए भी तैयार रहना होगा अन्यथा आपके भीतर अपडेशन समय से नहीं हो पाएगा. कार्य समय पर पूरे न होने से भविष्य में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. ऑफिस में वरिष्ठों से मार्गदर्शन प्राप्त होगा. जो आपको और अपडेट होने में सहायता करेगा, मौके को हाथ से न जाने दें. आलस्य आपको अपनी गिरफ्त में ले सकता है जिसके कारण कामकाज में मन नहीं लगेगा. किसी भी मामले की निर्णायक परिस्थिति में पहुंचने तक घोर अनिश्चय में रहेंगे.  व्यवसाय में भागीदारी कर सकते है. व्यापार में कुछ तेजी दिखेगी जिसको लेकर मन में सकारात्मकता बढेगी. व्यापार बढ़ाने के नये रास्ते खोजे. नया व्यवसाय प्लानिंग करने वालों को सौन्दर्य प्रसाधन से संबंधित काम करना आय संबंधी स्रोत को बढ़ाएगा. यदि लोन लेने का विचार कर रहे हैं तो इस सप्ताह प्रयास जारी रखें, सफलता हाथ लग सकती है.
 
स्वास्थ्य- जिन लोगों के दांतों में समस्याएं चल रही हैं और डॉक्टर ने सफाई करने के लिए सलाह दी है तो यह काम इस सप्ताह पूरा करा लेना चाहिए. खानापीने में हाइजेनिक का ध्यान रखें, अन्यथा पेट संबंधी समस्याएं परेशानी में डाल सकती हैं. डीहाइड्रेशन की समस्या भी हो सकती है. चोट-चपेट लगने या दुर्घटना होने की आशंका है, इसलिए चलते-फिरते और वाहन चलाते समय अलर्ट्स बनाए रखें. घर में छोटे बच्चों पर निगाह रखें अन्यथा उनकी आदतें बिगड़ सकती हैं.
 
परिवार एवं समाज-  इस सप्ताह घर में महिलाएं संध्या आरती अवश्य करें. घरेलू उपकरणों की खरीदारी के लिए यह सप्ताह बहुत अच्छा है. यदि कोई सामान काफी दिनों से लाने की सोच रहे हैं इसमें देरी न करें. घर में सुख-शांति का आगमन होगा. मन में सकारात्मकता और प्रसन्नता की बढ़ोत्तरी भी होगी. घर में बुजुर्ग के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी. यदि कोई समस्या है तो इसके लिए तुरंत इलाज लेना ठीक होगा. पिता के अनुशासित व्यवहार से परेशान न हो, बल्कि उनके इस स्वभाव के पीछे के प्यार को समझना होगा. सप्ताह मध्य में खर्च अधिक करना पड़ेगा, जिसके कारण तनाव में बढ़ोतरी हो सकती है. घरेलू शांति को अधिक महत्व दें. अपनी ओर से कोई भी ऐसा मौका न आने दें जिससे कोई समस्या उत्पन्न हो. मां का स्वास्थ्य खराब रह सकता है, जिसको लेकर अलर्ट रहना होगा.


मेष राशि वालों की जी-तोड़ मेहनत दिलाने वाली है नौकरी में पद-प्रतिष्ठा


वृष राशि वाले खोज पाएंगे धैर्य के साथ मुश्किलों का समाधान