Aries Weekly Horoscope: इस सप्ताह मेहनत से नहीं बचना चाहिए, तो वहीं दूसरी ओर गंभीर विचारों को महत्व न ही दें तो बेहतर होगा. लाभ को लेकर सजग रहने की सलाह है. दूसरों के प्रति सहयोगात्मक व्यवहार करना चाहिए, सप्ताह मध्य वरिष्ठों का सानिध्य प्राप्त होगा, ऐसे में उनके साथ अधिक समय व्यतीत करते हुए गंभीर विषयों को सुलझाना चाहिए. जीवन का भरपूर आनंद उठाने का अवसर प्राप्त होगा. रचनात्मकता का सर्वश्रेष्ठ उपयोग भी कर सकेंगे. जनसंपर्कों को बढ़ाने के लिए व्यय करना पड़ सकता है. ज्ञान को अपडेट करने के लिए सप्ताह के अंतिम दो दिन बेहद महत्वपूर्ण हैं. ऑनलाइन आवेदन भरना उपयुक्त रहेगा.  


करियर - इस सप्ताह कर्मक्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन से अपनी स्थिति को मजबूत करने में सफल रहेंगे, जिससे उच्चाधिकारी आपकी प्रशंसा के साथ प्रमोशन लेटर भी दें सकते हैं.  सप्ताह के अंत में  सहकर्मियों के साथ तालमेल अच्छा रखना होगा, छोटी-छोटी बातों पर विवाद न हो इस पर भी पैनी निगाह बनाए रखनी चाहिए. सेल्सं और मार्केटिंग से संबंधित नौकरी करने वालों के लिए सप्ताह अच्छा रहेगा, यदि आप नौकरी में बदलाव का विचार कर रहें तो इस समय नयी नौकरी के लिए आवेदन भर देना चाहिए. होटल संबंधित व्यवसाय करने वालों के लिए यह सप्ताह सामान्य रहेगा तो वहीं व्यापारिक कार्यों में बेहतर सफलता की भी संभावना दिखाई दे रही है. पार्टनरशिप में चल रहा व्यापार मुश्किलों से भरा हो सकता है. 


स्वास्थ्य -  हेल्थ को लेकर सप्ताह की शुरुआत में आपको विशेष सजग रहना होगा, यदि पहले से बीमार चल रहें हैं तो इस दौरान लापरवाही न करते हुए, डॉक्टर के बताए रूल्स को फॉलो करना चाहिए. जिन लोगों को हड्डी से संबंधित रोग है उनको लिए सप्ताह परेशानियों से भरा हो सकता है. पेट के मरीज भी खानपान पर संयम बरतें. हाथों का ध्यान रखना होगा, गंभीर चोट लगने की आशंका है. 


परिवार व समाज - परिवार में पिता व बड़े भाई को अलर्ट रहने की सलाह देनी चाहिए, खासकर कानूनी कार्यवाही से बचकर रहना होगा. संतान यदि बाहर जाकर पढ़ाई करने का विचार बना रही है तो उसके निर्णयों में आपको सहयोग देना चाहिए, वहीं दूसरी ओर संतान यदि नवजात है (1 वर्ष के भीतर) तो उनके खानपान का ध्यान रखना होगा छोटी समस्या होने पर भी डॉक्टर से संपर्क करना न भूलें. जीवनसाथी की भावनाओं को गंभीरता से लें. किसी घनिष्ट मित्र के ऊपर अधिक धन खर्च हो सकता है. अतिथियों के आतिथ्य में कमी न लाएं. सप्ताह के मध्य में घरेलू उपकरणों की खरीदारी कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें:
Cancer Horoscope 2022 : कर्क राशि वालों धन प्रबंधन के जरिए करेंगे उन्नति, किन बातों का ध्यान रखना होगा, जानें कैसे रहेगा नया वर्ष


Chanakya Niti : इन कामों को करने से शत्रु होता है मजबूत, समय आने देता है परेशानी