Aries Weekly Horoscope 28 October to 3 November 2024: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर यह नया सप्ताह यानी 28 अक्टूबर से 3 नवंबर 2024 तक का समय कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे मेष राशि वालों के लिए यह नया सप्ताह कैसा रहेगा.


बात करें मेष (Mesh Rashi) की तो, यह राशिचक्र की पहली राशि है, जिसके स्वामी मंगल हैं. ज्योतिष के अनुसार 28 अक्टूबर-3 नवंबर 2024 तक का समय मेष राशि वालों के लिए अच्छा रहेगा.


दीपोत्सव के दौरान पड़ने वाला यह सप्ताह शुभ रहेगा. बोनस मिल सकता है और ऊंचे पद पर आसीन होने के भी योग बन रहे हैं. पारिवारिक और प्रेम जीवन भी सामान्य रूप से सकारात्मक बने रहेंगे. जानते हैं मेष राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).


मेष राशि साप्ताहिक राशिफल (Mesh Saptahik Rashifal 2024)



  • सप्ताह की शुरुआत में फेस्टिवल सीजन (Festival Season) आपके लिए शुभता लिए हुए है. इस समय आप जिस दिशा में भी प्रयास करेंगे आपको उसमें सकारात्मक परिणाम (Positive Result) मिलेगा. लंबे समय से अटके हुए काम तेजी से पूरे होते हुए नजर आएंगे और आपको सभी का सहयोग और समर्थन मिलेगा.

  • नौकरी पेशा (Employed Preson) वालों को इस बार दिवाली (Diwali) पर बोनस (Bonus) मिल सकता है. वहीं बेरोजगार लोगों की कोई इच्छा पूरी होगी. इस समय उन्हें नई नौकरी भी मिल सकती है. कर्मचारियों को पुरस्कार स्वरूप बड़े पद की प्राप्ति हो सकती है. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.

  • सप्ताह के मध्य में किसी बहुप्रतीक्षित मनोकामना के पूरी होने से मन प्रसन्न रहेगा. बिजनेस (Business) में लाभ होगा और बढ़ोत्तरी होगी. प्रॉपर्टी की खरीद और बिक्री से लाभ मिलने की संभावना है. परिवार (Family) के साथ किसी धार्मिक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा.

  • धार्मिक यात्रा पर जाने की प्लानिंग बनेगी. किसी प्रिय व्यक्ति से लंबे समय बाद मेल-मुलाकात के योग बनेंगे. परिवार से जुड़ा कोई बड़ा फैसला लेते समय सभी सदस्यों का समर्थन (Support) प्राप्त होगा.

  • प्रेम जीवन (Love Life) में अनुकूलता बनी रहेगी. आपस में जानने और समझने के कई मौके प्राप्त होंगे. परिवार के साथ हंसी-खुशी पल बिताने के अवसर मिलेंगे. वहीं वैवाहिक जीवन (Married Life) सुखमय बनी रहेगी. ससुराल पक्ष के लोग पूरी तरह से मेहरबान नजर आएंगे. सेहत की दृष्टि से सामान्य रहने वाला है.


ये भी पढ़ें: Diwali 2024: दिवाली से पहले क्यों की जाती है घर की डीप क्लीनिंग, भगवान राम और लक्ष्मी जी से जुड़ा है कनेक्शन