Aries Weekly Horoscope : मेष राशि वालों के लिए खुद को अपडेट करना मिलेगा मौका, बनाने होंगे नए नियम
Aries Weekly Horoscope : मेष राशि वालों के लिए ये सप्ताह (20 से 26 दिसंबर) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं मेष राशि का साप्ताहिक राशिफल.
Aries Weekly Horoscope : मेष राशि वाले इस सप्ताह कार्य पर फोकस करेंगे तो सप्ताह के मध्य तक स्थितियां पक्ष में होगी. मन में किसी तरह की उदासी रहने वाली है, लेकिन मानसिकता में सकारात्मक बदलाव भी आएगा. खुद को सकारात्मक और ऊर्जावान बनाकर रखने की सलाह है, तो वहीं दूसरी ओर अधिक से अधिक कार्य करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करना होगा, कार्यों को लेकर ग्रहों का सपोर्ट भी आपको बखूबी मिलेगा. नियम बनाने और खुद का विकास करने के लिए सप्ताह उपयुक्त है. ग्रहों की स्थिति को समझते हुए अपने बिगड़े हुए नियम को बनाने चाहिए और यदि कोई कोर्स आदि की प्लानिंग करने वालों के लिए भी समय उपयुक्त रहने वाला है. अपने मनोबल के आधार पर आगे बढ़ने पर जोर दें.
आर्थिक एवं करियर- ऑफिशियल वर्क लोड बढ़ेगा जिसके लिए तैयार रहना चाहिए, सप्ताह मध्य तक बॉस कोई नयी जिम्मेदारी आपको सौंप सकते हैं. व्यापार में आपकी उन्नति को देखकर ईर्ष्या करने वालों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो सकती है. जो महिलाएं बिजनेस प्रारंभ करना चाहती हैं, उनकी प्लानिंग सफल होगी. ऑफिशियल कार्य के चलते उच्चाधिकारियों का दबाव अधिक होगा, वहीं दूसरी ओर सभी काम-काज को मैनेज करके चलना है अन्यथा कार्य भी नहीं बनेंगे और गलतियां भी अधिक होगी. जो लोग पेशे से डॉक्टर या फिर मेडिकल लाइन से जुड़े हैं उनकी अच्छी आमदनी होगी.
स्वास्थ्य- इस सप्ताह पेट संबंधित दिक्कतें सामने आ सकती है, यदि बैली फैट बढ़ रहा होतो उसे योग, टाइट, जिम और मॉर्निंग वॉक कर ठीक करें. अनिद्रा के चलते थकावट और कमजोरी जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है. सिर दर्द आंखों में समस्या चल रही है तो उनमें कुछ राहत मिलेगी. हेल्थ में जिन लोगों को अक्सर एलर्जी की समस्या रहती है उनको दवाइयों का सेवन सोच-समझ कर करना चाहिए. पुराने या सामान्य रोगों के कारण स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. अनावश्यक रूप से क्रोध रक्तचाप बढ़ा सकता है. अगर आपको हाई ब्लड प्रेशर की समस्या पहले से है तो बहुत सजग रहने की आवश्यकता है. जीवनसाथी अपने स्वास्थ्य संबंधित भी कोई समस्या बताएं तो उसको लेकर चिड़चिड़ाना नहीं है, बल्कि उनके सेहत का ख्याल रखें फिर भी आराम न मिले तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें.
परिवार एवं समाज- जीवनसाथी का सम्मान करें, उनके साथ समय व्यतीत करें. घर के पुराने विवादों को सुलझाना होगा. पारिवारिक वाद-विवाद के कारण कठिनाइयों एवं समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, वहीं सामाजिक रूप से गलतियों के कारण आपके मान-सम्मान को ठेस तक पहुंच सकती है. प्रति दिन पितरों को प्रणाम करें व पूर्वजों के चित्र के आगे धूपबत्ती जलाना चाहिए. पूर्वजों का सभी के प्रति आपका अच्छा तालमेल बना रहेगा. दादा-दादी के साथ अधिक समय व्यतीत करेंगे उनकी सेवा करने का एक भी पल जाया न करें.घर की छोटी कन्याओं को मीठा बना कर खिलाएं, वर्तमान समय में उनका आशीर्वाद कारगर साबित होगा.
मेष राशि वालों की प्रतिभा दिलाएगी प्रमोशन, दान पुण्य से दौड़ेगा भाग्य -