Aries Weekly Horoscope :  इस सप्ताह विशेष तौर पर गुरु जन व वरिष्ठ का मार्गदर्शन प्राप्त होगा, तो वहीं दूसरी ओर घर के बड़ों का सानिध्य भी मिलेगा. जिन कार्यों को बनने में अभी तक मुश्किलें आ रही थी वह पुनः बनेंगे. लोन लेने के लिए प्रयासरत लोगों को अप्लाई कर देना चाहिए, क्योंकि ग्रहों की स्थितियां लोन दिलाने वाली चल रही हैं. व्यक्तिगत रूप से बातचीत करने की कुशलता में सुधार हो सकता है और इसे लेकर आपके अंदर आत्मविश्वास में वृद्धि देखी जा सकती है. कानूनी मामलों में निर्णय आपके पक्ष में आएंगे. पुरानी योजनाओं को पूरा करने का प्रयास करेंगे. योजना बनाकर काम करने से शीघ्र सफलता मिलेगी. विरोधी आपके सामने कमजोर हो जाएंगे. महत्वपूर्ण कार्यों को लेकर विशेष रूप से शुभ रहेंगे.
 
आर्थिक एवं करियर- मेष राशि वालों के लिए सप्ताह अनुकूल रहने की संभावना है. ऑफिस के कार्य पहले के चार दिनों में ही अधिक खत्म कर लें क्योंकि बाद में भागा दौड़ी करनी पड़ेगी. बैंकिंग क्षेत्र और फाइनेंस सेवाओं जैसे कि चार्टर्ड अकाउंटेंसी, कंपनी सचिव व वित्तीय सेवाओं से जुड़े हुए हैं, उनके लिए भी यह समय अनुकूल साबित हो सकता है. कारोबार को लेकर टीम मैनेजमेंट पर अधिक काम करना होगा. व्यापार में निवेश करने के लिए समय उपयुक्त है. इस दौरान आप ग्राहकों को आकर्षित करने और उन्हें अपनी सेवाएं बेचने में सफल हो सकते हैं.  लोहे के व्यापारियों को अच्छा मुनाफा प्राप्त होगा. 

स्वास्थ्य-  कब्ज से संबंधित समस्या रहेगी, उपाय में हल्का और सुपाच्य भोजन ही करें. सप्ताह मध्य में आपको विशेष सजग रहना होगा, यदि पहले से बीमार चल रहे हैं तो इस दौरान लापरवाही न करते हुए, डॉक्टर के बताए रूल्स को फॉलो करना चाहिए. जिन लोगों को हड्डी से संबंधित रोग है उनके लिए सप्ताह परेशानियों से भरा हो सकता है. पेट के मरीज भी खानपान पर संयम बरतें. हाथों का ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि गंभीर चोट लगने की आशंका है.
 
परिवार एवं समाज- जीवनसाथी यदि कार्यक्षेत्र में आगे बढ़ाना चाहती हैं, तो उन्हें सपोर्ट करना चाहिए. पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. इस समय मित्रों के साथ छोटे-छोटे झगड़े हो सकते हैं, इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि अपने साथी के साथ बातचीत करके सभी ग़लतफ़हमियों को दूर करने का प्रयास करें अन्यथा आप दोनों के बीच भावनात्मक रूप से दूरियां आने की आशंका है. भाई-बहनों के साथ रिश्ते मजबूत होंगे और वह आपके लक्ष्यों को हासिल करने के लिए आपकी मदद भी करेंगे. 


जानें छिपकली का किस अंग पर गिरना कराता है धन लाभ


आखिर क्यों किया था शिव नें कामदेव को भस्म? जानें इसका क्या है राज? जानिए क्यों मनाते हैं रंगों का त्यौहार होली