Aries Horoscope 2025 Health: मेष राशि वालों की सेहत नए साल में कैसी रहेगी? सेहत की चिंता सभी को रहती है. क्योंकि अच्छी सेहत व्यक्ति की सबसे बड़ी पूंजी है. स्वास्थ्य अच्छा हो तो आप धन-जीवन हर चीज का आनंद ले सकते हैं. इसलिए सेहत धन या फिर भौतिक स्वामित्व से कहीं अधिक अमूल्य संपत्ति है.


नए साल में आप फिट रहेंगे या आपको सेहत के प्रति ध्यान देने की जरूरत है. वार्षिक राशिफल 2025 में जानेंगे मेष राशि वालों के सेहत के बारे में. आइये जानते हैं पूरा साल आपकी सेहत के लिए कैसा रहेगा और कब-कब आपको सावधानी बरतने की जरूरत है.


मेष राशि स्वास्थ्य राशिफल 2025 (Mesh Rashi 2025 Health)



  • साल की शुरुआत से लेकर 04 फरवरी तक द्वितीय भाव में गुरू वक्री अवस्था में रहेंगे जिससे 2025 का समय आपके हेल्थ के नजरिए से शुभ रहेगा. लेकिन आपको वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की जरूरत रहेगी.

  • 27 फरवरी से 06 मई तक षष्ठ भाव के देव बुध द्वादश भाव में राहु के साथ जड़त्व दोष बनाएंगे जिससे स्वास्थ्य के प्रति जरा भी लापरवाही आपको भारी पड़ सकती है या सेहत के लिए परेशानी का कारण बन सकती है. क्योंकि यह लंबे समय तक चलने वाली बीमारियों की स्थिति बनाने वाला साल भी हो सकता है, जिसमें दिमागी विक्षिप्तता से संबंधित रोगों के आपकी ओर बढ़ने के संकेत भी हैं.

  • 29 मार्चसे17 मई तक द्वादश भाव में शनि-राहु का श्रापित दोष रहेगा जिसकी सातवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से साल के सेकंड हाफ में हेल्थ पर कोई खास खतरा नहीं लग रहा है. हेल्थ से जुड़ी छोटी-मोटी समस्याओं को छोड़कर बाकी सेहत ठीक ठाक बनी रहेगी.


मेष राशि के लिए उपायः 21 मंगलवार चमेली के तेल में सिंदूर मिलाकर हनुमान प्रतिमा पर चोला चढ़ाएं. उन्हें गुलाब के पुष्प की माला पहनाएं और केवड़े का इत्र हनुमानजी की मूर्ति के दोनों कंधों पर थोड़ा-थोड़ा छिटकें. लाल वस्तुओं एवं लाल मसूर की दाल का दान करें.


ये भी पढ़ें:  Aries Yearly Love Horoscope 2025: साल 2025 में प्रेमी के दिल की गहराई में बस सकते हैं मेष राशि वाले, पढ़ें वार्षिक लव राशिफल










Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.