Aries Yearly Horoscope 2024: संपत्ति अर्जित करने के लिए ये साल बहुत सहायक होने वाला है. पढ़ाई - लिखाई से जुड़े कामों में मन लगेगा और ऐसा करना सही भी रहेगा वरना शैडो प्लैनेट्स के ट्रांज़िट को देखते हुए आपको भूलने का, यादाश्त का मसला हो सकता है और आप रोज़मर्रा में आलस करेंगे. जिनका कोई प्रेम सम्बन्ध नहीं है उन्हें इस साल पार्टनर मिल सकता है और कई लोगों को परिवार का साथ मिलेगा.  


दौलत रुपया पैसा के लिहाज़ से ये साल बीते कई सालो से अच्छा है यह साल. किसी न किसी रूप में आपको धन लाभ होता हुआ दिख रहा है. खासतौर पर साल की शुरुवात में और साल के दूसरे भाग में अंत स्थिति इस साल सुखद रहेगी. भाग्य का साथ आपके साथ बना हुआ है. इस साल आपको कार्य क्षेत्र से जुड़े हुए कई नए अवसर मिलेंगे.  अगर आप स्टूडेंट है तब भी मेहनत  के साथ कोशिश करने पर यह साल अच्छा जाएगा. कामयाबी मेहनत, संयोग  और भाग्य का मिला जुला रूप होती है.  सही समय पर सही कार्य करने से ही सफलता हासिल होती है. व्हील ऑफ़ फार्च्यून का कार्ड बताता है की यह वही साल है जब मेहनत करने पर  कामयाबी मिल ही जाएगी.  लेकिन अपनी उम्मीदों को प्रैक्टिकल रखें यानि यथार्थवादी रखें.  बूँद-बूँद से ही सागर बनता है. 


आपकी इमोशनल स्ट्रेंथ को अलग-अलग तरीके से प्रभावित करने की कोशिश होगी या आप प्रभावित होंगे लेकिन अंतत आप खुश रहेंगे और मज़बूत रहेंगे इस साल. सेहत में पेट से जुड़ी समस्याएं परेशान कर सकती है और आँखों का ख्याल रखें.  घर परिवार से आपको पूरा सहयोग मिलेगा बशर्ते आप अपना ख्याल पहले रखें और दूसरों को आपकी मदद करने का मौका दें. सेहत को लेकर निश्चिंत रहे और यकीन रखें की ये साल हीलिंग का साल है , सेहत में बेहतरी होगी  और आपको इसका अटूट विश्वास रखना है. 


खेल कूद में, बच्चों के साथ, और क्रिएटिव कामों में  समय बिताएंगे, खुशियों से भरा साल रहेगा अगर छोटी - छोटी  बातों को साइड में रख दें. इस साल आप क्रिएटिव मानसिकता की और आकर्षित होंगे और कुछ रचनात्मक रूप से बेहतर करेंगे. एक्टर्स और आर्टिस्ट्स के लिए बहुत अच्छा साल है.  आप कामयाबी हासिल करेंगे , और पॉजिटिव रिकग्निशन मिलेगा. 


Holi 2024 Date: होली 2024 में कब ? नोट करें होलिका दहन का मुहूर्त, महत्व


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.