Aries Yearly Horoscope 2025: मेष वार्षिक राशिफल, शनि की नीच दृष्टि 2025 में बढ़ाएगी परेशानी
Mesh Yearly Horoscope 2025: मेष राशि वालों के करियर, कारोबार, सेहत, यात्रा, शिक्षा, प्रेम व पारिवारिक जीवन को लेकर नववर्ष 2025 कैसा रहने वाला है. आइये जानते हैं Mesh Rashi ka Varshik Rashfal in Hindi.
Aries Yearly Horoscope 2025: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर नया साल 2025 मेष राशि वालों के लिए कुछ संघर्षकारी परिस्थितियों वाला रहेगा. मार्च 2025 तक शनि के कुंभ राशि में रहने का कारण मेष राशि पर नीच दृष्टि होने से किसी दुष्ट व्यक्ति द्वारा हानि पहुंचाने के योग बनेंगे तथा मार्च 2025 से शनि की साढ़ेसाती भी शुरू हो जाएगी.
पूरा वर्ष मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ता रहेगा. पैर में अथवा टांग में चोट लगने के योग हैं. मई 2025 तक राहु का मीन राशि में गोचर रहेगा जिसके कारण पेट के रोग और व्यर्थ में धन खर्च होने की परिस्थितियों बनी रहेगी. पूरा वर्ष धन के मामले में संघर्ष करना पड़ सकता है.
जनवरी-फरवरी:- जनवरी तथा फरवरी के महीने में मंगल के वक्री होने के कारण भागदौड़ की परिस्थितियां अधिक बनेगी तथा कोर्ट केस मुकदमों में भी उलझना पड़ सकता है. गुप्त शत्रुओं द्वारा परेशानियां उत्पन्न की जाएगी तथा धन के आकस्मिक हानि के योग भी बनेंगे.
मार्च-अप्रैल:- मार्च के महीने शनि के राशि परिवर्तन से कुछ समस्याओं से छुटकारा भी मिलेगा, लेकिन साढ़ेसाती शुरू होने के कारण सरकारी क्षेत्र से जुड़े लोगों को नई समस्या उत्पन्न हो सकती है. व्यवसाय करने वाले लोगों को अप्रैल के महीने में भी व्यर्थ की दौड़ भाग करना पड़ सकती है और भूमि जायदाद संबंधित झगड़ा विवाद उत्पन्न हो सकते हैं.
मई-जून:- मई तथा जून के महीने में मंगल शनि के बीच षडाष्टक योग बनने के कारण कानूनी कार्यवाही में उलझना की संभावनाएं बनी रहेगी. रक्त संबंधित विकार भी उत्पन्न हो सकते हैं. धन प्राप्ति के लिए बहुत अधिक संघर्ष करना पड़ेगा. मेहनत से कमाया गया धन अनावश्यक दाव पेंचों में फंस सकता है.
जुलाई-अगस्त:- जुलाई के महीने में समस्याओं से निदान मिलने की संभावनाएं काफी अच्छी रहेगी. पुराने विवाद सुलझ सकते हैं तथा जो कार्य लंबे समय से फंसे हुए थे, वे शुरू हो जाएंगे. लेकिन अगस्त के महीने में क्रोध की अधिकता बनी रहेगी इसलिए व्यर्थ के विवादों से बचें तथा संयम पूर्ण व्यवहार से परिस्थितियों को सुलझाएं.
सितंबर-अक्टूबर:- सितंबर तथा अक्टूबर के महीने में धन प्राप्ति के अच्छे योग बनेंगे तथा विलंबित कार्य पूरे होंगे. लेकिन इस समय भूमि संबंधित क्रय विक्रय करने से बचें तथा वाहन के लेनदेन में भी सावधानी रखें. क्योंकि हर समय भूमि तथा वाहन संबंधित मामलों के लिए उचित प्रतीत नहीं होता है.
नवंबर-दिसंबर:- नवंबर तथा दिसंबर के महीने में नवंबर का महीना अत्यधिक संघर्ष वाला रहेगा. इस समय कोई ना कोई गुप्त चिंता परेशान करती रहेगी अथवा कोई पुरानी गलती उभर कर सामने आ सकती है जिसके कारण बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है. शिक्षा के क्षेत्र के लिए यह समय अच्छा रहेगा. दिसंबर के महीने में धार्मिक कार्यों में रुझान अधिक बढ़ेगा तथा आत्मविश्वास बना रहेगा.
उपाय - मेष राशि वालों के लिए साढ़ेसाती का प्रभाव शुरू हो जाएगा. इसलिए रोज दशरथ कृत शनि स्तोत्र का पाठ अवश्य करें तथा प्रत्येक शनिवार को सुंदरकांड का पाठ अवश्य करें.
ये भी पढ़ें: Dadi-Nani Ki Baatein: एक गोत्र में नहीं करनी चाहिए शादी, क्यों कहती है दादी-नानी
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.