Aries Yearly Love Horoscope 2025: साल 2025 में प्रेमी के दिल की गहराई में बस सकते हैं मेष राशि वाले, पढ़ें वार्षिक लव राशिफल
Aries Love Horoscope 2025: नए साल 2025 में मेष वालों का प्रेम और पारिवारिक जीवन कैसा रहने वाला है. आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य से (Mesh Varshik Relationship Rashifal).
Aries Love Relationship Horoscope 2025: मेष राशि वालों का व्यक्तित्व साहसी, उत्साही और महत्वकांक्षा वाला होता है. ये प्रेम के प्रति समर्पण का भाव रखते हैं और रिश्ते में ईमानदार होते हैं. नए साल के आगमन के लिए सभी उत्साहित हैं. नया साल अपने साथ नई उमंगे और खुशियां लेकर आता है. इसलिए सभी को साल 2025 का भी बेसब्री से इंतजार है.
खासकर प्रेमी जीवन जी रहे लोगों को आने वाले साल का बेसब्री से इंतजार रहता है, क्योंकि उनकी ख्वाहिश होती है कि नए साल में उनका रिश्ता पहले से अधिक मजबूत हो और लव लाइफ रिलेशनशिप में तब्दील हो जाए. आइए ज्योतिषाचार्य (Astrologer) से जानते हैं कि नए साल 2025 में मेष राशि वालों की लव लाइफ कैसी रहेगी. पढ़ें मेष राशि वालों का वार्षिक लव रिलेशन राशिफल 2025 (Aries Love Horoscope 2025) –
लव लाइफ एंड रिलेशनशिप (Mesh Love and Relationship Rashifal 2025)
- 27 जनवरी से 31 मई तक सप्तम भाव के देव शुक्र द्वादश भाव में उच्च होकर विराजित रहेंगे, जिससे नए साल 2025 में अच्छी संभावनाएं हैं कि आपके रिश्ते का वर्चस्व बढ़े.
- 02 मार्च से 13 अप्रैल तक शुक्र द्वादश भाव में वक्री रहेंगे जिससे आपके द्वारा किसी पर हद से ज्यादा भरोसा करना घातक भी हो सकता है. दोस्ती में तमाम पुरानी समस्या धीरे-धीरे खत्म होने लगेंगी.
- 14 मई से 18 अक्टूबर तक गुरू की पाचवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से प्रेम संबंधों के लिए साल का पूर्वार्द्ध सामान्य रह सकता है. आपको कोई पसंद कर सकता है और आप भी उनमें रूचि ले सकते हैं, ऐसी संभावना है. आपकी परिपक्वता और सकारात्मक सोच आपको प्यार में जीत हासिल करवाएंगे. प्यार और वफा से आप अपने लव पार्टनर के दिल की गहराई में बस सकते हैं.
- 02 से 26 नवम्बर तक शुक्र सप्तम भाव में स्वगृही होकर मालव्य योग बनाएंगे जिससे इस साल आपके लिए परिवार ही वाकई सब कुछ रहेगा. लव लाइफ में इस साल आप जिंदगी में एक नई सी ताजगी महसूस करेंगे. प्यार और रिश्ते के लिहाज से ये साल खुशनुमा साबित होगा.
ये भी पढ़ें: Baba Vanga Predictions 2025: किस घातक बीमारी की दवा खोजने में मिल सकती है वैज्ञानिकों को सफलता?
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.